Sunday, April 30, 2017

भारत के वो 5 अफसर, जो हर वक्त धमाल मचाए रहते हैं

hआज सिविल सर्विसेज डे है. तो आज बात करेंगे उन 5 अफसरों की जिनके काम के बारे में लगातार बातें होती रहती हैं. इनमें से कई फेसबुक और सोशल मीडिया पर भी बहुत पॉपुलर हैं. ये रहे 5 अफसर:
1. बी.चंद्रकला:
आईएएस अफसर बी.चंद्रकला. एक ऐसी ईमानदार और जबराट अफसर जिनके काम करने के स्टाइल से प्रधानमंत्री मोदी भी प्रभावित हैं. बी.चंद्रकला की ईमानदारी और काम को देखते हुए केंद्र सरकार ने इन्हें स्वच्छ भारत मिशन का जिम्मा सौंपा है. फिलहाल ये पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी हैं. 2014 में जब बुलंदशहर की डीएम थीं, तो इनका एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था. जिसमें ये सड़क निर्माण में गड़बड़ी देख भड़क गईं थीं. और काम संभाल रहे अफसर और ठेकेदारों की जमकर खबर ली थी.
इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि फेसबुक पर 63 लाख लोग इनको फॉलो करते हैं. ये ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का परफेक्ट उदाहरण हैं. बी.चंद्रकला बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ की डीएम रह चुकी हैं. अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने लोगों के लिए खूब काम किया है. बी.चंद्रकला के बारे में कहा जाता है कि ये कब कहां जांच करने पहुंच जाएं, किसी को पता नहीं होता. करप्शन को कंट्रोल करने के अलावा कई गांवों को ओपन डिफेकेशन फ्री कराया है.
27 सितंबर 1979 को तेलंगाना के करीम नगर जिले के गरजाना पल्ली गांव में बी.चंद्रकला का जन्म हुआ. स्कूल की पढ़ाई इन्होंने केंद्रीय विद्यालय से की है. कोटि विमेंस कॉलेज से ज्यॉग्रफी में बीए और फिर इकॉनमिक्स से एमए किया है. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान इनकी शादी हो गई. बी.चंद्रकला ने शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखी और पति की मदद से सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं. 2008 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में वो 490 वें स्थान पर रही थीं.
2014 का वो वायरल वीडियो, जिसमें बी. चंद्रकला अफसरों को फटकार लगा रही हैं:
2. शिवदीप वामन लांडे:
महाराष्ट्र के अकोला का लड़का बिहार के गुंडों के लिए बंवडर था. 2006 में शिवदीप बिहार कैडर में आईपीएस बने. पहली पोस्टिंग पटना में हुई. और कुछ महीनों के काम के बाद ही बिहार में गुंडों और करप्शन करने वालों की शामत ला दी. ये काम करने के लिए नहीं करते थे, बल्कि पूरे स्टाइल और टशन में करते थे. शिवदीप लांडे का काम करने का तरीका आपको बॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाता है.
शिवदीप गुंड़ों को पकड़ने के लिए कभी लुंगी-गमछा पहन के पहुंच जाते. कभी चलती मोटरसाइकिल से जंप मार देते. कभी चलती मोटरसाइकिल के सामने खड़े हो जाते. एक समय पटना में लहरिया कट में बाइक चला लड़कियों को परेशान करने वाला गैंग बहुत सक्रिय था. शिवदीप ने उसका हल भी निकाल लिया. लड़कियों की एक कॉल पर शिवदीप अपनी बाइक से दनदनाते पहुंच जाते थे मजनुओं की धुनाई करने. इंजीनियरिंग, मेडिकल की तैयारी के नाम पर लड़के जमे रहते थे. और बाइक लेकर लड़कियों का पीछा करते रहते. वीमेन कॉलेज के बाहर खड़े होकर फब्तियां कसते. सीने पर हाथ मार के भाग जाते. शिवदीप ने सबको रास्ते पर लाया.
पटना की लड़कियों में शिवदीप को लेकर गजब क्रेज था. जब शिवदीप का पटना से ट्रांसफर हुआ तो लड़कियां रास्ता रोके खड़ी थीं. लोग जाने नहीं दे रहे थे. 10 साल तक बिहार के अलग-अलग जिलों के लिए काम कर चुके शिवदीप फिलहाल अपने राज्य महाराष्ट्र में पोस्टेड हैं.
