Sunday, May 21, 2017

जय हिंद, वन्दे मातरम ,भारत माता की जय ।

हर एक ख़ून का क़तरा ज़मीन की मोहब्बत और एबादत की कहानी बयान करता है अपने बच्चों को सीने से लगाए रखना रोशनी होगी फिर तिरंगा सजाये रखना, मेरी माँ को कहना आएगा तेरा बेटा लौट कर भले ही तिरंगे में लिपटा हो , बस याद रखना , माँ के आँचल को लिपटने के लिए बचाये रखना ।
जय हिंद, वन्दे मातरम ,भारत माता की जय ।

Saturday, May 20, 2017

51 Suvichar In Hindi सुविचार ऐसे जो दिल को छू जाए

1. क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं।
2. ज़माना भी अजीब हैं, नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं।
3. कैसी विडंबना हैं ! कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं, और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं।
4. इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैं. जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म।
5. सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा. आपसे हर मसले पर बात करेगा. लेकिन धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा।
6. हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं.. वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा।
7. खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो।
8. अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नही।
9. इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही, अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं।
10. जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं।
11. हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो।
12. दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने, कि लोग क्या कहेंगे.. (Source : www.gazabhindi.com)
13. जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं।
14. जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए।
15. हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं.. भाग लो..(run away) भाग लो..(participate) पसंद आपको ही करना हैं।
16. इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे।
17. अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ, उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं।
18. यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए।
19. इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं.. और कितना वक़्त लगेगा।
20. दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना।
21. कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो।
22. यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं।
23. मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए Q कि सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें।
24. यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, Q कि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं।
25. “जिन्दगी”एक आइसक्रीम की तरह हैं टेस्ट करोगे तो भी पिघलती हैं और वेस्ट करोगे तो भी पिघलती हैं। इसलिये जिन्दगी को वेस्ट नही टेस्ट करो।
26. गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, Q कि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं।
27. दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना किसी स्वार्थ के प्यार करते हैं।
28. कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर।
29. जीना हैं, तो उस दीपक की तरह जियो जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता हैं जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में।
30. जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा।
31. हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती। (Source: www.gazabhindi.com)
32. दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं, 100 कि.ग्रा. अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं वो उठा नही सकता।
33. जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना। (ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)।
34. अगर कोई आपको नीचा दिखाना चाहता हैं तो इसका मतलब हैं आप उससे ऊपर हैं।
35. जिनमें आत्मविश्वास की कमी होती हैं वही दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।
36. मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते।
37. अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो ये मत सोचिए वो बेवकूफ कितना हैं बल्कि ये सोचिए उसे आप पर विश्वास कितना हैं।
38. बहुत दूर तक जाना पड़ता हैं सिर्फ यह जानने के लिए कि नजदीक कौन हैं।
39. अपनी उम्र और पैसे पर कभी घमंड़ मत करना Q कि जो चीजें गिनी जा सके वो यक़िनन खत्म हो जाती हैं।
40. मैनें धन से कहा.. तुम एक कागज़ के टुकड़े हो.. धन मुस्कराया और बोला मैं बेश्क एक कागज़ का टुकड़ा हूँ लेकिन मैनें आज तक कूड़ेदान का मुँह नही देखा।
41. इंसान कहता हैं.. अगर पैसा हो तो मैं कुछ कर के दिखाऊँ, लेकिन पैसा कहता हैं तू कुछ कर के दिखा तभी तो मैं आऊँ। (Source: www.gazabhindi.com)
42. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना Q कि बंद पड़ी घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती हैं।
43. बचपन में सबसे ज़्यादा पूछा गया सवाल – बड़े होकर क्या बनना हैं ? जवाब अब मिला.. फिर से बच्चा बनना हैं।
44. कंडक्टर सी हो गई हैं जिंदगी.. सफर भी रोज़ का हैं और जाना भी कही नही।
45. जिंदगी मज़दूर हुई जा रही हैं और लोग “साहब” कहकर तानें मार रहे हैं।
46. एक रूपया एक लाख नही होता.. फिर भी एक रूपया अगर एक लाख से निकल जाए तो वो लाख भी नही रहता.
47. जो लोग दिल के अच्छे होते हैं, दिमाग वाले उनका जमकर फायदा उठाते हैं।
48. जली रोटियाँ देखकर बहुत शोर मचाया तुमनें.. अगर माँ की जली उंगलियों को देख लेते, तो भूख उड़ गई होती।
49. इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये के लिए इंसान गिर चुका हैं।
50. नमक की तरह हो गई हैं जिंदगी.. लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं!!

Tuesday, May 16, 2017

Amazing Facts Information about Dinosaur in Hindi – डायनासोर के बारे में रोचक तथ्य

डायनासोर का नाम लेते ही दिमाग में बड़े-बड़े जानवरों के चित्र अपने आप बनने लगते है. बने भी क्यों नही क्योंकि हाॅलीवुड फिल्मों में यही देखकर बड़े हुए है. आज हम आपको इसी बड़े जानवर के बारे में वो जानकारी देंगे जो सिर्फ छोटे बच्चे ही नही बल्कि बड़े आदमी भी जानना चाहते है. लेकिन कोई बताता नही है.
1. आज से 23 करोड़ साल पहले डायनासोर का जन्म हुआ और आज से 6.5 करोड़ साल पहले आखिरी डायनासोर की मौत हुई.
2. डायनासोरों की पढ़ाई करने वाले आदमी को ‘ Paleontologist ’ कहते है.
3. डायनासोर धरती पर 16 करोड़ साल तक रहे. इंसानो का जीवन इसका केवल 0.1% है. डाय़नासोर जिस काल में धरती पर जीवित थे उसे ‘ Mesozoic era’ कहा जाता है. ये इस युग के तीनों भागों में जीवित रहे: Triassic, Jurassic, and Cretaceous.
4. ऐसा माना जाता है कि उस समय डायनासोरों की लगभग 2468 प्रजातियाँ थी. इनमें से कुछ उड़ती भी थी.
5. ‘ Dinosaur’ शब्द ग्रीक भाषा के शब्द ‘ terrible lizard ’ से आया है जिसका अर्थ होता है – भयानक छिपकली . ‘डायनासोर’ शब्द 1842 में एक ब्रिटिश जीवाश्म विज्ञानी रिचर्ड ओवेन ने दिया था.
6. डाय़नासोर दहाड़ नही सकते थे, ये सिर्फ मुंह बंद करके घुरघुरा सकते थे.
7. गुजरात की नर्मदा नदी के किनारे भी डायनासोर के अवशेष मिले है ये करीब 7 करोड़ साल पुराने है.
8. इस बात का पक्का सबूत तो नही है लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि डायनासोर लगभग 200 साल तक जीते थे.
9. DNA केवल 20 लाख साल तक जीवित रह सकता है. इसलिए डायनासोर के जीवाशम का डीएनए टेस्ट नही किया जा सकता.
10. जो डाय़नासोर पानी के नजदीक थे उसके सबसे अच्छे अवशेष मिले है.
11. मांस खाने वाले डायनासोर को ‘ थेरोपोड ’ कहा जाता है. मतलब, ‘राक्षसी पंजो वाले’. इनके खुर और नाखून तेज होते थे. बल्कि शाकाहरी डायनासोर के पंजे और नाखून तेज नही थे.
12. वैज्ञानिकों का मानना है कि कुछ डायनासोर ठंडे खून के थे तो कुछ गर्म खून के. शाकाहारी डायनासोर ठंडे खून के थे, कुछ बड़े आकार वाले शाकाहारी रोज एक टन खाना खाते थे मतलब, एक बड़ी बस के गठ्ठर (bundle) के बराबर. बल्कि मांसाहारी डायनासोर गर्म खून के थे और ये अपने साइज के शाकाहारियों से 10 गुना ज्यादा भोजन खा जाते थे.
13. डायनासोरों की हड्डियाँ खोखली होती थी, खासकर मांसाहारी डायनासोरों की. ताकि इनका वजन हल्का बना रहे और ये दो पैरो पर चलते थे ताकि ये तेजी से भाग सके और दोनों हाथो से शिकार कर सके. शाकाहारी डाय़नासोर अपने भारी शरीर को चलाने के लिए चार पैरों पर चलते थे. ये सिर्फ कुछ समय के लिए ही दो पैरों पर संतुलन बना पाते थे.
14. सबसे बड़े डायनासोर के अंडे बाॅस्केट बाॅल जितने बड़े होते थे. जितना बड़ा अंडा, उतना ही मोटा उसका कवच ताकि बच्चे बाहर ना आ सके. अब तक मिले सबसे छोटे डायनासोरी अंडे की लंबाई 3 cm और वजन 75 gram है. ये अंडा किस प्रजाति का था किसी को नही पता. सबसे बड़ा डायनासोरी अंडा 19 इंच की लंबाई का मिला है. ऐसा माना जाता है कि यह
एशिया के मांसाहारी डायनासोर का है. डायनासोर की सभी प्रजातिया अंडे देती थी. अभी तक 40 प्रजातियों के अंडे मिल चुके है.
15. 45 फीट लंबे और 6350 किलो वजनी, T. Rex (Tyrannosaurus rex) सबसे बड़े मांसाहारी डायनासोर थे. इनके पिछले पैर बहुत बड़े-बड़े होते थे लेकिन अगले हाथ बिल्कुल छोटे-छोटे. मतलब, आज के आदमियों जितने. इनके बड़े-बड़े दाँत होते थे जिनकी लंबाई जड़ समेत 10 इंच थी. मतलब, iPad जितनी. इनके 4 फीट लंबे जबड़े में 50 से 60 दाँत होते थे. ये काट सकते थे लेकिन शिकार को चबाते नही थे बल्कि सीधा निगल जाते थे.
16. सभी डाय़नासोर में self-defense सिस्टम मौजूद था. मतलब, अपनी सुरक्षा के लायक हथियार जन्म से उनके पास होते थे. जैसे मांसाहारी के दांत और नाखून लंबे होते थे. शाकाहारी के सींग और चौड़े पंजे होते थे. लेकिन आज तक कोई ये नही जान पाया की डायनासोर की पीठ पर प्लेट क्यों होती थी.
17. अधिकत्तर डायनासोर सिर्फ एक हड्डी या एक दाँत से खोजे गए है.
18. 2015 में, एक 4 साल के बच्चे ने 10 करोड़ साल पुराने डायनासोर का जीवाश्म खोजा.
19. यदि धरती के इतिहास को 24 घंटो का बना दिया जाए तो सुबह 4:00 बजे जीवन शुरू हुआ, रात 10:24 पर
पेड़-पौधे उगने शुरू हुए, 11:41 पर डायनासोर विलुप्त हो गए, और रात 11:58:43 पर इंसान का जन्म हुआ.
20. डायनासोर पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े निगल जाते थे. ये इनके पेट में रहकर भोजन पचाने में सहायता करते थे.
21. डाय़नासोर, अंटार्कटिका सहित हर महाद्वीप पर पाए गए है. लेकिन उस समय महाद्वीप एक-दूसरे के नजदीक हुआ करते थे.
22. कुछ डायनासोर की पूंछ 45 मीटर लंबी थी. ये लंबी पूँछ भागते समय बैलेंस बनाने में मदद करती थी.
23. मध्य चीन में ग्रामीण कई साल तक डायनासोरों की हड्डियों को दवा के रूप में प्रयोग करते रहे. वे इन्हें ड्रैगन की हड्डियाँ मानते थे. कुछ लोगो ने इनको इकट्ठा करके व्यापार बना लिया था. एक मि. झांग नाम के आदमी ने 8,000 किलो हड्डियाँ इकट्ठी कर ली थी.
24. सबसे तेज डायनासोर थे ‘ Ornithomimus’. ये 70km/h की रफ्तार से दौड़ सकते थे. ये हूबहू आज के शुतुरमुर्ग की तरह दिखते थे. ये खाते क्या थे आज भी रहस्य है.
25. अब तक खोजे गए सबसे बड़े डाय़नासोर के कंकाल की लंबाई 89 फीट है. इसका नाम रखा गया ‘ Diplodocus ’. ये अमेरिका के व्योमिंग शहर में मिला था. सबसे छोटे डायनासोर के कंकाल की लंबाई केवल 4 इंच है और इसका वजन एक चुहिया से भी कम रहा होगा. इसे हम शाॅपिंग बैग में भी डाल सकते थे.
26. बोलविया में एक चूना पत्थर की चट्टान पर डायनासोरों के पाँवो के 5,000 निशान पाये गए है, ये निशान करीब 6 करोड़ 80 लाख पुराने है.
27. ये मजेदार तथ्य है की फिल्म का नाम ‘Jurassic Park ’ होने के बावजूद इसमें ज्यादात्तर डाय़नासोर ‘ Cretaceous’ काल के थे.
28. जुरासिक पार्क फिल्म में डायनासोरो की जो आवाज निकाली गई है वह दरअसल सेक्स करते हुए कछुओं की आवाज है.
29. डायनासोर का एकदम से खत्म होने का कारण बना एक उल्का पिंड. 6.5 करोड़ मैक्सिको के युकैटन प्रायद्वीप से एक 6 मील व्यास वाला उल्का पिंड टकराया. इस टकराव से 112 मील चौड़ा गढ्ढा बन गया. इसकी वजह से बहुत तेज शाॅकवेव पैदा हुई जो पूरी धरती पर फैल गई. इससे जो जानवर कुत्ते से बड़े आकार के थे वो सब खत्म हो गए. हालांकि, शार्क, जेलिफ़िश, मछली, बिच्छू, पक्षी, कीड़े, सांप, कछुआ, छिपकली, और मगरमच्छ जैसे जानवरों की जान बच गई.
30. जब आप ऑफलाइन होते है तो गूगल क्रोम एक डायनासोर को क्यों दिखाता है ?
Ans. इसका मतलब है: “ इंटरनेट के बिना, अब आप डायनासोर के युग में रह रहे है”. यह एक गेम है जिसका नाम है ‘ Easter egg Chrome T-Rex game ’. इस गेम को 6 डेवलपर्स की छोटी-सी टीम ने बनाया है. Edward Jung और Sebastien Gabriel दो मुख्य डेवलपर्स है. गूगल के कैंपस में एक डायनासोर का कंकाल भी है जिसे ‘ Stan’ नाम दिया गया है.