शिवदीप का एक अंदाज ये भी है:
3. मनु महाराज:
पटना के एसएसपी मनु महाराज. शिवदीप लांडे की तरह ही अपराधियों के लिए खौफ. जो सिर्फ अपराधियों के लिए ही आफत नहीं, बल्कि कामचोर पुलिस वालों की भी समय-समय पर खबर लेते रहते हैं. शहर की सुरक्षा-व्यवस्था जानने के लिए मजदूर का भेष धर लेते हैं. तो कभी बाइक उठा अकेले गश्ती पर निकल जाते हैं.
मनु हिमाचल प्रदेश के रहनेवाले हैं. शिमला से स्कूल की पढ़ाई करने के बाद इन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया. यूपीएससी की तैयारी के दौरान जेएनयू से एनवॉयरमेंटल सांइस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. 2006 में इन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की.
मनु महाराज काम के साथ-साथ अपनी मूंछों के लिए भी बड़े मशहूर हैं. कहा जाता है कि अजय देवगन की फिल्म सिंघम देखने के बाद इन्होंने अपनी मूंछों की स्टाइल बदली. जिसकी वजह से लोग इन्हें सिंघम बुलाते हैं. मनु महाराज बड़े-बड़े ऑपरेशन को खुद लीड करते हैं. नक्सली इलाके में काम करने के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इनको सम्मानित भी कर चुके हैं. वहीं इनकी गिनती नीतीश कुमार के चहेते अफसरों में होती है.
4. नवनीत सिकेरा:
नवनीत सिकेरा यूपी वुमन हेल्प लाइन नंबर 1090 के फाउंडर हैं. ये 1996 बैच के आईपीएस अफसर हैं. अखिलेश यादव की सत्ता में क्राइम को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी इन पर ही थी. नवनीत 60 से ज्यादा अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके हैं. 1090 हेल्पलाइन पर घरेलू हिंसा, सोशल मीडिया पर परेशान करने जैसी हरकत करने वाले मनचलों को नवनीत सिकेरा की टीम आसानी से पकड़ लेती है. अब तक 5 लाख से ज़्यादा मामले सुलझा चुकी 1090 पावर लाइन में इतनी गोपनीयता रखी जाती है कि लड़की के घरवालों को भी बिना लड़की की मर्ज़ी के शिकायत की डिटेल नहीं दी जाती है.
नवनीत ने आईआईटी रुड़की से पढ़ाई किया है. लेकिन पुलिस स्टेशन में पिता के साथ हुई बदतमीजी के बाद इन्होंने सिविल सर्विसेज में आने का फैसला किया.
5. मंजिल सैनी:
मंजिल सैनी लखनऊ की पहली महिला एसएसपी हैं. और इनकी गिनती भी साहसी पुलिस अफसरों में होती है. फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा की जिम्मेदारी इनके ऊपर ही है. 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ने, किडनी रैकेट का भंडाफोड़ करने, चेकिंग के दौरान गाड़ियों से काली फिल्म और झंडा उतरवाने का काम ये बेधड़क करती हैं. गलती करने वाला नेता हो या अफसर, मंजिल किसी के साथ नरमी नहीं बरतती हैं. मंजिल देश की पहली आईपीएस हैं, जिन्होंने शादी के बाद IPS के लिए क्वालिफाई किया है.
2013 में मुजफ्फरनगर में दंगों के 2 दिन पहले मंजिल को वहां से हटा दिया गया था. यूपी की खुफिया विभाग की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि अगर मंजिल वहां होतीं तो दंगे कभी नहीं होते.
मंजिल सैनी का जन्म 9 सितंबर 1975 को दिल्ली में हुआ. मंजिल ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से फिजिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की. वो दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में मास्टर्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. इसके बाद मंजिल ने एक प्राइवेट फॉर्म के लिए जॉब भी किया है. 2005 में मंजिल ने सिविल सर्विस का एग्जाम दिया और पहले ही अटैम्प्ट में ये सेलेक्ट हो गईं.

Saturday, April 29, 2017

Amazing facts information about AK 47 in Hindi,

1. AK-47 का पूरा नाम है Automatic Kalashnikov – 47 (47 मतलब, 1947 में बनी थी). ये नाम इसके फाउंडर
Mikhail Kalashnikov के नाम पर रखा गया.
2. द्वितिय विश्व युद्ध के दौरान, एक टैंक कमांडर Mikhail Kalashnikov कंधे में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गया, वहाँ उसने सेवियत राइफल्स की शिकायत करने वाले घायल सैनिकों की सुनी और इसे बदलने का फैसला किया. और हथियार डिजाइनर के रूप में अपना कैरियर शुरू किया. फिर 1942 से 1947 तक 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद एक चीज़ बनाई जिसे आज हम AK 47 कहते है.
3. 1947 में पहली एके-47 बनी. और 1949 के बाद से अब तक यह सेवियत और रूसी सेना की स्टैंडर्ड राइफल बनी हुई है. तब इसके निर्माता के पास stalin prize और red star के ऑर्डर आए थे.
4. अफगानिस्तान से लेकर जिम्बांबे तक और दुनिया के 106 देशों की मिलिट्री और कुछ स्पेशल फोर्सेज़ आज ak-47 का प्रयोग करती है.
5. AK-47 दुनिया की अकेली ऐसी राइफल है, जो किसी भी वातावरण में काम कर सकती है. मतलब पानी , रेत या मिट्टी etc. कही भी.
6. एके-47 दुनिया की इकलौती ऐसी राइफल है जिसे बच्चे भी आसानी से चला सकते है. यही कारण है कि आप एके-47 चलाते हुए कई बच्चों की तस्वीर देख सकते है.
7. किसी अन्य बंदूक की बज़ाय दुनिया में सबसे ज्यादा एके-47 को काॅपी किया जाता है. यह केवल 8 पुर्जों से मिलकर बनी होती है और इन्हें एक मिनट से भी कम समय में जोड़ा जा सकता है.
8. AK 47 दुनिया की सबसे ज्यादा ब्लैक (अवैध) रूप से बेची जाने वाली राइफल है.
9. एक ak-47 की लाईफ 6000 से 15000 राउंड तक होती है. ak-47 की एक मैगज़ीन में 30 राउंड होते है.
10. एके-47 का AKM वर्जन, इस समय दुनिया का सबसे हल्का राइफल है. फुल लोड होने के बाद भी इस राइफल का वज़न केवल 3.1 किलो है. इससे एक मिनट में 640 राउंड किए जा सकते है.
11. एके-47 एक गैस संचालित, सिलेक्टिव फायर राइफल है.
सिलेक्टिव फायर मतलब, शूटर चाहे तो एक-एक करके फायरिंग कर सकता है या फिर एक ही बार में पूरी मैगज़ीन खाली कर सकता है.
12. आधुनिक एके-47 पर एक ग्रेनेड लांचर भी जोड़ा जा सकता है.
13. एके-47 की भेदन शक्ति इतनी पावरफुल है कि यह कुछ दीवारो, यहाँ तक की कार के धातु के दरवाजें को भेद कर उसके पीछे बैठे इंसान को मार सकती है.
14. AK-47, 300 मीटर की दूरी तक सटीक निशाना लगाती है. यदि शूटर जबरदस्त हुआ तो 800 मीटर पर भी लक्ष्य को मार सकता है.
15. केवल रूस ही दुनिया को एके-47 सप्लाई नही करता, बल्कि 30 अन्य देशों को भी इसे बनाने का लाइसेंस प्राप्त है. जैसे:- भारत, चीन,
इज़रायल , मिस्त्र, नाइजीरिया etc. इनमें चाइना , सबसे ज्यादा एके-47 बनाता है.
16. सद्दाम हुसैन को एक सोने की एके-47 गिफ्ट में मिली थी. जो 2003 में इराक पर हुए आक्रमण के बाद अमेरिकी सैनिको द्वारा ज़ब्त कर ली गई.
17. ओसामा बिन लादेन अपने विडियो में एक AK-47 पकड़े हुए दिखाई देता था. ऐसा माना जाता है, कि शायद अमेरिका ने ही लादेन की पहली एके-47 दी हो. अफगानिस्तान में सेवियत संघ से लड़ने के लिए.
18. किसी भी देश का आम नागरिक अपने पास एके-47 नही रख सकता. भारत में यह कानून और भी सख़्त है. एके-47 रखने के जुर्म में संजय दत्त को भी जेल हो गयी थी.
19. जितनी मौतें आज तक हवाई हमलों और राॅकेट हमलों से भी नही हुई, उससे ज्यादा तो ak-47 हो चुकी है. ak-47 से हर साल 2.5 लाख लोगों को गोली मारी जाती है.
20. एके-47 का नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में शामिल है क्योंकि ये दुनिया की सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला हथियार है. आज की तारीख में दुनिया में करीब 10 करोड़ ak-47 है, मतलब हर 70 लोगों पर एक.
21. Mikhail Kalashnikov ने अपने सबसे बड़े अविष्कार ak-47 की बिक्री से
कभी पैसा नही कमाया . 2013 में 94 साल की उम्र में इनकी मौत हो गई.
22. आतंकवादी ak-47 बंदूक का ही इस्तेमाल क्यों करते है ?
Ans. एके-47 को रिलोड होने में मात्र 2.5 सेकंड का समय लगता है. और बंदूक की नली से गोली छूटने की रफ्तार 710 मीटर प्रति सेकंड है. इसे चलाने के लिए किसी खास ट्रेनिंग की भी ज़रूरत नही है. इस पर मौसम का भी कोई असर नही पड़ता, पानी के अंदर भी गोली चलाई जा सकती है. इसकी साफ-सफाई और मेंटेनेंस करना भी बहुत आसान है. यही कुछ कारण है, जिनकी वजह से यह आतंकवादियों की पहली पसंद बनी हुई है.
#Ak-47