Monday, May 15, 2017

Motivational Inspirational Quotes in Hindi – Hindi Quotes जो जिंदगी बदल दें

Quote 1 . जब लोग आपको Copy करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में Success हो रहे हों. (My Whatsapp Status ).
Quote 2 . कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.
Quote 3 . जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.
Quote 4 . यदि “Plan A” काम नही कर रहा, तो कोई बात नही 25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों.
Quote 5 . जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.
Quote 6 . भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.
Quote 7 . अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.
Quote 8 . कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.
Quote 9 . महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
Quote 10 . जिस चीज में आपका Interest हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो. – Ankit Banger
Quote 11 . अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.
Quote 12 . सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.
Quote 13 . जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.
Quote 14 . जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.
Quote 15 . यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.
Quote 16 . विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं.
Quote 17 . सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था.
Quote 18 . हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं.
Quote 19 . दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.
Quote 20 . अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं.
Quote 21 . पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं.
Quote 22 . जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के फैन मत बनो.
Quote 23 . जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही.
Quote 24 . आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं.
Quote 25 . कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं.
Quote 26 . इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता.
Quote 27 . जिस दिन आपके Sign #Autograph में बदल जाएंगे, उस दिन आप बड़े आदमी बन जाओगें.
Quote 28 . काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.
Quote 29 . तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें.
Quote 30 . अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.
Bonus: यदि अपनी परिचय खुद देना पड़े तो समझ लेना सफलता अभी दूर है.

Wednesday, May 10, 2017

Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi संदीप माहेश्वरी के Quotes आपकी ज़िदगी बदल सकते हैं

Sandeep Maheshwari Wiki : क्या आप संदीप माहेश्वरी को जानते हैं ? अगर नही जानते तो आज जान जाइए.. Q कि ये एक ऐसा शख्स हैं जो आपकी ज़िंदगी बदल सकता हैं। कहने को तो “ संदीप” एक आम-सा नाम हैं, और आप संदीप नाम के बहुत से लोगो को जानते होंगे.. लेकिन आज हम जिस संदीप के बारे में बताने जा रहे हैं वो स्पेशल हैं ..Q कि इस Sandeep ने न सिर्फ अपनी life चेंज की हैं बल्कि seminaar करके लाखों-करोड़ो लोगो को एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए inspire किया हैं. आइए जानते हैं ऐसे Quotes जो आपकी ज़िंदगी बदल सकते हैं..
1. अगर मेरे जैसा लड़का जो दब्बू था.. जो शर्माता था.. वो अगर स्टेज पर आकर बोल सकता हैं तो दुनिया का कोई भी आदमी कुछ भी कर सकता हैं।
2. ज़िन्दगी में कभी भी कुछ करना हैं तो सच बोल दो, घुमा-फिरा कर बात मत करो।
3. जो मन करे वही करो.. Q कि यह दिन दोबारा नही आने वाला।
4. आज मैं जो कुछ भी हूँ, अपनी failures की वज़ह से हूँ।
5. सफलता Experience से आती हैं और Experience.. Bad experience से।
6. जो लोग अपनी सोच नही नही बदल सकते वो जिंदगी में कुछ नही बदल सकते।
7. तुम अपने दिमाग को कंट्रोल कर लो, नहीं तो फिर यह तुम्हें कंट्रोल करेगा।
8. किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे।
9. पैसा उतना ही ज़रूरी हैं जितना कार में पेट्रोल, न कम, न ज्यादा।
10. जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं उसका कल अपने आप बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया हैं।
11. अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
12. अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं तो इजाजत लेना बंद किजिए।
13. गलतियां इस बात का सबूत हैं कि आप कम से कम प्रयास तो कर रहे हैं।
14. एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता हैं, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता हैं।
15. सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती हैं.. लेकिन असफलता हमेशा सबके सामने तमाचा मारेगी.. यही जीवन हैं।
16. चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या हैं ? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल. बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।
17. मैं सिर्फ good luck को मानता हूँ, bad luck नाम की इस दुनिया में कोई चीज नहीं, क्योंकि जो होता हैं अच्छे के लिए होता हैं। इसका मतलब हमारे साथ कुछ बुरा भी हो रहा हैं तो बुरा लग रहा हैं बुरा हैं नहीं, आज बुरा लग रहा हैं आगे आने वाले टाइम पर पता चलता हैं कि वो भी अच्छे के लिए हुआ हैं।
18. वो क्या सोचेगा…ये मत सोचो…वो भी यही सोच रहा हैं. एक समय लोग मुझसे कहते थे.. ये ले दस रुपये और मेरी photo खींच दे.. अगर मैं यही सोचता कि लोग क्या कहेंगे तो मैं आज यहाँ नहीं होता.. “दुनिया का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग”।
19. सीखो सबसे, परन्तु follow किसी को मत करो।
20. अगर आपके पास ज़रूरत से ज़्यादा हैं तो उसे उनसे बाँटिये जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हैं।
21. मैं इस वजह से successful नहीं हूँ कि कुछ लोगों को लगता हैं कि मैं successful हूँ.. मैं इस वजह से successful हूँ Q कि मुझे लगता हैं कि मैं successful हूँ..

Tuesday, May 9, 2017

Amazing Facts about Rajiv Gandhi in Hindi – राजीव गांधी से जुड़े 15 रोचक तथ्य

आज हम बात करेगे एक ऐसे शख़्स की जो सबसे कम उम्र का प्रधानमंत्री बना लेकिन उतनी ही जल्दी मर भी गया. जिसने आज की जरूरतों को बहुत पहले समझ लिया था. जी, हम बात कर रहे है राजीव गांधी की. Let’s begin…
1. राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ. इनका नाम राजीव इसलिए रखा गया क्योकिं नेहरू की पत्नी का नाम था कमला. और राजीव का मतलब होता है कमल. कमला की यादें ताजी बनी रहे इसलिए नेहरू ने इनका नाम राजीव रखा।
2. बचपन में राजीव गांधी ने खेल-खेल में महात्मा गांधी के पैरों में फूल चढ़ा दिए तो महात्मा गांधी ने कहा बेटा ऐसा किसी की मृत्यु होने पर करते है. संयोग देखिए, अगले ही दिन गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई।
3. राजीव गांधी हायर एजुकेशन के लिए लंदन गए. यहाँ उन्होनें एक के बाद एक दो काॅलेज में एडमिशन लिया. लेकिन दोनों जगह किसी न किसी कारण से पढ़ाई पूरी न कर सके।
4. लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए राजीव की मुलाकात एक लड़की से हुई जो इटली की रहने वाली थी और नाम था एडविग एन्टोनिया एल्बीना माइनो. यही वो लड़की है जो शादी के बाद सोनिया गांधी बनकर भारत आई. भारत आने के बाद सोनिया गांधी दिल्ली में अमिताभ बच्चन के घर रही थी।
5. सोनिया गांधी कैम्ब्रिज़ यूनिवर्सिटी में पढ़ती जरूर थी लेकिन पैसों के लिए एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम भी करती थी।
6. राजीव गांधी पेशे से पायलट थे उन्होनें एयर इंडिया में नौकरी भी की. लेकिन बाद में दबाव बनाने के बाद राजनीति में आए. ये दबाव माँ इंदिरा ने 1980 में संजय गांधी की मौत के बाद बनाया था।
7. माँ इंदिरा की मौत के बाद राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने लोकसभा की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. 1984 के चुनाव में कांग्रेस ने 533 में से 404 सीट हासिल की। इसी जीत के साथ राजीव गांधी भारत के 7th प्रधानमंत्री बन गए।
8. राजीव गाँधी को टेक्नोलाॅजी से बहुत प्यार था. इनके कार्यकाल के दौरान ही MTNL का गठन हुआ था।
9. 21 मई 1991, रात 10 बजकर 15 मिनट पर तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में लिट्टे के मानव बम ने राजीव गाँधी को मार दिया।
10. राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन दोनों खास़ दोस्त थे. राजीव की मृत्यु के दिन अमिताभ बच्चन और राहुल गाँधी अमेरिका में थे. दोनों एक ही प्लेन से भारत आए थे।
11. राजीव गाँधी की मौत की फुल तैयारी हुई थी जैसे परेड की रिहर्सल होती है ना, वैसे ही लिट्टे की धनु ने भी 12 मई 1991 को रैली को संबोधित करने आए पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल के नेता वी.पी. सिँह के पैर छुए थे. ठीक उसी तरह जैसे 9 दिन बाद राजीव गाँधी के छुए थे. ये सब रिहर्सल के तौर पर किया गया था. फर्क बस इतना था कि कुर्ते के नीचे बम नही था।
12. Q. लिट्टे की राजीव गाँधी से क्या दुश्मनी थी ?
Ans. श्रीलंका में गृहयुद्ध चल रहा था तो राजीव गाँधी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति जे आर जयवर्धने के साथ एक समझौता किया था यानि एक जुबान दी थी. अपने कहे अनुसार, राजीव गांधी ने युद्ध रोकने के लिए भारतीय सेना को श्रीलंका में तैनात कर दिया. लेकिन इस समझौते के बीच में एक अड़चन बनी हुई थी जिसका नाम था लिट्टे. लिट्टे नही चाहता था कि भारत की शांति सेना को श्रीलंका भेजा जाए. शांति सेना भेजे जाने से पहले लिट्टे प्रमुख वी प्रभाकरन दिल्ली में राजीव गांधी से मिलने आया था. राजीव उसके साथ सख्ती से पेश आए. प्रभाकरन ने तमिल हितों की खातिर राजीव की बात मानने से इंकार कर दिया तो राजीव ने प्रभाकरन को 5 स्टार होटल अशोका में बात मानने तक नज़रबंद करा दिया. प्रभाकरन ने भी मन मारकर झूठ-मूठ की हाँ भर दी. जब प्रभाकरन सारी बातें मान गया तो उसे श्रीलंका जाने की इजाजत दी गई. इस घटना के बाद प्रभाकरन राजीव का जानी दुशमन बन गया और अब तो बस राजीव को मारने के मौके का इंतजार करने लगा।
13. जब वी प्रभाकरन राजीव से मिलने दिल्ली आए थे तो चलते समय राजीव गांधी ने उन्हें एक पर्सनल गिफ्ट दिया था, अपनी बुलेट प्रूफ जैकेट।
14. Q. राजीव गांधी ने लिट्टे को सपोर्ट क्यों नही किया ?
Ans. ट्रेनिंग लेने के लिए 5 संगठन भारत आए थे PLOTE, TELO, EPRLF, EROS, LTTE. ये सभी संगठन वो काम करते थे जो भारत कहता था लेकिन कुछ दिनों बाद LTTE ने भारत की बातें मानने से मना कर दिया. लिट्टे अपने सैनिकों के साथ वापिस श्रीलंका चला गया. अब लिट्टे से लड़ने के लिए भारत ने IPKF जवान श्रीलंका भेजे लेकिन कुछ सफलता नही मिली और लिट्टे के कारण भारत ने अपने 1200 IPKF जवान खो दिए. यही दो प्रमुख वजह थी।
15. पाठको, राजीव गाँधी की मौत की पूरी कहानी सुनो..
Ans. चुनाव का प्रचार जोर-शोर से हो रहा था. 21 मई 1991 को राजीव गांधी एक रैली को संबोधित करने के लिए चेन्नई से 30 किलोमीटर दूर श्रीपेरंबुदूर में पहुंचे. हाथों में माला लिए हजारों लोग खड़े थे. इन्हीं में एक लिट्टे की सुसाइड हमलों के लिए बनी काली बाघिन विंग की मेंबर धनु भी थी. सलवार सूट पहने नजर के चश्में लगाएँ, ये लड़की अपने देश की नही थी बल्कि श्रीलंका की थी. स्टेज के सामने डी शेप का घेरा बना हुआ था जहाँ सिर्फ VIP को आने की इजाजत थी. हाथ में चंदन की माला लिए धनु आगे बढ़ती है तो तमिलनाडु की सब इंस्पेकटर अनसुइया (जिसकी ड्यूटी रैली ग्राउंड में लगी हुई थी) धनु को हाथ पकड़कर आगे बढ़ने से रोकती है. धनु पलटने ही वाली थी कि राजीव गांधी की आवाज आती है कि सबको आने दो. फिर आगे बढ़कर धनु जैसे ही राजीव गांधी के पैर छूती है तो इसी के साथ बम फट जाता है और राजीव गांधी समेत 17 लोगो की मौत हो जाती है. यही थीं राजीव गाँधी की मौत की असली कहानी…

Monday, May 8, 2017

Amazing Facts in Hindi Baat pate ki

1. ‘ Graphene’ दुनिया का सबसे शक्तिशाली मैटेरियल है. ये कागज से 10 लाख गुना पतला लेकिन स्टील से 200 गुना ज्यादा मज़बूत है. (ऊपर वाली फोटो graphene की है).
2. मैडम क्यूरी के कागज़ात, फर्नीचर यहाँ तक की उनकी रेसिपी बुक आज भी रेडियोएक्टिव है. इन्हें radioactivity समझने के लिए physics में
नोबेल प्राइज मिला था.
3. जब एक गूगल कर्मचारी मर जाता है तो उसकी पत्नी को 10 साल तक आधा वेतन व बच्चों को 19 साल का होने तक हर महीने $1,000 दिए जाते है.
4. हिरोशिमा में परमाणु बम से बचा एक जीवित व्यक्ति 1951 में बोस्टन गया और वहाँ मैराथन जीतकर दिखाई.
5. आजकल हजारों स्पैम मेल आते है लेकिन पहला स्पैम मैसेज टेलीग्राफ के माध्यम से 1864 में भेजा गया था.
6. Cuteness हमेशा आक्रमकता को प्रेरित करती है यही कारण है कि जो चीजें हमे प्यारी लगती है उन्हें जोर से खींचते या दबाते है. जैसे: किसी के गाल या बूब्स.
7. खिड़कियाँ खोल कर तेज स्पीड से गाड़ी चलाने पर 10% ज्यादा ईंधन लगता है.
8. यदि आपके शरीर में मौजूद DNA को खोल दिया जाए तो इसकी लंबाई 10 अरब मील होगी. मतलब, प्लूटो ग्रह पर चले भी गए और वापिस भी आ गए.
9. एक मधुमक्खी द्वारा बिना मरे आज तक सबसे ज्यादा 2443 डंक मारे गए है.
10. प्रचीन बेबीलोन के गणित में base 10 की जगह base 60 प्रयोग किया था. यही कारण है कि एक मिनट में 60 seconds और circle में 360° होती है.
11. चुपचाप शांत होकर पढ़ना अभी हाल ही में फेमस हुआ है. वरना, पहले सिर्फ कुशल पाठक ही चुपचाप पढ़ते थे.
12. 1900 में पेरिस ओलंपिक में 1st position पर आने वाले लोगो को स्वर्ण पदक की जगह पेंटिग दी गई थी.
13. आपको जानकर हैरानी होगी, कि पहला विश्व युद्ध 3 अक्टूबर 2010 को खत्म हुआ है.
14. हम 10 फीट प्रति सेकंड की स्पीड से पादते है.
15. धरती का सबसे मजबूत जीवित जीव ‘ Gonorrhea ’ है. यह अपने वजन से 1 लाख गुना ज्यादा वजन खींच सकता है.
16. यदि आप मटर का दाना निगल लेते है तो यह आपके फेफड़ो में उग सकता है.
17. बूढ़ो लोगो में से जो स्मेल आती है वह दरअसल, 2-nonenal केमिकल की वजह से आती है. बूढ़े लोग इसे त्वचा के माध्यम से छोड़ते रहते है.
18. मुर्गों के पास लिंग नही होता. असल में तो 97% नर पक्षी बिना लिंग के ही होते है.
19. पहली बार किसी ओलंपियन पर बैन तब लगा था जब 1968 में मैक्सिकों में एक आदमी ने पिस्टल शूंटिग से पहले अपनी नसों को शांत चरने के लिए 2 बीयर पी ली थी.
20. वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन से भरे micro-particle की खोज कर ली है. जिसे इंजेक्शन के माध्यम से नसों में उतारा जा सकता है. तो अब हम बिना साँस लिए भी जिंदा रह सकेंगे.
21. जब कार रेडियों प्रचलन में आया तब कई देशों ने इसका विरोध किया था. उनका कहना थ कि रेडियो से ड्राइवर का ध्यान भटकेगा और ज्यादा दुर्घटनायें होगी. लेकिन आजकल तो टीवी भी लगने लगे है कारो में.
22. हर स्तनपायी (like: humans, animals etc. ) के चेहरे पर एक ऐसा हिस्सा होता है जो ठंड लगने पर दिल के धड़कने की गति को 25% तक कम कर देती है. ये हिस्सा केवल 21°C से कम तापमान पर एक्टिवेट होता है.
23. दुनिया के सबसे गरीब 64% लोग केवल 5 देशों मे रहते है: भारत, चीन, नाइजीरिया, बांग्लादेश और कांगो।
24. दो आदमी कभी भी same rainbow नही देख सकते.
25. कागज से बने हवाई जहाज को उड़ाने का रिकाॅर्ड 226 फीट है. यह world record है.