अंतरिक्ष के बारे में रोचक तथ्य Space Facts In Hindi

1. अंतरिक्ष सूट को बनाने में 12 मिलियन डाॅलर खर्च होते हैं.
2. आप Space में कभी रो नही सकते क्योकीं आपके आंसू नीचे ही नही गिरेंगे.
3. Space में यदि धातु के दो टुकड़े एक दूसरे को स्पर्श कर लें तो वे स्थायी रूप से जुड़ जाते हैं.
4. किसी Space वाहन को वायुमंडल से बाहर निकालने के लिए कम से कम 7 मील प्रति सेकंड की गति की आवश्कता होती हैं, पर ऐसा क्यों हैं ऐसा अभी तक ज्ञात नहीं हुआ हैं.
5. अंतरिक्ष यात्रियों की माने तो, Space में वैल्डिंग के धुएँ और गर्म धातु जैसी बदबू आती हैं.
6. Space में कम गुरुत्वाकर्षण के कारण इंसान के रीढ़ की हड्डी पृथ्वी पर होने वाले खिंचाव से मुक्त हो जाती है. ऐसे में जब कोई अंतरिक्ष यात्री अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा करता है तो उनकी लंबाई 2.25 इंच तक बढ़ जाती हैं.
7. Space में गुरुत्वाकर्षण के न होने से कमजोरी आती है और यह Space में जाने वाले हर व्यक्ति के साथ होता है। इस कमजोरी से बाहर आने में एक यात्री को लगभग 2-3 दिन का समय लग सकता हैं.
8. NASA अंतरिक्ष यात्रियो के लिए 3D पिज्जा विकसित कर रहा हैं.
9. Space में जाने वाले एस्ट्रोनॉट वहां पाद नहीं सकते, क्योंकि वहां गुरुत्व नहीं है, जो पेट में द्रव्य को गैस से अलग कर सके.
10. 1962 में अमेरिका ने Space में हाइड्रोजन बम विस्फोट किया था यह Japan के हिरोशिमा पर गिराए गए बम से 100 गुना शक्तिशाली था.
11. Space में पहली सेल्फी 1966 में बज एल्ड्रिन द्वारा खींची गई थी। अब इसकी कीमत 6 लाख रूपए हैं.
12. Space यान में सोना काफी चुनौती भरा होता है। अंतरिक्ष यात्री को सोने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। उन्हें आंखों पर पट्टी बांध कर एक बंक में सोना होता है ताकि वह तैरने और इधर-उधर टकाराने से बच सके.
13. Space में गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण Space यात्री भोजन पर नमक या मिर्च नहीं छिड़क सकते. और वे भोजन भी द्रव्य के रूप में लेते है, ऐसा इसलिए है क्योकीं सूखे भोजन हवा में तैरने लगेगें और इधर उधर टकराने के साथ ही Space यात्री की आंख में भी घुस जाएगा.
14. पृथ्वी से आसमान नीला दिखाई देता है, लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों को यह काला दिखाई देता हैं.
15. Space में यदि आप किसी के सामने खड़े रहकर भी तेज चिल्लाएंगे तो भी वह आपकी आवाज नहीं सुन पायेगा क्योकि वहां पर आपकी आवाज को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचाने का कोई माध्यम नहीं हैं.
16. अगर आप Space में जाते है तो आप गला घुटने की बजाए शरीर के फटने से पहले मर जाएगें क्योंकि वहाँ पर हवा का दबाब नही हैं.