Friday, May 5, 2017

पाकिस्तान से बदला लेने के लिए पीएम मोदी ने दी सेना को खुली छूट

नई दिल्ली: भारतीय जवानों के साथ बर्बरता के बाद देश गुस्से में है। पूरे देश में मोदी सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की जा रही है। सेना और सरकार में मौजूद बड़े सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि अब कृष्णा घाटी में बदले का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है।
पीएम मोदी की ओर से दी जा चुकी है हरी झंडी
खबरें यह भी आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से सही जवाब देने की हरी झंडी दी जा चुकी है। कृष्णा घाटी में बोफोर्स तोपों की तैनाती हो गई है। इसके साथ ही करीब चार हजार से ज्यादा अतिरिक्त जवान सरहद पर युद्धस्तरीय तैयारी और मानसिकता के साथ मुस्तैद कर दिए गए हैं। वहीं रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से साफ शब्दों में कह दिया है कि पड़ोसी को जो भाषा समझ में आए उसी भाषा में जवाब दिया जाए।
पाक है भारत की तैयारी से बेखबर
सेना के शीर्ष सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान को ये पता है कि उसने जो किया है, उसका जवाब हिंदुस्तान जरूर देगा, इसलिए वो भी तैयारी में जुटा हुआ है लेकिन इधर से जिस जवाब की तैयारी हो रही है उसकी पाकिस्तान ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
फौज कभी भी अपनी योजना नहीं बताती: रावत
इससे पहले सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने हाल ही में कहा था कि फौज कभी भी अपनी योजना नहीं बताती है, प्लान जब एक्जीक्यूट हो जाता है तब बताया जाता है। इस तरह की कार्रवाई होती है तो हम उसके लिए जवाबी कार्रवाई करते हैं। सेनाध्यक्ष का ये बयान बताता है कि पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद सेना चुप नहीं बैठेगी।

Amazing Facts about Oxygen gas in Hindi – ऑक्सीजन गैस के बारे में 25 रोचक तथ्य

आज हम बात करेंगे हमारे जीने के लिए सबसे जरूरी चीज ऑक्सीजन यानि O2 की. आज से पहले आपने ऑक्सीजन के बारे में मोटी-मोटी बाते पढ़ी होगी लेकिन आज छोटी-छोटी बातें भी पढ़ लो. वैज्ञानिकों का दावा है, कि आज से 2.48 अरब साल पहले वातावरण में oxygen आई थी. पढ़ते है ऑक्सीजन के बारे में रोचक तथ्य. Let’s begin…
1. ऑक्सीजन, धरती का तीसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला तत्व (elememt) है. 1st पर हाॅइड्रोजन और 2nd पर हिलियम.
2. वातावरण में 21% ऑक्सीजन होना हमारे लिए वरदान से कम नही है. क्योंकि 30 करोड़ साल पहले, जब ऑक्सीजन 35% थी तब छोटे-छोटे कीड़ो का आकार बहुत बड़ा होने लगा था.
3. Oxygen gas बिना रंग की, बिना स्वाद की और बिना गंध की होती है. लेकिन liquid और solid oxygen हल्के नीले रंग की होती है.
4. हमारे शरीर की 90% एनर्जी ऑक्सीज़न की वजह से आती है.
भोजन, पानी से तो केवल 10% मिलती है.
5. हम दिन में लगभग 23,000 बार साँस लेते है. मतलब, जितना भोजन खाते है उससे 23 गुना ज्यादा हवा और जितना पानी पीते है उससे 8 गुना ज्यादा हवा साँस के रूप में लेते है.
6. धरती की पूरी ऑक्सीजन हर 2,000 साल में एक बार renew होती है. मतलब, पुरानी ऑक्सीज़न की जगह नई ऑक्सीज़न आ जाती है. (Oxygen renewed once in every 2,000 years).
7. जीवन के हर 10 साल बाद फेफड़ो की क्षमता 5% घट जाती है. जिससे ऑक्सीज़न की खपत्त कम हो जाती है. लगभग सभी कैंसर ऑक्सीज़न की कमी के कारण शुरू होती है.
8. हमारे फेफड़ो का कुछ हिस्सा ऐसा भी है जो साँस ली गई हवा में से ऑक्सीजन अलग नही कर पाता. इसे मेडिकल की भाषा में ‘ डेड स्पेस ’ कहते है.
9. ऑक्सीजन खुद नही जलती, ये केवल दूसरी चीजों को जलने में मदद करती है. अगर ऑक्सीज़न खुद जल सकती तो ये संभव होता कि माचिस की एक तीली जलाते ही वातावरण में फैली पूरी ऑक्सीज़न में आग लग जाती.
10. नाइट्रोज़न की तुलना में ऑक्सीज़न पानी में 2 गुणा ज्यादा घुलनशील है. अगर ये नाइट्रोजन जितनी ही घुलनशील होती तो समुंद्रो, झीलों और नदियों में बहुत कम ऑक्सीज़न मौजूद होती. जिससे जीवों की जिंदगी और अधिक कठिन हो जाती.
11. हर जीवित चीज का लगभग 2/3 (more than 55%) वज़न ऑक्सीज़न की वजह से होता है. क्योंकि जीवित चीजों में बहुत अधिक पानी होता है और पानी का 88.9% वज़न ऑक्सीज़न की वजह से होता है.
12. पृथ्वी की ऊपरी सत्तह (जिसे हम curst कहते है और जिसकी मोटाई 30 से 50 km तक है) का 90% वजन केवल 5 तत्वों की वजह से है. (जिसमें सबसे ज्यादा आॅक्सीजन (appox. 45%), सिलिकाॅन, ऐल्युमीनियम, लोहा और कैल्शियम है).
13. ऑक्सीजन गैस पैरामैग्नेटिक होती है. मतलब, यह चुंबक की तरफ आकर्षित होती है. लेकिन यह हमेशा ऐसा नही कर पाती. लिक्विड ऑक्सीजन मैग्नेटिक होती है. मतलब, एक पावरफुल चुंबक के साथ यह चारों तरफ घुमाई जा सकती है. यहाँ तक कि एक जगह से उठाई भी जा सकती है.
14. तरल ऑक्सीज़न से भरा स्विमिंग पुल कैसा होगा ? बहुत, बहुत ठंडा होगा. क्योंकि ऑक्सीजन -183°C पर जाकर लिक्विड में चेंज होती है.
15. खून में ऑक्सीजन का सबसे कम स्तर 3.28 किलोपास्कल दर्ज किया गया है. ये आंकडा 2009 में
पर्वतारोहियों के खून में पाया गया था. वैसे नार्मल आदमी के खून में ऑक्सीजन का स्तर 12 से 14 किलोपास्कल तक रहता है.
16. धरती पर पहली बार ऑक्सीज़न के लिए ‘ Cyanobacteria ’ जिम्मेदार है. ये एक ऐसा जीव है जो प्रकाश संश्लेष्ण (photosynthesis) कि मदद से काॅर्बनडाॅइऑक्साइड लेता है और ऑक्सीजन छोड़ता है. बिल्कुल पेड़-पौधों की तरह.
17. केकड़े के खून का रंग साफ होता है, लेकिन ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही नीला हो जाता है.
18. यदि किसी डेड बाॅडी को ठंडे और बिना ऑक्सीजन वाले स्थान पर रख दिया जाए तो यह बाॅडी पिघले हुए मोम की तरह बन जाएगी. जो साबुन की तरह बिल्कुल चिकनी होगी.
19. हवाई जहाजों में जो आपातकालीन ऑक्सीज़न माॅस्क दिया जाता है उससे आज तक एक भी जीवन नही बच पाया है.
20. अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में स्टीव जाॅब्स (founder of
Apple ) ने ऑक्सीजन माॅस्क पहनने से इंकार कर दिया था, क्योंकि उन्हें इसका डिजाइन पसंद नही आया था.
21. चूने में ऑक्सीज़न और हाइड्रोजन को मिलाने पर यह बहुत तेज रौशनी पैदा करता है. पुराने सिनेमाघरों में किसी एक जगह पर लाइट मारने के लिए इसे ही प्रयोग किया जाता था.
22. दनिया में सबसे अच्छी हवा वाला देश है ‘ Estonia’. और सबसे खराब हवा वाला देश है ‘ Mangolia ’.
23. जन्म से लेकर जवान होने तक प्रति मिनट साँस लेने की संख्या 66% कम हो जाती है.
जन्म से 6 सप्ताह तक: 30-60 साँस प्रति मिनट
6 महीने: 25-40 साँस प्रति मिनट
3 साल: 20-30 साँस प्रति मिनट
6 साल: 18-25 साँस प्रति मिनट
10 साल: 15-20 साँस प्रति मिनट
वयस्क (जवान): 12-20 साँस प्रति मिनट.
24. यदि ऑक्सीजन आज की तुलना में दोगुनी हो जाये तो क्या होगा ?
1. कागज से बने हवाई जहाज ज्यादा देर तक उडेंगे.
2. हमारी गाड़ियाँ कम पेट्रोल-डीजल में ज्यादा दूर तक जाने लगेगी.
3. हम आज की तुलना में ज्यादा खुश और एक्टिव रहेगे. मतलब, सुस्ती खत्म. खेल-कूद में बने अब तक के सारे रिकाॅर्ड टूट जाएगे.
4. कीड़ो का आकार बहुत बड़ा हो जाएगा, क्योंकि कीटों का आकार ऑक्सीज़न पर निर्भर करता है.
5. हम कम बीमार पडेंगे. क्योंकि इम्यून सिस्टम और ताकतवर हो जाएगा. लेकिन हम बूढ़े जल्दी होने लगेगे.
25. यदि 5 सेकंड के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब हो जाए तो क्या होगा ?
1. 5 सेकंड के लिए धरती बहुत, बहुत ठंडी हो जाएगी.
2. जितने भी लोग समुद्र किनारे लेटे है उन्हें तुरंत सनबर्न होने लगेगा.
3. दिन में भी अंधेरा छा जाएगा.
4. हर वह इंजन रूक जाएगा जिनमें आंतरिक दहन होता है. रनवे पर टेक ऑफ कर चुका प्लेन वही क्रैश हो जाएगा.
5. धातुओ के टुकड़े बिना वैल्डिंग के ही आपस में जुड़ जाएगे. ऑक्सीजन न होने का यह बहुत रोचक साइड इफेक्ट होगा.
6. पूरी दुनिया में सबके कानों के पर्दे फट जाएगे. क्योंकि 21% ऑक्सीज़न के अचानक लुप्त होने से हवा का दबाव घट जाएगा. सभी का बहरा होना पक्का है.
7. कंक्रीट से बनी हर बिल्डिंग ढेर हो जाएगी.
8. हर जीवित कोशिका फूलकर फूट जाएगी. पानी में 88.8% ऑक्सीज़न होती है. ऑक्सीजन ना होने पर हाइड्रोजन गैसीय अवस्था में आ जाएगी और इसका वाॅल्यूम बढ़ जाएगा. हमारी साँसे बाद में रूकेगी, हम फूलकर पहले ही फट जाएँगे.
9. समुंद्रो का सारा पानी भाप बनकर उड़ जाएगा. क्योंकि बिना ऑक्सीजन पानी हाइड्रोजन गैस में बदल जाएगा और यह सबसे हल्की गैस होती है तो इसका अंतरिक्ष में उड़ना लाज़िमी है.
10. ऑक्सीजन के अचानक गुम होने से हमारे पैरों तले की जमीन खिसककर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी.