17. International Space Station का आकार फुटबाॅल के मैदान जितना हैं.
18. Space से देखने पर सूर्य काला दिखाई देता हैं.
19. ‘The Great Wall Of China ‘ अंतरिक्ष से देखने पर नजर नही आती क्योकीं चीन में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा हैं.
20. आप स्पेस सूट को पहनकर सीटी नही मार सकते. क्योकिं इसमें हवा का Pressure बहुत कम होता हैं.
21. अगर मनुष्य को बिना किसी सुरक्षा उपाय के स्पेस में छोड़ दिया जाए तो वह केवल 2:00 मिनट तक ही जीवित रहेगा.

Friday, April 28, 2017

25 नए रोचक तथ्य, जो थोड़े ऊट-पटाँग से है

1. 50 किलो के आदमी को उड़ाने के लिए 3571 हिलियम गुब्बारों की जरूरत पड़ेगी.
2. मगरमच्छ के होंठ नही होते, और ये एक घंटे तक सांस रोक सकते है.
3. ‘ पेंसिल ’ शब्द लेटिन भाषा के शब्द ‘ छोटे लिंग ’ से लिया गया है.
4. 2014 के सोची विंटर ओलंपिक पर इतना खर्चा किया गया जो उससे पहले हुए 13 ओलंपिक से भी ज्यादा था.
5. एक जवान आदमी 1 साल में पेशाब के जरिए इतनी हाॅइड्रोज़न पैदा कर देता है, जो एक कार को 2698km चलाने के लिए काफी है.
6. रात की तुलना में आदमी, सुबह 1% लंबे हो जाते है.
7. नीदरलैंड को 2013 में 8 जेल बंद करनी पड़ी क्योंकि देश में अपराधियों की कमी हो गई थी.
8. एक दशक पहले की तुलना में आज लोग 10% तेज पैदल चलने लगे है.
9. चीते की दहाड़ 3km दूर से भी सुनी जा सकती है.
10. Bicycle का असली नाम ‘ Velocipede ’ है.
11. कूल्हों के बीच की लकीर (butt cracks) को मेडिकल की भाषा में ‘ intergluteal cleft’ कहा जाता है.
12. पूरे जीवनकाल में इंसान की 900 बार त्वचा बदलती है.
13. बाॅब मार्ले, 3 बच्चों का बाप था जो उसकी 3 अलग-अलग बीबीयों से एक ही महीने में पैदा हुए थे.
14. अगर आप polar bear (धुर्वीय भालू) का लिवर खा लेंगे तो मर जाएंगे क्योंकि इंसान इतना ज्यादा
vitamin A नही पचा सकता.
15. हर पालतू बिल्ली, उसैन बाॅल्ट से तेज दौड़ सकती है.
16. आज तक पैदा हुई 99% प्रजाति धरती से लुप्त हो चुकी है.
17. चीन में हर 5 दिन में एक नई गगननचुंबी इमारत खड़ी कर दी जाती है.
18. 10 लाख साल पहले, धरती पर केवल 26,000 इंसान थे.
19. जस्टिन बाइबर के ट्विटर फाॅलोवर की संख्या जर्मनी की कुल आबादी से ज्यादा है.
20. टिड्डे (राम का घोड़ा) को केवल एक कान होता है, वो भी उसकी टाँगो के बीच.
21. 19वीं शताब्दी से पहले, actors को अंग्रेजी में ‘ hypocrites ’ कहा जाता था.
22. यदि आपके पेट का एसिड आपकी स्किन (त्वचा) पर गिर जाए, तो इसमें गड्डा हो जाएगा.
23. धरती की पहली मजदूर हड़ताल पिरामिड बनाते समय हुई थी.
24. ‘ Buzz Aldrin’ दुनिया का पहला ऐसा आदमी है जिसने चांद पर पेशाब किया था.
25. दुनिया की सबसे कम उम्र की दादी 17 साल की उम्र में बनी थी, जो मैक्सिको की एक लड़की थी.

Thursday, April 27, 2017

Redmi Note 4 Only 499 | Really

NEW DELHI: Several fake websites keep surfacing on the web from time to time with the aim to trap users and capture their sensitive information. Although Google takes care of most of them, some manage to bypass the checks. One such website that appears to be duping customers is http://mi-offers.com/. From the name it appears to be a website linked to Xiaomi, one where one can buy Xiaomi-branded smartphones at discount or with deals. What might interest users is that the website is offering the the new Xiaomi smartphoneRedmi Note 4 for as low as Rs 499.
The website, which actually is a fake e-commerce page, not only is offering the Rs 12,999 handset at Rs 499 but also shows a fake Amazon fulfilled logo besides the price in order to appear as a legit page. For those unaware, the Xiaomi Redmi Note 4 is up for grabs only on Flipkart and Mi.com. So all those hunting for offers on Xiaomi Redmi Note 4 smartphone and thinking of buying the smartphone from this website, please don't. The Redmi Note 4 has a 5.5-inch full-HD display, offering wide-viewing angles. The smartphone is powered by Qualcomm Snapdragon 625 processor clocked at 2.2GHz. The users can further expand the storage up to 128GB by installing a microSD card. The smartphone comes in three variants -- 2GB RAM and 32GB internal storage, 3GB RAM and 32GB internal storage and 4GB RAM and 64GB internal storage. It runs on Android 6.0 Marshmallow topped with the company's native MIUI 8 skin. It is backed by a 4100mAh battery and also comes with an IR blaster and the Mi remote control app. On the camera front, the Note 4 has a 13MP rear camera with dual-LED flash and 5MP front camera. As for the price, the Chinese manufacturer has priced the 2GB RAM version at Rs 9,999, the 3GB RAM variant at Rs 10,999 and the 4GB RAM variant at Rs 12,999.