Thursday, May 4, 2017

Amazing Facts about Dogs in Hindi – कुत्ते के बारे में रोचक तथ्य

कहा जाता है कि कुत्ता पहला ऐसा जानवर है जिसे इंसान ने पालतू बनाया और यह बहुत वफादार भी होता है. ये हमारे आसपास गलियों में रहते है और आजकल तो लोग घरो मे पालने लगे है. हमारे यहाँ dogs को “तुओं तुओं या कुर कुर” कहकर अपने पास बुलाया जाता है. भारत में एक आदमी ने कुत्ते से शादी कर ली थी. क्या आपको पता है कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों भागते है ? नही ना… ऐसे ही बहुत से सवालो के जवाब और कुछ रोचक तथ्य हम आपको बताने जा रहे है. तो चलिए दोस्तो शुरू करते हैं…
1. इंसान के अलावा कुत्ता ही ऐसा जीव है जो आँखे देखकर इंसान के हाव-भाव पहचान लेता है. अगर आपको ये झूठ लगता है तो एक बार अपने पालतू कुत्ते को आँखो से डराकर जरूर देखे और उसके एक्सप्रेशन नोट करे आपको खुद पता चल जाएगा.
2. ‘ कुत्ते से सावधान ’ यह चेतावनी प्राचीन रोम के एक शहर के घर के दरवाजे पर लिखी पायी गयी हैं. (करीब 2761 साल पहले).
3. कुत्ते की सूंघने की शक्ति बहुत जबरदस्त होती है. इंसान से लगभग 1,000 गुना ज्यादा. अगर उसे एक चीज सूंघने को दी जाए तो वह दोबारा उसकी गंध आसानी से पहचान लेता है. ये बीमारी तक भी सूँघ सकते है. यही कारण है कि कुत्तो का उपयोग विस्फोटक और नशीले पदार्थ पकड़ने के लिए किया जाता हैं. सूँघने के साथ-साथ कुत्ते की सुनने की क्षमता भी इंसान से 5 गुना ज्यादा होती है.
4. भेड़िये को भी एक कुत्ते की तरह ही प्रशिक्षित किया जा सकता हैं. कुत्तें और भेड़िये का DNA 99% तक मिलता जुलता है क्योंकि उनके पूर्वज एक ही थे.
5. कुत्ते को बहुत गर्मी लगती है उसके शरीर में नाक और पंजे ही ऐसे अंग है जहाँ से पसीना निकलता है.
6. अगर आपका Dog घर से बाहर निकल गया है तो इसका पीछा मत कीजिए। फर्श पर लेट जाइए और दिखाइए की आपको चोट लगी है. आपका Dog खुद ही आपको देखने के लिए लौट आएगा.
7. मनुष्य का खून केवल 4 तरह (O, A, B, AB) का होता हैं लेकिन कुत्तो का खून 13 तरह का होता हैं.
8. आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है और ऐसे ही ओकलाहोमा में अगर आपने किसी कुत्ते को चिढ़ाने की कोशिश की, तो आपको हिरासत में ले लिया जाएगा.
9. कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left और right-handed होते है.
10. कुत्ता पालने वाला प्रत्येक
जापानी नागरिक उसे घुमाते समय अपने साथ एक विशेष बैग रखता है, जिसमें वह उसका मल एकत्रित कर लेता हैं.
11. कुत्ते को चाॅकलेट ना खिलाए. क्योकिं चाॅकलेट खाने से उसकी
मौत हो सकती हैं. चॉकलेट में पाया जाने वाला एक तत्व थियोब्रोमाइन जो कि कैफीन जैसा होता हैं जो सीधा उसकी नाड़ी पर असर डालता है.
12. FIDO नाम के, अब्राहिम लिंकन के कुत्ते का भी कत्ल किया गया था.
13. कुतिया अपने गर्भ में 62 दिनों तक बच्चे को रखती है. कुत्ते का बच्चा जब पैदा होता है तो वह अंधा, बहरा और बिना दाँतो वाला होता है.
14. ग्रीक और बुलगारिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि ग्रीक का एक कुत्ता बुलगारिया का border पार कर गया था.
15. एक साल की उम्र का कुत्ता उतना ही वयस्क होता है जितना 15 साल का इंसान. कुत्ता 2 साल के
बच्चे जितना समझदार हो सकता है वह लगभग 150 शब्द भी सीख सकता है.
16. कुत्ते भी इंसानो की तरह सपने देखते है कभी नोटिस करना अगर कुत्ता सोते हुए अपने पैर हिलाते हैं तो समझ लेना वह सपना देख रहा है. छोटा कुत्ता 10 मिनट में एक बार सपना देख सकता है लेकिन बड़ा कुत्ता एक घंटे में एक सपना देखता हैं.
17. कुत्ता 10 अलग-अलग तरह कि आवाज निकाल सकता है और 35 हजार कंपन प्रति सेकेंड वाली आवाजें भी सुन सकता है जबकि
आदमी सिर्फ 20 हजार कंपन प्रति सेकेंड वाली ध्वनियों को ही सुन सकता है.
18. जर्मन शेर्फड नस्ल के कुत्ते में सूंघने संबंधी कोशिकाएं 22 करोड़ होती हैं जबकि इंसान में महज 50 लाख कोशिकाएं होती हैं.
19. दुनिया की पहली अंतरिक्ष यात्री लाइका नाम की कुतिया थी जिसे तत्कालीन सोवियत संघ की सरकार ने 3 नवम्बर, 1957 में अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना किया था. लेकिन अंतरिक्ष यान में ज्यादा गर्मी के कारण इसकी मौत हो गई.
20. ग्रीनहाउंड नस्ल का कुत्ता कुछ ही मिनटों में 45 मील प्रतिघंटे की गति से दौड़ने लगता है. मतलब, 66 फीट प्रति सेकंड.
21. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान
हिटलर की नाज़ी सेना ने कुत्तों को बोलने और पढ़ने की ट्रेनिंग देने की कोशिश की थी पर असफल रहे.
22. द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ के प्रशिक्षित कुत्ते अपनी पीठ पर बारूद लेकर जर्मन टैंकों के रास्ते में आत्मघाती हमलावरों की तरह धावा बोलते थे.
23. कुत्तों का औसत तापमान 100.2-102.8 डिग्री फारेनहाइट होता है.
24. कुत्तो के काँधे उनके शरीर के ढाँचे से अलग होते है इसलिए कुत्ता तेजी से भाग पाता हैं.
25. 10 साल से ज्यादा की उम्र वाले 50 प्रतीशत कुत्ते कैंसर की वजह से ही मरते हैं.
26. आदमियों की तरह कुत्ते भी मोटापे की समस्या से जूझते हैं, ज्यादातर पश्चिमी देशों के कुत्ते.
27. यदि कुत्ता तेज-तेज अपनी पूँछ हिलाता है तो समझो वह बिल्कुल खुश है और उसे आप पर पूरा विश्वास है. और यदि पूँछ को नीचे टाँगो के बीच में चिपका लेता है तो समझो वह डरा हुआ है.
28. शहरों के कुत्ते गांवों में रहने वाले कुत्तों के मुकाबले लगभग तीन साल ज्यादा जीते हैं.
29. दुनिया का सबसे बूढ़े कुत्ते का नाम MAGGIE था वह 29 साल 5 महीने तक जीवित रहा. उसका जन्म
ऑस्ट्रेलिया में साल 1986 में हुआ था और मौत 14 अप्रैल 2016 को.
30. कुत्ते गाड़ी के पीछे क्यों भागते है ?
कुत्तो की एक खास आदत होती है गाड़ियों के पीछे भागना. और भागते भी इतने गुस्से में है जैसे गाड़ी की ऐसी तैसी कर देगे. दरअसल, कुत्ते गाड़ियों के टायर पर टांग उठा कर पेशाब करके अपना इलाका तय करते हैं. ऐसे में जब कोई गाड़ी, जिसके टायर पर कुत्ते पेशाब कर चुके हों, वो दूसरे मोहल्ले से गुज़रती है तो कुत्तों को उसकी दुर्गंध आ जाती है और कुत्तों को वो सहन नहीं होती. इसलिए वो गाड़ियो के पीछे भागते है.
😃

Wednesday, May 3, 2017

दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देंगे- मोदी सरकार बोली..पाक का इलाज चल रहा है

NEW DELHI: भारत के दो जवानों का सिर काटने का बदला भारतीय जवानों ने रात होते-होते ही ले लिया। खबरों के मुताबिक, भारत ने जवानों के पाकिस्तान को जवाब देते हुए उनके सात जवान मार गिराए और दो चौकियों को नष्ट कर दिया।
इस पर लोगो ने मोदी से लेकर भारतीय सेना की जमकर तारीफ की। सेना ने पाकिस्तान की पिपल पोस्ट को तबाह कर दिया और 647 मुजाहिद यूनिट के सात जवानों को मार गिराया।
खबरों के मुताबिक, सोमवार सुबह पुंछ में भारत के दो सेनिकों के संग बरर्बता का पता लगते ही देश में सभी लोग ने इसकी बड़ी निंदा की। इसके साथ ही सरकार और भारतीय सेना से बदला लेने की अपील की थी। प्रधानमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री ने इस संबंध में पूरी जानकारी ली। सूत्रों की माने तो मोदी सरकार का कहना है कि जवानों की शहादत का सूत समेत बदला लिया जाएगा। पाकिस्तान का इलाज चल रहा है।
पाकिस्तान की बरर्बता के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवार्इ का पता लगते ही लोगों के दिलों में खुशी की लहर दौड़ गर्इ। मंगलवार सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले में भी कर्इ लोगों ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन पर नारे लगाए। लोगों का कहना है कि यह जवाब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर ही दे सके हैं। हमारी भारतीय सेना न पहले किसी से कम थी, न अब है। बस उन्हें एक आदेश चाहिए। एक गम के बाद अब खुशी हुर्इ है। साथ ही पाकिस्तानियों को भी मैसेज मिलना चाहिए कि तुम दो मारोगे तो हमारी भारतीय सेना दौ सौ को मारेगी।
पाकिस्तान की एफडीएल पोस्ट पिपल से 647 मुजाहिद बटालियन ने एलओसी से सटी बीएसएफ की अग्रिम पोस्ट पर गोलीबारी कर सुबह संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान बीएसएफ पोस्टों पर रॉकेट भी दागे। उस समय भारतीय सेना व सीमा सुरक्षा बल के जवान खुफिया जानकारी के आधार पर वहां बारूदी सुरंग खोज रहे थे।
 .

Tuesday, May 2, 2017

PAK सेना प्रमुख ने दिया था जवानों के सिर काटने का आदेश?

कश्मीर की कृष्णा घाटी में सोमवार को दो भारतीय जवानों के सिर काटने का कायराना आदेश पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने दिया था. भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि 30 अप्रैल को हाजी पीर दौरे के समय कमर बाजवा ने खुद नियंत्रण रेखा (LOC) पर बीएसएफ के जवानों पर हमला करने के लिए पाकिस्तानी सेना को आदेश दिया था, जिसके चलते पाकिस्तानी सेना ने दो बीएसएफ के जवानों का सिर काटा. हालांकि अभी तक सेना की ओर से इस बाबत आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.
पाक सेना की ओर से भारतीय सैनिकों के साथ की गई इस बर्बरता की कड़ी आलोचना हो रही है. अभी तक मामले में पाकिस्तान सफाई दे रहा था कि उसकी सेना बेहद प्रोफेशनल है और ऐसा कदम नहीं उठा सकती है. हालांकि इस खुलासे ने पाकिस्तानी सेना का कायराना चेहरा एक बार फिर से दुनिया के सामने रख दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक बाजवा ने अपनी सेना से भारतीय सुरक्षा बलों पर हमला करने को कहा था. उन्होंने 30 अप्रैल को हज पीर स्थित पाकिस्तानी सेना के ठिकाने का दौरा किया था. बताया जा रहा है कि इसी बीच बाजवा ने 17 अप्रैल को भारतीय सुरक्षा बलों की फायरिंग में मारे गए 7 से 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए कहा था. उन्होंने पाक सेना से भारतीय चौकियों पर हमला करने को भी कहा था. हालांकि पाकिस्तानी एक्स कोर कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम रजा ने भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर चिंता जताई थी. पाकिस्तान सेना की एक्स कोर कश्मीर से सटे इलाकों में तैनात है.

Amazing facts about Chandra Sekhar Azad in Hindi – चंद्रशेखर आजाद से जुड़े 15 ग़ज़ब रोचक तथ्य

1. 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश के भाबरा गाँव में सीताराम तिवारी और जगरानी देवी के घर एक बच्चा पैदा हुआ था. नाम रखा गया चंद्रशेखर तिवारी. इनका जन्म करवाने वाली दाईं मुस्लिम थी।
2. चंद्रशेखर आजाद का बचपन भील जाति के बच्चों के साथ में कटा. यही से उसने तीर-कमान चलाना सीखा।
3. चंद्रशेखर आजाद ने मुश्किल से तीसरी क्लास पूरी की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि आजाद ने सरकारी नौकरी भी की थी. वो तहसील में एक हेल्पर थे, फिर 3-4 महीने बाद उसने बिना इस्तीफा दिए नौकरी छोड़ दी थी।
4. चंद्रशेखर आजाद की माँ चाहती थी कि बेटा संस्कृत का बड़ा विद्वान बने. लेकिन मुन्ना का सपना तो देश को आजाद कराना था। माँ ने तो बाप को भी राज़ी कर लिया था कि बच्चें को पढ़ने के लिए वाराणसी के काशी विद्यापीठ में भेज दो।
5. चंद्रशेखर का नाम आजाद कैसे पड़ा ? 1921 में महात्मा गांधी ने असहयोग आन्दोलन शुरू किया था. चंद्रशेखर एक स्टूडेंट होते हुए भी इस आंदोलन से जुड़े. इस समय इनकी उम्र 15 साल थी अंग्रेजों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. जब जज के सामने चंद्रशेखर को पेश किया गया तो उसने कहा मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता और मेरा पता जेल है. इससे जज भड़क गया और आजाद को 15 बेंतो की सजा सुनाई गई. यही से उनका नाम पड़ा
आजाद. फिर 1922 में एक दम से आन्दोलन वापिस ले लिया गया तो इससे आजाद की सोच में बड़ा बदलाव आया।
6. असहयोग आंदोलन बंद होने के बाद चंद्रशेखर आजाद ‘ हिंदुस्तान रिपब्लिकन पार्टी ‘ के सदस्य बन गए. आगे चलकर वे इस पार्टी में कमांडर-इन-चीफ़ भी बनें।
7. आजाद चाहते थे कि उनकी एक भी तस्वीर अंग्रेजो के हाथ न लगे. लेकिन ऐसा संभव न हो सका।
8. चंद्रशेखर आजाद का एक दोस्त था रूद्रनारायण . यह एक ग़ज़ब का पेंटर भी था. आजाद की मूंछो पर ताँव देते हुए पेंटिग इसी ने बनाई थी. इसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी तो एक बार चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजों के सामने सरेंडर करने को तैयार हो गए थे ताकि इनाम के पैसे दोस्त को मिल जाए और उसका घर अच्छे से चल सके।
9. आजाद ने अपनी जिंदगी के 10 साल फरार रहते हुए बिताए. एक समय में चंद्रशेखर आजाद झाँसी के पास 8 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी गुफा में सन्यासी के वेश में रहते थे. जब अंग्रेजो को इनके ठिकाने का पता चला तो इन्होनें स्त्री के कपड़े पहनकर अंग्रजों को चकमा दे दिया।
10. 1925 में रामप्रसाद बिस्मिल के साथ मिलकर किए गए काकोरी कांड के पीछे चंद्रशेखर आजाद का ही दिमाग था. फिर 1928 में सांडर्स की हत्या के बाद तो आजाद, अंग्रेजों का जानी दुश्मन बन गया।
11. लाला लाजपत राय की हत्या के बाद भगत सिंह ने चंद्रशेखर आजाद से संपर्क बनाया. आजाद ने भगत सिंह और उसके साथियों को ट्रेनिंग दी. भगत सिंह उन्हें अपना गुरू मानते थे।
12. चंद्रशेखर आजाद अपने साथ हमेशा एक माउज़र रखते थे. ये पिस्टल आज भी इलाहाबाद के म्यूजियम में रखी हुई है. आजाद ने अंग्रेजों के हाथों ना मरने की कसम खाई थी और इसे निभाया भी।
13. जिस गांव में आजाद का जन्म हुआ था उसका नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद नगर रख दिया गया और जिस पार्क में इनकी मौत हुई थी उसका नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद पार्क रख दिया गया।
14. आजाद एक शेर बोला करते थे “ दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं. आजाद ही रहेंगे”।
15. चंद्रशेखर आजाद की मौत: चंद्रशेखर आजाद 27 फरवरी 1931 को शहीद हो गए. आजाद इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में मीटिंग के लिए दोस्तो का इंतजार कर रहे थे तो किसी ने पुलिस को खबर दे दी. पुलिस ने पार्क को चारों ओर से घेर लिया था. दोनों ओर से गोलियाँ चल रही थी. आजाद भी पेड़ की ओट में रहकर अंग्रेजों पर गोली चला रहे थे. जब आखिरी गोली रह गई तो आजाद ने ये गोली खुद को मार ली… और अपना वादा निभा दिया।

This iPhone you can buy for 20k - but you 'll regret it The SE model is obsolete technology and still not worth the price .

While it would seem like a good opportunity for aspiring Apple fanbpys to get their hands on an iPhone device at really cheap prices — the iPhone SE 16GB variant is available for Rs 19,999 and the 64GB one for Rs 25,999 — it is still a pretty bad deal.
These prices are part of the “iPhone SE cash back offer” where customers are being offered a Rs 5,000 cash back on purchase of an iPhone SE if the transaction is completed using a credit or debit card (limited only to HSBC, ICICI Bank, Indusind Bank, Kotak, RBL Bank, SBI, Standard Chartered, UBI, Axis Bank, Citibank, HDFC Bank, and Yes Bank). The cash back offer on the iPhone SE was announced first on March 17, and it will continue till March 31.
The news about the new prices for the iPhone SE was first broken by Kerala-based retailer, IT Net Infocom, although no official confirmation has been given out by Apple as of yet.
There are many things to be criticised about the iPhone SE, some of them general Apple faults, others, others specific to the model.
The brand isn’t everything
Yes, Apple does manufacture great smartphones. And usually, despite their ridiculously high prices, they are well worth one selling their spare kidneys. But the iPhone SE is an outdated model that’s just being repurposed by the Cupertino based tech giant. It is nothing more than Apple's attempts to capture the mid-range smartphone market in India.
The iPhone SE comes with a 4-inch display and a resolution of 640 x 1136 pixels. The phone has 2GB of RAM. The 12 megapixel primary camera is pretty great, where as the 1.2 megapixel front camera is mediocre at best. The phone runs on iOS 9.3.
Of course, the phone is a rather decent upgrade from the now-completely obsolete 5S. The RAM is a significant improvement, as is the battery (1624mAh compared to the older 1560mAh). But an improvement on a really old model doesn’t make the phone great in itself.
Space
One primary problem, and one that’s not limited to just SE, is the 16GB variant. A 16GB hard drive, in this day and age, makes no sense at all. A huge chunk of that space is already taken up by the OS and preinstalled apps. The rest quickly gets consumed with data and more apps (because what would one do with a smartphone otherwise?)
The only people who opt for a 16GB variant of any phone are ones who either treat smartphones like a regular feature phone with a touchscreen, or ones who can’t afford a better variant. Of couse, there is a 64GB variant available as well, but it still doesn't excuse the existence of the other one.
Size is an issue
The design of the iPhone SE is
like that of the iPhone 5S. There isn’t room to fit the 3D Touch hardware inside it; hence you end up having to deal with a slower first-generation TouchID sensor. The screen is identical to the 5S not just in size and resolution but also in colour and contrast. Blacks are less black, which can make the display look dull compared to the newer models. exactly
All said and done, while the iPhone SE is not, strictly speaking, a bad phone. it is definitely not the Apple product you'd want to invest in, especially considering the fact that you can land yourself a better deal with a tonne of Android phones at that price.
The fact remains that an Apple loyalist, who has mostly like dumped their iPhone 5S ages ago, would definitely not like to downgrade to this model. And aspiring Apple owners, you can surely do a lot better. Save some more and buy an iPhone 6. Seriously!

स्मार्टफोन में ये सब सेव रखने का भुगतना पड़ेगा खामियाजा !

अगर आपसे पूछा जाए कि आपके पास सबसे सुविधाजनक चीज क्या है तो आपका जवाब क्या होगा? हो सकता है कोई कार कहे, कोई काम वाली बाई का नाम ले, लेकिन आपमें से कुछ का जवाब स्मार्टफोन भी हो सकता है. कम से कम मेरा तो है.
बाहर जाना है तो स्मार्टफोन मदद करेगा, लाखों की डील करनी है तो भी स्मार्टफोन मदद करेगा, घर पर खाना बनाने का मन नहीं है बस स्मार्टफोन हाजिर है आपकी मदद के लिए... ऐसे में सुविधाजनक तो हुआ ये पर वो कहते हैं ना कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी तरह स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के बारे में भी आप भली भांती वाकिफ होंगे...
स्मार्टफोन में से हो जाने का ख
हाल ही में मैकेफी कंपनी दुनिया के सबसे पर्सनल स्मार्टफोन का प्लान लेकर आई है, तो दूसरी ओर न्यूकैसल यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने एक नया तरीका निकाल लिया है जिससे स्मार्टफोन हैक किया जाए. ये हैकिंग का तरीका इस आधार पर काम करता है कि स्मार्टफोन वेब ब्राउजर अन्य वेबसाइट्स से डेटा शेयर करता है.
दोनों ही मामले ऐसे हैं जो आपके स्मार्टफोन से जुड़े हुए हैं. आपने कई जगह ऐसी टिप्स और ट्रिक्स देखी होंगी जिसमें स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को लेकर बातें होती हैं, लेकिन क्या सिक्योरिटी सावधानी से जुड़ी हुई नहीं है? स्मार्टफोन में सेव किया हुआ डेटा सेंसिटिव होता है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अगर स्मार्टफोन में सेव ना किया जाए तो कहां किया जाए? क्या-क्या चीजें हैं जिन्हें सेव करने से बचना चाहिए?
1. प्लेन टेक्स्ट में सेंसिटिव जानकारी...
देखिए स्मार्टफोन में बैंकिंग एप्स आदि का इस्तेमाल काफी आम है. इनको हमेशा लॉगइन रखने की कोई जरूरत नहीं होती. अगर आप पासवर्ड याद नहीं रख सकते हैं तो उन्हें एक जगह रखने से बचें. स्पैम कॉल्स, स्मैप मैसेज, ईमेल, वेब ब्राउजिंग आदि से भी हैकिंग की वारदातों को अंजाम दिया जा सकता है. प्लेन टेक्स्ट में पासवर्ड सेव करके रखना ना सिर्फ हैकिंग के हिसाब से बल्कि आम तौर पर भी आपके लिए घातक साबित हो सकता है. फोन के चोरी होने का किसी परिचित द्वारा ही आपकी फाइनेंशियल जानकारी खतरे में पड़ सकती है.
2. सेंसिटिव कॉन्टैक्ट...
हाल ही कि एक घटना है, मेरी एक सहेली ने अपने फोन की जगह किसी और के फोन पर मैसेंजर इस्तेमाल कर लिया. हुआ कुछ यूं कि अपने आप स्मार्टफोन ने उसके कॉन्टैक्ट सिंक कर लिए और अब उसके लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. जरूरी नहीं कि मैंने अगर अपने फोन में ट्रू-कॉलर जैसा कोई एप इंस्टॉल नहीं कर रखा है तो मेरे कॉन्टैक्स सुरक्षित हैं, लेकिन अगर मेरे किसी कॉन्टैक्ट के पास भी ट्रू-कॉलर है तब भी मेरा नंबर उस एप में लिस्ट होगा. ऐसे कई एप्स हैं जिनके कारण आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है. कॉन्टैक्ट सिंकिंग मैसेंजर, ट्रू-कॉलर आदि सभी एप्स करते हैं और इसीलिए कोई सेंसिटिव कॉन्टैक्ट जिसे आप शेयर नहीं करना चाहते हैं उसे फोन में सेव करने से बचें. कॉन्टैक्ट में सिर्फ फोन नंबर ही नहीं, ईमेल, आईपी एड्रेस आदि भी शामिल होते हैं.
3. इंटिमेट फोटो...
न्यूड फोटो सेंड करना या फोन में सेव रखना आपके लिए सबसे ज्यादा खतरनाक हो सकता है. जेनिफर लॉरेंस से लेकर राखी सावंत तक कई हॉलीवुड और बॉलीवुड सिलेब्रिटीज की फोटोज स्मार्टफोन्स से लीक हुई है. आईफोन हैकिंग के कारण हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की न्यूड फोटोज लीक हो गई थीं. भारत में भी गाहे-बगाहे ऐसा कोई मामला सुनने में आ जाता है. चाहें फोन हैकिंग हो या किसी परिचित के हाथ फोन लगने का खतरा इंटिमेट फोटोज फोन में सेव करके रखना खतरनाक साबित हो सकता है.
4. कुकीज...
अब ये कुछ नया है. वैसे तो कुकीज अपने आप सेव हो जाती हैं, लेकिन बेहतर होगा कि हिस्ट्री के साथ इन्हें भी डिलीट कर दिया जाए. ऐसा हालिया रिसर्च के कारण कह सकती हूं. अगर ब्राउजर के जरिए फोन हैकिंग की घटना को अंजाम दिया जा सकता है तो कुकीज के जरिए भी ये काम हो सकता है. वैसे भी अगर हिस्ट्री डिलीट करने के बाद भी कुकीज सेव रहती हैं तो आपने कौन सी साइट देखी इसका पता लगाया जा सकता है.

Monday, May 1, 2017

इन 5 कारणों से कश्मीर मामले पर भारत को अभी उकसाना चाहता है PAK

भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर आज फिर तनाव है. सोमवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने मेंढर में मोर्टार दागे और शहीद हुए 2 भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता की. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सीमा में 250 मीटर घुसकर जवानों के शव को छत-विक्षत किया. इसके बाद इंडियन आर्मी को सरकार की ओर से खुली छूट दी गई और भारतीय सेना ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान की दो सीमा चौकियों को ध्वस्त कर दिया और 7 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया.
इससे पहले कुलगाम में आतंकी हमला हुआ, इसी हफ्ते कुपवाड़ा में सेना के बेस पर आतंकी हमला हुआ. कश्मीर में पाक-प्रायोजित पत्थरबाजी की घटनाओं में तेजी आती दिखी और आतंकियों के नए वीडियो से कश्मीर में दहशत फैलाने की कोशिश तेज होती दिखी. पाकिस्तान से बदला लेने की भारत में तेज होती मांग के बीच यहां सवाल उठने लगा है कि आखिर पाकिस्तान चाहता क्या है? आखिर पाकिस्तान भारत को अभी ही क्यों उकसा रहा है?
1. नवाज सरकार मुश्किल में
पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों की मुश्किल ये रही है कि जब भी वहां की सरकार अंदरूनी मुश्किलों का सामना नहीं कर पाती तो भारत के साथ बॉर्डर पर तनाव बढ़ाने में लग जाती है. अभी नवाज सरकार पनामा पेपर लीक मामले में मुसीबत में है. विपक्षी दल इस्तीफे का दबाव बना रहे हैं, कोर्ट में सरकार बैकफुट पर है. ऐसे में अंदरूनी संकट से ध्यान हटाकर भारत के बॉर्डर पर बढ़ रहे तनाव को मोहरा बनाने की कोशिश इसमें साफ दिख रही है.
2. अफगान बॉर्डर पर PAK सेना के सामने संकट
अफगानिस्तान बॉर्डर पर आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई में विफल होते देख पाकिस्तानी सेना की कोशिश भी भारत के बॉर्डर पर तनाव बढाने की ओर गया है. अफगान बॉर्डर पर अमेरिका ने भी पाकिस्तानी आतंकी समूहों के खिलाफ सख्ती दिखाई है. ऐसे में अपनी बेइज्जती से बचने के लिए पाकिस्तानी सैन्य हुक्मरान भारत की सीमा पर तनाव बढ़ाने के लिए कायराना हरकतों का सहारा ले रहे हैं. मेंढर में हुई कायराना कार्रवाई उसी इलाके में पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख कमर जावेद बाजवा के दौरे और भारत के खिलाफ जहर उगलने के एक दिन बाद हुई है.
3. बलूचिस्तान-गिलगित-PoK में आजादी की आवाज तेज
हाल के दिनों में पाकिस्तान के अंदर बलूचिस्तान-गिलगित और PoK में आजादी की आवाज तेज हुई है. गिलगित-बालटिस्तान में तो स्थानीय नेता यहां तक कहने लगे हैं कि अगर जनमत संग्रह करा लिया जाए को भारत के साथ मिल जाएंगे. पाक-अधिकृत कश्मीर में भी पाकिस्तान के खिलाफ सुर बुलंद हुए हैं. बलूचिस्तान में आजादी की मांग दबाने के लिए पाकिस्तान दमन पर ही उतर आया है. भारत ने बलूचिस्तान में आजादी की मांग को खुले समर्थन का ऐलान भी किया है ऐसे में पाकिस्तान कश्मीर बॉर्डर पर तनाव बढ़ाकर भारत को उलझाना चाहता है.
4. चीन की शह
अमेरिकी खेमे से निकलकर चीन के साथ गठजोड़ बनाने की कोशिश में लगे पाकिस्तान को चीन की शह भी भारत के साथ बढ़ती तल्खी का एक कारण हो सकता है. चीन पाकिस्तान से होकर 46 बिलियन डॉलर की बड़ी लागत से आर्थिक गलियारा बना रहा है. जिसके खिलाफ भारत ने आवाज बुलंद किया है. पाकिस्तान के कई हिस्सों में स्थानीय लोग भी चीन की इस परियोजना को साम्राज्यवादी कदम बता रहे हैं. पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बैन लगवाने की भारत की कोशिशों को यूएन में चीन रोकता रहा है. ये हो सकता है कि अरुणाचल और लद्दाख में चीन को भारत की ओर से मिल रहे मुंहतोड़ जवाब और सीमा मसले को लेकर बढ़ी तल्खी के बीच चीन की शह पर पाकिस्तान भारत के साथ तल्खी बढ़ाकर कश्मीर में ही उलझाना चाहता है.
5. अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचने की कोशिश
पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण की कोशिश लगातार करता रहा है. इस बार कश्मीर में पत्थरबाजी को बढ़ावा देकर फिर पाकिस्तान ने इसे आगे बढ़ाया है. इसी के साथ बॉर्डर पर तनाव बढ़ाकर पाकिस्तान इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर उछालना चाहता है. दो दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने एलओसी का दौरा किया और कहा कि कश्मीरियों के संघर्ष में पाकिस्तान अपनी मदद जारी रखेगा. जाहिर है नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की साजिश कश्मीर मुद्दे को उछालने के लिए है.

Sunday, April 30, 2017

भारत के वो 5 अफसर, जो हर वक्त धमाल मचाए रहते हैं

hआज सिविल सर्विसेज डे है. तो आज बात करेंगे उन 5 अफसरों की जिनके काम के बारे में लगातार बातें होती रहती हैं. इनमें से कई फेसबुक और सोशल मीडिया पर भी बहुत पॉपुलर हैं. ये रहे 5 अफसर:
1. बी.चंद्रकला:
आईएएस अफसर बी.चंद्रकला. एक ऐसी ईमानदार और जबराट अफसर जिनके काम करने के स्टाइल से प्रधानमंत्री मोदी भी प्रभावित हैं. बी.चंद्रकला की ईमानदारी और काम को देखते हुए केंद्र सरकार ने इन्हें स्वच्छ भारत मिशन का जिम्मा सौंपा है. फिलहाल ये पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी हैं. 2014 में जब बुलंदशहर की डीएम थीं, तो इनका एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था. जिसमें ये सड़क निर्माण में गड़बड़ी देख भड़क गईं थीं. और काम संभाल रहे अफसर और ठेकेदारों की जमकर खबर ली थी.
इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि फेसबुक पर 63 लाख लोग इनको फॉलो करते हैं. ये ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का परफेक्ट उदाहरण हैं. बी.चंद्रकला बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ की डीएम रह चुकी हैं. अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने लोगों के लिए खूब काम किया है. बी.चंद्रकला के बारे में कहा जाता है कि ये कब कहां जांच करने पहुंच जाएं, किसी को पता नहीं होता. करप्शन को कंट्रोल करने के अलावा कई गांवों को ओपन डिफेकेशन फ्री कराया है.
27 सितंबर 1979 को तेलंगाना के करीम नगर जिले के गरजाना पल्ली गांव में बी.चंद्रकला का जन्म हुआ. स्कूल की पढ़ाई इन्होंने केंद्रीय विद्यालय से की है. कोटि विमेंस कॉलेज से ज्यॉग्रफी में बीए और फिर इकॉनमिक्स से एमए किया है. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान इनकी शादी हो गई. बी.चंद्रकला ने शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखी और पति की मदद से सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं. 2008 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में वो 490 वें स्थान पर रही थीं.
2014 का वो वायरल वीडियो, जिसमें बी. चंद्रकला अफसरों को फटकार लगा रही हैं:
2. शिवदीप वामन लांडे:
महाराष्ट्र के अकोला का लड़का बिहार के गुंडों के लिए बंवडर था. 2006 में शिवदीप बिहार कैडर में आईपीएस बने. पहली पोस्टिंग पटना में हुई. और कुछ महीनों के काम के बाद ही बिहार में गुंडों और करप्शन करने वालों की शामत ला दी. ये काम करने के लिए नहीं करते थे, बल्कि पूरे स्टाइल और टशन में करते थे. शिवदीप लांडे का काम करने का तरीका आपको बॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाता है.
शिवदीप गुंड़ों को पकड़ने के लिए कभी लुंगी-गमछा पहन के पहुंच जाते. कभी चलती मोटरसाइकिल से जंप मार देते. कभी चलती मोटरसाइकिल के सामने खड़े हो जाते. एक समय पटना में लहरिया कट में बाइक चला लड़कियों को परेशान करने वाला गैंग बहुत सक्रिय था. शिवदीप ने उसका हल भी निकाल लिया. लड़कियों की एक कॉल पर शिवदीप अपनी बाइक से दनदनाते पहुंच जाते थे मजनुओं की धुनाई करने. इंजीनियरिंग, मेडिकल की तैयारी के नाम पर लड़के जमे रहते थे. और बाइक लेकर लड़कियों का पीछा करते रहते. वीमेन कॉलेज के बाहर खड़े होकर फब्तियां कसते. सीने पर हाथ मार के भाग जाते. शिवदीप ने सबको रास्ते पर लाया.
पटना की लड़कियों में शिवदीप को लेकर गजब क्रेज था. जब शिवदीप का पटना से ट्रांसफर हुआ तो लड़कियां रास्ता रोके खड़ी थीं. लोग जाने नहीं दे रहे थे. 10 साल तक बिहार के अलग-अलग जिलों के लिए काम कर चुके शिवदीप फिलहाल अपने राज्य महाराष्ट्र में पोस्टेड हैं.
शिवदीप का एक अंदाज ये भी है:
3. मनु महाराज:
पटना के एसएसपी मनु महाराज. शिवदीप लांडे की तरह ही अपराधियों के लिए खौफ. जो सिर्फ अपराधियों के लिए ही आफत नहीं, बल्कि कामचोर पुलिस वालों की भी समय-समय पर खबर लेते रहते हैं. शहर की सुरक्षा-व्यवस्था जानने के लिए मजदूर का भेष धर लेते हैं. तो कभी बाइक उठा अकेले गश्ती पर निकल जाते हैं.
मनु हिमाचल प्रदेश के रहनेवाले हैं. शिमला से स्कूल की पढ़ाई करने के बाद इन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया. यूपीएससी की तैयारी के दौरान जेएनयू से एनवॉयरमेंटल सांइस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. 2006 में इन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की.
मनु महाराज काम के साथ-साथ अपनी मूंछों के लिए भी बड़े मशहूर हैं. कहा जाता है कि अजय देवगन की फिल्म सिंघम देखने के बाद इन्होंने अपनी मूंछों की स्टाइल बदली. जिसकी वजह से लोग इन्हें सिंघम बुलाते हैं. मनु महाराज बड़े-बड़े ऑपरेशन को खुद लीड करते हैं. नक्सली इलाके में काम करने के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इनको सम्मानित भी कर चुके हैं. वहीं इनकी गिनती नीतीश कुमार के चहेते अफसरों में होती है.
4. नवनीत सिकेरा:
नवनीत सिकेरा यूपी वुमन हेल्प लाइन नंबर 1090 के फाउंडर हैं. ये 1996 बैच के आईपीएस अफसर हैं. अखिलेश यादव की सत्ता में क्राइम को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी इन पर ही थी. नवनीत 60 से ज्यादा अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके हैं. 1090 हेल्पलाइन पर घरेलू हिंसा, सोशल मीडिया पर परेशान करने जैसी हरकत करने वाले मनचलों को नवनीत सिकेरा की टीम आसानी से पकड़ लेती है. अब तक 5 लाख से ज़्यादा मामले सुलझा चुकी 1090 पावर लाइन में इतनी गोपनीयता रखी जाती है कि लड़की के घरवालों को भी बिना लड़की की मर्ज़ी के शिकायत की डिटेल नहीं दी जाती है.
नवनीत ने आईआईटी रुड़की से पढ़ाई किया है. लेकिन पुलिस स्टेशन में पिता के साथ हुई बदतमीजी के बाद इन्होंने सिविल सर्विसेज में आने का फैसला किया.
5. मंजिल सैनी:
मंजिल सैनी लखनऊ की पहली महिला एसएसपी हैं. और इनकी गिनती भी साहसी पुलिस अफसरों में होती है. फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा की जिम्मेदारी इनके ऊपर ही है. 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ने, किडनी रैकेट का भंडाफोड़ करने, चेकिंग के दौरान गाड़ियों से काली फिल्म और झंडा उतरवाने का काम ये बेधड़क करती हैं. गलती करने वाला नेता हो या अफसर, मंजिल किसी के साथ नरमी नहीं बरतती हैं. मंजिल देश की पहली आईपीएस हैं, जिन्होंने शादी के बाद IPS के लिए क्वालिफाई किया है.
2013 में मुजफ्फरनगर में दंगों के 2 दिन पहले मंजिल को वहां से हटा दिया गया था. यूपी की खुफिया विभाग की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि अगर मंजिल वहां होतीं तो दंगे कभी नहीं होते.
मंजिल सैनी का जन्म 9 सितंबर 1975 को दिल्ली में हुआ. मंजिल ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से फिजिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की. वो दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में मास्टर्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. इसके बाद मंजिल ने एक प्राइवेट फॉर्म के लिए जॉब भी किया है. 2005 में मंजिल ने सिविल सर्विस का एग्जाम दिया और पहले ही अटैम्प्ट में ये सेलेक्ट हो गईं.

Saturday, April 29, 2017

Amazing facts information about AK 47 in Hindi,

1. AK-47 का पूरा नाम है Automatic Kalashnikov – 47 (47 मतलब, 1947 में बनी थी). ये नाम इसके फाउंडर
Mikhail Kalashnikov के नाम पर रखा गया.
2. द्वितिय विश्व युद्ध के दौरान, एक टैंक कमांडर Mikhail Kalashnikov कंधे में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गया, वहाँ उसने सेवियत राइफल्स की शिकायत करने वाले घायल सैनिकों की सुनी और इसे बदलने का फैसला किया. और हथियार डिजाइनर के रूप में अपना कैरियर शुरू किया. फिर 1942 से 1947 तक 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद एक चीज़ बनाई जिसे आज हम AK 47 कहते है.
3. 1947 में पहली एके-47 बनी. और 1949 के बाद से अब तक यह सेवियत और रूसी सेना की स्टैंडर्ड राइफल बनी हुई है. तब इसके निर्माता के पास stalin prize और red star के ऑर्डर आए थे.
4. अफगानिस्तान से लेकर जिम्बांबे तक और दुनिया के 106 देशों की मिलिट्री और कुछ स्पेशल फोर्सेज़ आज ak-47 का प्रयोग करती है.
5. AK-47 दुनिया की अकेली ऐसी राइफल है, जो किसी भी वातावरण में काम कर सकती है. मतलब पानी , रेत या मिट्टी etc. कही भी.
6. एके-47 दुनिया की इकलौती ऐसी राइफल है जिसे बच्चे भी आसानी से चला सकते है. यही कारण है कि आप एके-47 चलाते हुए कई बच्चों की तस्वीर देख सकते है.
7. किसी अन्य बंदूक की बज़ाय दुनिया में सबसे ज्यादा एके-47 को काॅपी किया जाता है. यह केवल 8 पुर्जों से मिलकर बनी होती है और इन्हें एक मिनट से भी कम समय में जोड़ा जा सकता है.
8. AK 47 दुनिया की सबसे ज्यादा ब्लैक (अवैध) रूप से बेची जाने वाली राइफल है.
9. एक ak-47 की लाईफ 6000 से 15000 राउंड तक होती है. ak-47 की एक मैगज़ीन में 30 राउंड होते है.
10. एके-47 का AKM वर्जन, इस समय दुनिया का सबसे हल्का राइफल है. फुल लोड होने के बाद भी इस राइफल का वज़न केवल 3.1 किलो है. इससे एक मिनट में 640 राउंड किए जा सकते है.
11. एके-47 एक गैस संचालित, सिलेक्टिव फायर राइफल है.
सिलेक्टिव फायर मतलब, शूटर चाहे तो एक-एक करके फायरिंग कर सकता है या फिर एक ही बार में पूरी मैगज़ीन खाली कर सकता है.
12. आधुनिक एके-47 पर एक ग्रेनेड लांचर भी जोड़ा जा सकता है.
13. एके-47 की भेदन शक्ति इतनी पावरफुल है कि यह कुछ दीवारो, यहाँ तक की कार के धातु के दरवाजें को भेद कर उसके पीछे बैठे इंसान को मार सकती है.
14. AK-47, 300 मीटर की दूरी तक सटीक निशाना लगाती है. यदि शूटर जबरदस्त हुआ तो 800 मीटर पर भी लक्ष्य को मार सकता है.
15. केवल रूस ही दुनिया को एके-47 सप्लाई नही करता, बल्कि 30 अन्य देशों को भी इसे बनाने का लाइसेंस प्राप्त है. जैसे:- भारत, चीन,
इज़रायल , मिस्त्र, नाइजीरिया etc. इनमें चाइना , सबसे ज्यादा एके-47 बनाता है.
16. सद्दाम हुसैन को एक सोने की एके-47 गिफ्ट में मिली थी. जो 2003 में इराक पर हुए आक्रमण के बाद अमेरिकी सैनिको द्वारा ज़ब्त कर ली गई.
17. ओसामा बिन लादेन अपने विडियो में एक AK-47 पकड़े हुए दिखाई देता था. ऐसा माना जाता है, कि शायद अमेरिका ने ही लादेन की पहली एके-47 दी हो. अफगानिस्तान में सेवियत संघ से लड़ने के लिए.
18. किसी भी देश का आम नागरिक अपने पास एके-47 नही रख सकता. भारत में यह कानून और भी सख़्त है. एके-47 रखने के जुर्म में संजय दत्त को भी जेल हो गयी थी.
19. जितनी मौतें आज तक हवाई हमलों और राॅकेट हमलों से भी नही हुई, उससे ज्यादा तो ak-47 हो चुकी है. ak-47 से हर साल 2.5 लाख लोगों को गोली मारी जाती है.
20. एके-47 का नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में शामिल है क्योंकि ये दुनिया की सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला हथियार है. आज की तारीख में दुनिया में करीब 10 करोड़ ak-47 है, मतलब हर 70 लोगों पर एक.
21. Mikhail Kalashnikov ने अपने सबसे बड़े अविष्कार ak-47 की बिक्री से
कभी पैसा नही कमाया . 2013 में 94 साल की उम्र में इनकी मौत हो गई.
22. आतंकवादी ak-47 बंदूक का ही इस्तेमाल क्यों करते है ?
Ans. एके-47 को रिलोड होने में मात्र 2.5 सेकंड का समय लगता है. और बंदूक की नली से गोली छूटने की रफ्तार 710 मीटर प्रति सेकंड है. इसे चलाने के लिए किसी खास ट्रेनिंग की भी ज़रूरत नही है. इस पर मौसम का भी कोई असर नही पड़ता, पानी के अंदर भी गोली चलाई जा सकती है. इसकी साफ-सफाई और मेंटेनेंस करना भी बहुत आसान है. यही कुछ कारण है, जिनकी वजह से यह आतंकवादियों की पहली पसंद बनी हुई है.
#Ak-47

अंतरिक्ष के बारे में रोचक तथ्य Space Facts In Hindi

1. अंतरिक्ष सूट को बनाने में 12 मिलियन डाॅलर खर्च होते हैं.
2. आप Space में कभी रो नही सकते क्योकीं आपके आंसू नीचे ही नही गिरेंगे.
3. Space में यदि धातु के दो टुकड़े एक दूसरे को स्पर्श कर लें तो वे स्थायी रूप से जुड़ जाते हैं.
4. किसी Space वाहन को वायुमंडल से बाहर निकालने के लिए कम से कम 7 मील प्रति सेकंड की गति की आवश्कता होती हैं, पर ऐसा क्यों हैं ऐसा अभी तक ज्ञात नहीं हुआ हैं.
5. अंतरिक्ष यात्रियों की माने तो, Space में वैल्डिंग के धुएँ और गर्म धातु जैसी बदबू आती हैं.
6. Space में कम गुरुत्वाकर्षण के कारण इंसान के रीढ़ की हड्डी पृथ्वी पर होने वाले खिंचाव से मुक्त हो जाती है. ऐसे में जब कोई अंतरिक्ष यात्री अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा करता है तो उनकी लंबाई 2.25 इंच तक बढ़ जाती हैं.
7. Space में गुरुत्वाकर्षण के न होने से कमजोरी आती है और यह Space में जाने वाले हर व्यक्ति के साथ होता है। इस कमजोरी से बाहर आने में एक यात्री को लगभग 2-3 दिन का समय लग सकता हैं.
8. NASA अंतरिक्ष यात्रियो के लिए 3D पिज्जा विकसित कर रहा हैं.
9. Space में जाने वाले एस्ट्रोनॉट वहां पाद नहीं सकते, क्योंकि वहां गुरुत्व नहीं है, जो पेट में द्रव्य को गैस से अलग कर सके.
10. 1962 में अमेरिका ने Space में हाइड्रोजन बम विस्फोट किया था यह Japan के हिरोशिमा पर गिराए गए बम से 100 गुना शक्तिशाली था.
11. Space में पहली सेल्फी 1966 में बज एल्ड्रिन द्वारा खींची गई थी। अब इसकी कीमत 6 लाख रूपए हैं.
12. Space यान में सोना काफी चुनौती भरा होता है। अंतरिक्ष यात्री को सोने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। उन्हें आंखों पर पट्टी बांध कर एक बंक में सोना होता है ताकि वह तैरने और इधर-उधर टकाराने से बच सके.
13. Space में गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण Space यात्री भोजन पर नमक या मिर्च नहीं छिड़क सकते. और वे भोजन भी द्रव्य के रूप में लेते है, ऐसा इसलिए है क्योकीं सूखे भोजन हवा में तैरने लगेगें और इधर उधर टकराने के साथ ही Space यात्री की आंख में भी घुस जाएगा.
14. पृथ्वी से आसमान नीला दिखाई देता है, लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों को यह काला दिखाई देता हैं.
15. Space में यदि आप किसी के सामने खड़े रहकर भी तेज चिल्लाएंगे तो भी वह आपकी आवाज नहीं सुन पायेगा क्योकि वहां पर आपकी आवाज को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचाने का कोई माध्यम नहीं हैं.
16. अगर आप Space में जाते है तो आप गला घुटने की बजाए शरीर के फटने से पहले मर जाएगें क्योंकि वहाँ पर हवा का दबाब नही हैं.
17. International Space Station का आकार फुटबाॅल के मैदान जितना हैं.
18. Space से देखने पर सूर्य काला दिखाई देता हैं.
19. ‘The Great Wall Of China ‘ अंतरिक्ष से देखने पर नजर नही आती क्योकीं चीन में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा हैं.
20. आप स्पेस सूट को पहनकर सीटी नही मार सकते. क्योकिं इसमें हवा का Pressure बहुत कम होता हैं.
21. अगर मनुष्य को बिना किसी सुरक्षा उपाय के स्पेस में छोड़ दिया जाए तो वह केवल 2:00 मिनट तक ही जीवित रहेगा.

Friday, April 28, 2017

25 नए रोचक तथ्य, जो थोड़े ऊट-पटाँग से है

1. 50 किलो के आदमी को उड़ाने के लिए 3571 हिलियम गुब्बारों की जरूरत पड़ेगी.
2. मगरमच्छ के होंठ नही होते, और ये एक घंटे तक सांस रोक सकते है.
3. ‘ पेंसिल ’ शब्द लेटिन भाषा के शब्द ‘ छोटे लिंग ’ से लिया गया है.
4. 2014 के सोची विंटर ओलंपिक पर इतना खर्चा किया गया जो उससे पहले हुए 13 ओलंपिक से भी ज्यादा था.
5. एक जवान आदमी 1 साल में पेशाब के जरिए इतनी हाॅइड्रोज़न पैदा कर देता है, जो एक कार को 2698km चलाने के लिए काफी है.
6. रात की तुलना में आदमी, सुबह 1% लंबे हो जाते है.
7. नीदरलैंड को 2013 में 8 जेल बंद करनी पड़ी क्योंकि देश में अपराधियों की कमी हो गई थी.
8. एक दशक पहले की तुलना में आज लोग 10% तेज पैदल चलने लगे है.
9. चीते की दहाड़ 3km दूर से भी सुनी जा सकती है.
10. Bicycle का असली नाम ‘ Velocipede ’ है.
11. कूल्हों के बीच की लकीर (butt cracks) को मेडिकल की भाषा में ‘ intergluteal cleft’ कहा जाता है.
12. पूरे जीवनकाल में इंसान की 900 बार त्वचा बदलती है.
13. बाॅब मार्ले, 3 बच्चों का बाप था जो उसकी 3 अलग-अलग बीबीयों से एक ही महीने में पैदा हुए थे.
14. अगर आप polar bear (धुर्वीय भालू) का लिवर खा लेंगे तो मर जाएंगे क्योंकि इंसान इतना ज्यादा
vitamin A नही पचा सकता.
15. हर पालतू बिल्ली, उसैन बाॅल्ट से तेज दौड़ सकती है.
16. आज तक पैदा हुई 99% प्रजाति धरती से लुप्त हो चुकी है.
17. चीन में हर 5 दिन में एक नई गगननचुंबी इमारत खड़ी कर दी जाती है.
18. 10 लाख साल पहले, धरती पर केवल 26,000 इंसान थे.
19. जस्टिन बाइबर के ट्विटर फाॅलोवर की संख्या जर्मनी की कुल आबादी से ज्यादा है.
20. टिड्डे (राम का घोड़ा) को केवल एक कान होता है, वो भी उसकी टाँगो के बीच.
21. 19वीं शताब्दी से पहले, actors को अंग्रेजी में ‘ hypocrites ’ कहा जाता था.
22. यदि आपके पेट का एसिड आपकी स्किन (त्वचा) पर गिर जाए, तो इसमें गड्डा हो जाएगा.
23. धरती की पहली मजदूर हड़ताल पिरामिड बनाते समय हुई थी.
24. ‘ Buzz Aldrin’ दुनिया का पहला ऐसा आदमी है जिसने चांद पर पेशाब किया था.
25. दुनिया की सबसे कम उम्र की दादी 17 साल की उम्र में बनी थी, जो मैक्सिको की एक लड़की थी.

Thursday, April 27, 2017

Redmi Note 4 Only 499 | Really

NEW DELHI: Several fake websites keep surfacing on the web from time to time with the aim to trap users and capture their sensitive information. Although Google takes care of most of them, some manage to bypass the checks. One such website that appears to be duping customers is http://mi-offers.com/. From the name it appears to be a website linked to Xiaomi, one where one can buy Xiaomi-branded smartphones at discount or with deals. What might interest users is that the website is offering the the new Xiaomi smartphoneRedmi Note 4 for as low as Rs 499.
The website, which actually is a fake e-commerce page, not only is offering the Rs 12,999 handset at Rs 499 but also shows a fake Amazon fulfilled logo besides the price in order to appear as a legit page. For those unaware, the Xiaomi Redmi Note 4 is up for grabs only on Flipkart and Mi.com. So all those hunting for offers on Xiaomi Redmi Note 4 smartphone and thinking of buying the smartphone from this website, please don't. The Redmi Note 4 has a 5.5-inch full-HD display, offering wide-viewing angles. The smartphone is powered by Qualcomm Snapdragon 625 processor clocked at 2.2GHz. The users can further expand the storage up to 128GB by installing a microSD card. The smartphone comes in three variants -- 2GB RAM and 32GB internal storage, 3GB RAM and 32GB internal storage and 4GB RAM and 64GB internal storage. It runs on Android 6.0 Marshmallow topped with the company's native MIUI 8 skin. It is backed by a 4100mAh battery and also comes with an IR blaster and the Mi remote control app. On the camera front, the Note 4 has a 13MP rear camera with dual-LED flash and 5MP front camera. As for the price, the Chinese manufacturer has priced the 2GB RAM version at Rs 9,999, the 3GB RAM variant at Rs 10,999 and the 4GB RAM variant at Rs 12,999.

Wednesday, April 26, 2017

Amazing Facts about eyes in Hindi – आंखों के बारे में 31 रोचक तथ्य

1. हम असल में केवल 3 ही रंग देख पाते है: नीला, लाल और हरा. बाकी सारे रंग इन्हीं तीनों को मिलाकर बनते है. इन तीनों की मदद से हम 1 करोड़ रंग पहचान लेते है.
2. हमारा आधे से ज्यादा दिमाग आंखो को ही संभालने में लगा रहता है. (approx. 65% )
3. आंखो को कंट्रोल करने वाली मसल्स शरीर में सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है. फोकस करने वाली मसल्स दिन में 10 लाख बार हिलती है. आपकी टांगो की मसल्स को इतना ही काम करने के लिए एक दिन में करीब 80km पैदल चलना पड़ेगा.
4. हमारी आंखो में जबरदस्त मेडिकल पाॅवर होती है. इनमें धूल, मिट्टी को छानने की क्षमता होती है. और बाईचांस आँख के शीशे पर थोड़ी बहुत स्क्रेच लग भी जाती है तो आंख उसे 48 घंटे के अंदर ठीक कर लेती है.
5. हमारी आंखे केवल दो कोशिकाओं (cells) की वजह से देख पाती है. Rod cells और Cone cells . हमारी आंखो में 13 करोड़ rod और 70 लाख cone cells होती है. Rod cells की मदद से ही आप अंधेरे में देख पाते है.
6. आदमी की आंख 576 मेगापिक्सल की है. इसे एक जगह फोकस करने में केवल 2 मिलीसेकंड का समय लगता है. इस जितना तेज और साफ कैमरा बनाना वैज्ञानिकों की समझ से परे है.
7. हमारी आंखो का कलर ‘ melalin’ पर निर्भर करता है. नीली आंखो वाले लोगो में ज्यादा मेलालिन पाया जाता है.
8. कुछ लोगो की दोनो आँखो का रंग अलग-अलग होता है. इसे
Hererochromia कहा जाता है.
9. यदि आपको नजदीक का दिखाई नही देता तो आपकी आँखो के गोले (eyeball) बड़े होते है और यदि आपको दूर का नही दिखाई देता तो ये गोले छोटे होते है.
10. नीली आँखो वाले लोग सूर्य की चमक दूसरों के मुकाबलें कम सह पाते है. और आज से 10,000 साल पहले धरती पर एक भी नीली आंखो वाला इंसान नही था. मतलब, आज
धरती पर मौजूद सभी नीली आंखो वाले लोगो का पूर्वज एक ही था जो 10 हजार साल पहले पैदा हुआ था.
11. नवजात बच्चा 15 इंच की दूरी तक ही ठीक से देख पाता है. और जन्म से लेकर मौत तक आपकी आँखो का एक ही साइज रहता है. ये घटती बढ़ती नही.
12. आंखे, शरीर का दूसरा सबसे जटील (पेचीदा, complex) अंग है. (दिमाग के बाद ). जिसमें 20 लाख पार्टस होते है और यह हर घंटे 4.5kb (0.034 MB) जानकारी का आदान-प्रदान करती रहती है.
13. रोने पर आपकी नाक इसलिए बहती है क्योंकि आंसू नाक के रास्ते रिसने लगते है.
14. पूरी आंख में केवल cornea (काॅर्निया) ही ऐसा टिशू है जिसमें खून नही होता. इस कारण से कार्निया को ऑक्सीज़न की जरूरत भी नही पड़ती. आंखो की कई सर्जरी में शार्क मछली की आंख का cornea यूज़ किया जाता है क्योंकि यह इंसान की cornea के बिल्कुल समान होता है.
15. जब आप किसी से बात करते है तो पलकें ज्यादा झपकती है पर जब आप कंप्यूटर स्क्रीन या कागज पर कुछ पढ़ रहे होते है तो कम झपकतीं है –
इसलिए आपकी आंखे ज्यादा थकती है.
16. आंखे लगभग एक मिनट में 17 बार, एक दिन में 14,280 बार और एक साल में 52 लाख बार झपकती है. एक बार आंख झपकाने में 100 से 150 milliseconds लगते है लेकिन एक सेकंड में 5 बार आँख झपकाना असंभव है. अगर पूरी जिंदगी का आंख झपकाने का समय जोड़ा जाए तो यह 1 साल से ज्यादा होगा. आँख झपकाने के दो कारण है: आँखो में नमी बनाए रखना और बाहरी कणों से आंखो को बचाना.
17. अंधेरे और रोशनी के हिसाब से हमारी आंखे खुद की एडजस्ट कर लेती है. इसे देखने के लिए एक प्रयोग करे: बल्ब बंद करके अपनी बाथरूम में जाएं, और थोड़ी देर बाद शीशे के सामने खड़े होकर बल्ब जला दे. आप शीशे में देखोगे की कैसे हमारी आंखो की पुतलियाँ सिकुड़ती है.
18. बच्चा जब तक 4 से 13 हफ्तों के नही हो जाता, तब तक वो केवल रोने की आवाज़ करता है लेकिन उनकी आँखो से आँसू नही निकलते.
19. हर 5 महीने बाद हमारी पलकें नई आती रहती है जबकि सिर के बाल 2 से 4 वर्ष बाद बदलते है.
20. करेलिया (गिरगिट ) 2 अलग-अलग दिशाओं में देख सकता है, एक ही समय पर.
21. कुत्तों को हरे और लाल रंग में अंतर नही पता लगता.
22. जब हम किसी हैरान करने वाली चीज को देखते है तो हमारी आंखो की पुतलियों का साइज 45% तक बड़ा हो जाता है.
23. कई बार फोटो में हमारी आँखे लाल आ जाती है. क्योंकि फ्लैश को रेटिना की रक्त वाहिनाएँ रिफ्लेक्ट कर देती है. वही कुत्तों व अन्य जानवरों की आंखे हरी आती है. क्योंकि उनकी रेटिना के पीछे कोशिकाओं की एक्सट्रा परत्त होती है. फुटेज में आपकी आंखे लाल ना आए इससे बचने के लिए फोटो को ऐसे एंगल से शूट करवाएँ कि light का सोर्स कैमरे के बिल्कुल ऊपर ना हो.
24. सिक्योरिटी लाॅक के लिए
eyes scan इसलिए ज्यादा यूज किया जाता है क्योंकि fingerprints में 40 unique character होते है जबकि iris (जो आंखो की पुतलियों के साइज और लाईट को कंट्रोल करता है) में 256.
25. बाज़ की नज़र हमसे 4 से 5 गुना तेज़ होती है. इंसान की आंखो के लिए दृष्टि की शुद्धता 20/20 तय की गई है बल्कि बाज़ के लिए यही 20/4 तय की गई है. मतलब, जिस चीज़ को इंसान की आंखे 20 फीट की दूरी से देख पाती है उसी चीज को
बाज 100 फीट की दूरी से देख लेता है.
26. आपको पढ़कर शोक लगेगा, कि
गाजर आपकी आंखो की रोशनी नही बढ़ाती. यह एक अफवाह है, जो अंग्रेजो द्वारा अपनी एक चीज छुपाने के लिए WWII (द्वितीय विश्व युद्ध) के दौरान फैलाई गई थी. युद्ध के दौरान अंग्रेज पायलट बहुत दूर से दुश्मन को ढूंढ लेते थे क्योंकि उनको रडार का लाभ मिल रहा था. इस रडार को अपने दुश्मनों से छिपाने के लिए उन्होनें अफवाह उड़ाई की हमारे पायलट भोजन में गाजर खाते है इसलिए इनकी आंखो की रोशनी तेज है.
27. आइब्रो (सेली, भौंहें) का क्या काम होता है ?
दरअसल, इनका काम होता है पसीनें आदि को आंखो में गिरने से बचाने के लिए, वहां की परिस्थितियों की जानकारी रोम छिद्रों के माध्यम से नर्वस सिस्टम को देने के लिए, हमारी भावनाओं (emotions) को दिखाने के लिए और चेहरों की पहचान करने के लिए एक चिन्ह का काम करना.
28. क्या प्रार्थना के समय आंखें बंद करना ज़रूरी है ?
नही, यह सभी के लिए जरूरी नही है. आंखे बंद करने से तो केवल हमे भगवान पर ध्यान लगाने में (फोकस करने मे) मदद मिलती है.
29. इंसान की आंखे कितनी दूर तक देख सकती है ?
यदि सपाट धरती पर पूरा अंधेरा हो तो 48km दूर से भी मोमबती की लौ देखी जा सकती है. आंखो का देखना दूरी पर निर्भर नही करता बल्कि इस बात पर निर्भर करता है कि light और photon के कितने कण उस वस्तु से निकल रहे है. photon के 5 से 14 कण और आंखो की 5 से 14 rod cells की activation (सक्रियता) ही काफी है दिमाग को ये बताने के लिए कि हम कुछ देख रहे है.
30. नंगी आंखो से देखी जाने वाली सबसे दूर की वस्तु क्या है ?
नंगी आंखो से देखी जाने वाली सबसे दूर की वस्तु ‘ Andromeda galaxy ’ है. यह 10 खरब तारों को इकट्ठा करके इतनी light पैदा कर लेती है कि कुछ हजार photon धरती के हर वर्ग सेंटीमीटर पर हमेशा टकराते रहते है. ये galaxy धरती से 25 लाख light years (प्रकाश वर्ष) दूर है. ज्ञात रखें, 1 light years = 94 खरब 60 अरब किलोमीटर.
31. सेक्स के आखिर में महिला आंखे बंद क्यों कर लेती है ?
आंखे बंद करके किसी भी एक चीज पर फोकस करना आसान हो जाता है. इसलिए अगर कोई महिला सेक्स के दौरान अपनी आंखे बंद करती है तो इसका मतलब वो इसका पूरा मजा ले रही है. 93 प्रतिशत महिलाएं चरमसुख का अनुभव तभी कर पातीं हैं जब उनकी आंखें बंद होती हैं.

MCD चुनावः हार के बाद ट्विटर पर उड़ा केजरीवाल का मजाक

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) पिछड़ती हुई नजर आ रही है। आप इस समय तीसरे नंबर पर है, जबकि भाजपा पहले और कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। शुरुआती रुझानों के बाद सोशल मीडिया पर 'आप' और अरविंद केजरीवाल का लगातार मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्विटर पर लाेग #आप_साफ हैशटैग के साथ कमेंट कर केजरीवाल सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं।
पढ़े ट्विटर यूजर्स के कमेंट्सः-
हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते है👍🏻👍🏻👍🏻
जीत कर हारने वाले को केजरीवाल कहते है 😂😂😂😂😂#आप_साफ
— Sameer (बवंडर नाथ)™ (@IBawandr)
April 26, 2017
शर्म आ रही अपने आप पर की कभी "Arvind Ji" का समर्थन करता था
#MCDresults #आप_साफ
— Dhrumik Patel (@tan_theta) April 26, 2017
#आप_साफ
सुना है कि मोहल्ले के चुनाव में, मौहल्ले वालों ने, मोहल्ला क्लीनिक वाले, मोहल्ला छाप नेता को मोहल्ले से निकाल फेंका है 🤣🤣
pic.twitter.com/UtVSN6ytKe
— Mayank Sethi (@mayankforbjp) April 26, 2017
केजरीवाल ईंट से ईंट बजाने की तैयारी में | #आप_साफ़ #MCDresults
#MCDelectionresults2017
pic.twitter.com/3OBueKij56
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) April 26, 2017
100 सीटें आ री थीजी,किराया न
दिया टेट वाले ले गए,जमीन पे बैठकर
गोलगप्पे बेचने पड़ रे जी
#आप_साफ़pic.twitter.com/Fkqhz7o0bg
— Amit Babal (@babal_amit) April 26, 2017
#आप_साफ EVM नहीं आपियो का दिमाग खराब है केजरी जीभ के बाद दिमाग का भी इलाज कर आ
— vijuindian (@vijuindian3006) April 26, 2017
बेशर्म है, 2 बजते बजते मीडिया वाले को बुलाकर EVM का रोना रोयेगा, और 1 लाख डेंगू मच्छर से दिल्ली वालों पर हमला बोल देगा।
#आप_साफ
— Mahesh Herambha (@MahiHerambha)
April 26, 2017
सत्ता कुछ लोगों के लिए luxery होती है जिसके चले जाने का डर नेताओं को पागल बना सकती है,आपिये इसी कगार पे हैं #MCDresults
#आप_साफ़ https://t.co/trWGLZenDQ
— Vaibhav Kumar (@vaibhav_feels) April 26, 2017
#DelhiMCDElections2017 #आप_साफ़
दिल्ली की जनता ने "झाडू" से "आप" का कचरा किया साफ़.
— Dhrumil Panchal (@pdhrumil68) April 26, 2017

Tuesday, April 25, 2017

Eyes in Hindi, आंखों के बारे में 31 ग़ज़ब रोचक तथ्य

आज हम आपको आंखों (eyes) के बारे में ऐसी ज़ानकारी देगे जो आज से पहले ना तो आपने पढ़ी होगी ना सुनी होगी. मुझे खुद रोचक तथ्य पढ़कर जो सूकून मिलता है ना वो दुनिया में कही नही है. आप भी इस सूकून के हिस्सेदार बनिए. Let’s begin…
1. हम असल में केवल 3 ही रंग देख पाते है: नीला, लाल और हरा. बाकी सारे रंग इन्हीं तीनों को मिलाकर बनते है. इन तीनों की मदद से हम 1 करोड़ रंग पहचान लेते है.
2. हमारा आधे से ज्यादा दिमाग आंखो को ही संभालने में लगा रहता है. (approx. 65% )
3. आंखो को कंट्रोल करने वाली मसल्स शरीर में सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है. फोकस करने वाली मसल्स दिन में 10 लाख बार हिलती है. आपकी टांगो की मसल्स को इतना ही काम करने के लिए एक दिन में करीब 80km पैदल चलना पड़ेगा.
4. हमारी आंखो में जबरदस्त मेडिकल पाॅवर होती है. इनमें धूल, मिट्टी को छानने की क्षमता होती है. और बाईचांस आँख के शीशे पर थोड़ी बहुत स्क्रेच लग भी जाती है तो आंख उसे 48 घंटे के अंदर ठीक कर लेती है.
5. हमारी आंखे केवल दो कोशिकाओं (cells) की वजह से देख पाती है. Rod cells और Cone cells . हमारी आंखो में 13 करोड़ rod और 70 लाख cone cells होती है. Rod cells की मदद से ही आप अंधेरे में देख पाते है.
6. आदमी की आंख 576 मेगापिक्सल की है. इसे एक जगह फोकस करने में केवल 2 मिलीसेकंड का समय लगता है. इस जितना तेज और साफ कैमरा बनाना वैज्ञानिकों की समझ से परे है.
7. हमारी आंखो का कलर ‘ melalin’ पर निर्भर करता है. नीली आंखो वाले लोगो में ज्यादा मेलालिन पाया जाता है.
8. कुछ लोगो की दोनो आँखो का रंग अलग-अलग होता है. इसे
Hererochromia कहा जाता है.
9. यदि आपको नजदीक का दिखाई नही देता तो आपकी आँखो के गोले (eyeball) बड़े होते है और यदि आपको दूर का नही दिखाई देता तो ये गोले छोटे होते है.
10. नीली आँखो वाले लोग सूर्य की चमक दूसरों के मुकाबलें कम सह पाते है. और आज से 10,000 साल पहले धरती पर एक भी नीली आंखो वाला इंसान नही था. मतलब, आज
धरती पर मौजूद सभी नीली आंखो वाले लोगो का पूर्वज एक ही था जो 10 हजार साल पहले पैदा हुआ था.
11. नवजात बच्चा 15 इंच की दूरी तक ही ठीक से देख पाता है. और जन्म से लेकर मौत तक आपकी आँखो का एक ही साइज रहता है. ये घटती बढ़ती नही.
12. आंखे, शरीर का दूसरा सबसे जटील (पेचीदा, complex) अंग है. (दिमाग के बाद ). जिसमें 20 लाख पार्टस होते है और यह हर घंटे 4.5kb (0.034 MB) जानकारी का आदान-प्रदान करती रहती है.
13. रोने पर आपकी नाक इसलिए बहती है क्योंकि आंसू नाक के रास्ते रिसने लगते है.
14. पूरी आंख में केवल cornea (काॅर्निया) ही ऐसा टिशू है जिसमें खून नही होता. इस कारण से कार्निया को ऑक्सीज़न की जरूरत भी नही पड़ती. आंखो की कई सर्जरी में शार्क मछली की आंख का cornea यूज़ किया जाता है क्योंकि यह इंसान की cornea के बिल्कुल समान होता है.
15. जब आप किसी से बात करते है तो पलकें ज्यादा झपकती है पर जब आप कंप्यूटर स्क्रीन या कागज पर कुछ पढ़ रहे होते है तो कम झपकतीं है –
इसलिए आपकी आंखे ज्यादा थकती है.
16. आंखे लगभग एक मिनट में 17 बार, एक दिन में 14,280 बार और एक साल में 52 लाख बार झपकती है. एक बार आंख झपकाने में 100 से 150 milliseconds लगते है लेकिन एक सेकंड में 5 बार आँख झपकाना असंभव है. अगर पूरी जिंदगी का आंख झपकाने का समय जोड़ा जाए तो यह 1 साल से ज्यादा होगा. आँख झपकाने के दो कारण है: आँखो में नमी बनाए रखना और बाहरी कणों से आंखो को बचाना.
17. अंधेरे और रोशनी के हिसाब से हमारी आंखे खुद की एडजस्ट कर लेती है. इसे देखने के लिए एक प्रयोग करे: बल्ब बंद करके अपनी बाथरूम में जाएं, और थोड़ी देर बाद शीशे के सामने खड़े होकर बल्ब जला दे. आप शीशे में देखोगे की कैसे हमारी आंखो की पुतलियाँ सिकुड़ती है.
18. बच्चा जब तक 4 से 13 हफ्तों के नही हो जाता, तब तक वो केवल रोने की आवाज़ करता है लेकिन उनकी आँखो से आँसू नही निकलते.
19. हर 5 महीने बाद हमारी पलकें नई आती रहती है जबकि सिर के बाल 2 से 4 वर्ष बाद बदलते है.
20. करेलिया (गिरगिट ) 2 अलग-अलग दिशाओं में देख सकता है, एक ही समय पर.
21. कुत्तों को हरे और लाल रंग में अंतर नही पता लगता.
22. जब हम किसी हैरान करने वाली चीज को देखते है तो हमारी आंखो की पुतलियों का साइज 45% तक बड़ा हो जाता है.
23. कई बार फोटो में हमारी आँखे लाल आ जाती है. क्योंकि फ्लैश को रेटिना की रक्त वाहिनाएँ रिफ्लेक्ट कर देती है. वही कुत्तों व अन्य जानवरों की आंखे हरी आती है. क्योंकि उनकी रेटिना के पीछे कोशिकाओं की एक्सट्रा परत्त होती है. फुटेज में आपकी आंखे लाल ना आए इससे बचने के लिए फोटो को ऐसे एंगल से शूट करवाएँ कि light का सोर्स कैमरे के बिल्कुल ऊपर ना हो.
24. सिक्योरिटी लाॅक के लिए
eyes scan इसलिए ज्यादा यूज किया जाता है क्योंकि fingerprints में 40 unique character होते है जबकि iris (जो आंखो की पुतलियों के साइज और लाईट को कंट्रोल करता है) में 256.
25. बाज़ की नज़र हमसे 4 से 5 गुना तेज़ होती है. इंसान की आंखो के लिए दृष्टि की शुद्धता 20/20 तय की गई है बल्कि बाज़ के लिए यही 20/4 तय की गई है. मतलब, जिस चीज़ को इंसान की आंखे 20 फीट की दूरी से देख पाती है उसी चीज को
बाज 100 फीट की दूरी से देख लेता है.
26. आपको पढ़कर शोक लगेगा, कि
गाजर आपकी आंखो की रोशनी नही बढ़ाती. यह एक अफवाह है, जो अंग्रेजो द्वारा अपनी एक चीज छुपाने के लिए WWII (द्वितीय विश्व युद्ध) के दौरान फैलाई गई थी. युद्ध के दौरान अंग्रेज पायलट बहुत दूर से दुश्मन को ढूंढ लेते थे क्योंकि उनको रडार का लाभ मिल रहा था. इस रडार को अपने दुश्मनों से छिपाने के लिए उन्होनें अफवाह उड़ाई की हमारे पायलट भोजन में गाजर खाते है इसलिए इनकी आंखो की रोशनी तेज है.
27. आइब्रो (सेली, भौंहें) का क्या काम होता है ?
दरअसल, इनका काम होता है पसीनें आदि को आंखो में गिरने से बचाने के लिए, वहां की परिस्थितियों की जानकारी रोम छिद्रों के माध्यम से नर्वस सिस्टम को देने के लिए, हमारी भावनाओं (emotions) को दिखाने के लिए और चेहरों की पहचान करने के लिए एक चिन्ह का काम करना.
28. क्या प्रार्थना के समय आंखें बंद करना ज़रूरी है ?
नही, यह सभी के लिए जरूरी नही है. आंखे बंद करने से तो केवल हमे भगवान पर ध्यान लगाने में (फोकस करने मे) मदद मिलती है.
29. इंसान की आंखे कितनी दूर तक देख सकती है ?
यदि सपाट धरती पर पूरा अंधेरा हो तो 48km दूर से भी मोमबती की लौ देखी जा सकती है. आंखो का देखना दूरी पर निर्भर नही करता बल्कि इस बात पर निर्भर करता है कि light और photon के कितने कण उस वस्तु से निकल रहे है. photon के 5 से 14 कण और आंखो की 5 से 14 rod cells की activation (सक्रियता) ही काफी है दिमाग को ये बताने के लिए कि हम कुछ देख रहे है.
30. नंगी आंखो से देखी जाने वाली सबसे दूर की वस्तु क्या है ?
नंगी आंखो से देखी जाने वाली सबसे दूर की वस्तु ‘ Andromeda galaxy ’ है. यह 10 खरब तारों को इकट्ठा करके इतनी light पैदा कर लेती है कि कुछ हजार photon धरती के हर वर्ग सेंटीमीटर पर हमेशा टकराते रहते है. ये galaxy धरती से 25 लाख light years (प्रकाश वर्ष) दूर है. ज्ञात रखें, 1 light years = 94 खरब 60 अरब किलोमीटर.
31. सेक्स के आखिर में महिला आंखे बंद क्यों कर लेती है ?
आंखे बंद करके किसी भी एक चीज पर फोकस करना आसान हो जाता है. इसलिए अगर कोई महिला सेक्स के दौरान अपनी आंखे बंद करती है तो इसका मतलब वो इसका पूरा मजा ले रही है. 93 प्रतिशत महिलाएं चरमसुख का अनुभव तभी कर पातीं हैं जब उनकी आंखें बंद होती हैं.

जय हिंद, वन्दे मातरम ,भारत माता की जय ।

हर एक ख़ून का क़तरा ज़मीन की मोहब्बत और एबादत की कहानी बयान करता है अपने बच्चों को सीने से लगाए रखना रोशनी होगी फिर तिरंगा सजाये रखना, मेरी...