Wednesday, April 26, 2017

Amazing Facts about eyes in Hindi – आंखों के बारे में 31 रोचक तथ्य

1. हम असल में केवल 3 ही रंग देख पाते है: नीला, लाल और हरा. बाकी सारे रंग इन्हीं तीनों को मिलाकर बनते है. इन तीनों की मदद से हम 1 करोड़ रंग पहचान लेते है.
2. हमारा आधे से ज्यादा दिमाग आंखो को ही संभालने में लगा रहता है. (approx. 65% )
3. आंखो को कंट्रोल करने वाली मसल्स शरीर में सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है. फोकस करने वाली मसल्स दिन में 10 लाख बार हिलती है. आपकी टांगो की मसल्स को इतना ही काम करने के लिए एक दिन में करीब 80km पैदल चलना पड़ेगा.
4. हमारी आंखो में जबरदस्त मेडिकल पाॅवर होती है. इनमें धूल, मिट्टी को छानने की क्षमता होती है. और बाईचांस आँख के शीशे पर थोड़ी बहुत स्क्रेच लग भी जाती है तो आंख उसे 48 घंटे के अंदर ठीक कर लेती है.
5. हमारी आंखे केवल दो कोशिकाओं (cells) की वजह से देख पाती है. Rod cells और Cone cells . हमारी आंखो में 13 करोड़ rod और 70 लाख cone cells होती है. Rod cells की मदद से ही आप अंधेरे में देख पाते है.
6. आदमी की आंख 576 मेगापिक्सल की है. इसे एक जगह फोकस करने में केवल 2 मिलीसेकंड का समय लगता है. इस जितना तेज और साफ कैमरा बनाना वैज्ञानिकों की समझ से परे है.
7. हमारी आंखो का कलर ‘ melalin’ पर निर्भर करता है. नीली आंखो वाले लोगो में ज्यादा मेलालिन पाया जाता है.
8. कुछ लोगो की दोनो आँखो का रंग अलग-अलग होता है. इसे
Hererochromia कहा जाता है.
9. यदि आपको नजदीक का दिखाई नही देता तो आपकी आँखो के गोले (eyeball) बड़े होते है और यदि आपको दूर का नही दिखाई देता तो ये गोले छोटे होते है.
10. नीली आँखो वाले लोग सूर्य की चमक दूसरों के मुकाबलें कम सह पाते है. और आज से 10,000 साल पहले धरती पर एक भी नीली आंखो वाला इंसान नही था. मतलब, आज
धरती पर मौजूद सभी नीली आंखो वाले लोगो का पूर्वज एक ही था जो 10 हजार साल पहले पैदा हुआ था.
11. नवजात बच्चा 15 इंच की दूरी तक ही ठीक से देख पाता है. और जन्म से लेकर मौत तक आपकी आँखो का एक ही साइज रहता है. ये घटती बढ़ती नही.
12. आंखे, शरीर का दूसरा सबसे जटील (पेचीदा, complex) अंग है. (दिमाग के बाद ). जिसमें 20 लाख पार्टस होते है और यह हर घंटे 4.5kb (0.034 MB) जानकारी का आदान-प्रदान करती रहती है.
13. रोने पर आपकी नाक इसलिए बहती है क्योंकि आंसू नाक के रास्ते रिसने लगते है.
14. पूरी आंख में केवल cornea (काॅर्निया) ही ऐसा टिशू है जिसमें खून नही होता. इस कारण से कार्निया को ऑक्सीज़न की जरूरत भी नही पड़ती. आंखो की कई सर्जरी में शार्क मछली की आंख का cornea यूज़ किया जाता है क्योंकि यह इंसान की cornea के बिल्कुल समान होता है.
15. जब आप किसी से बात करते है तो पलकें ज्यादा झपकती है पर जब आप कंप्यूटर स्क्रीन या कागज पर कुछ पढ़ रहे होते है तो कम झपकतीं है –
इसलिए आपकी आंखे ज्यादा थकती है.
16. आंखे लगभग एक मिनट में 17 बार, एक दिन में 14,280 बार और एक साल में 52 लाख बार झपकती है. एक बार आंख झपकाने में 100 से 150 milliseconds लगते है लेकिन एक सेकंड में 5 बार आँख झपकाना असंभव है. अगर पूरी जिंदगी का आंख झपकाने का समय जोड़ा जाए तो यह 1 साल से ज्यादा होगा. आँख झपकाने के दो कारण है: आँखो में नमी बनाए रखना और बाहरी कणों से आंखो को बचाना.
17. अंधेरे और रोशनी के हिसाब से हमारी आंखे खुद की एडजस्ट कर लेती है. इसे देखने के लिए एक प्रयोग करे: बल्ब बंद करके अपनी बाथरूम में जाएं, और थोड़ी देर बाद शीशे के सामने खड़े होकर बल्ब जला दे. आप शीशे में देखोगे की कैसे हमारी आंखो की पुतलियाँ सिकुड़ती है.
18. बच्चा जब तक 4 से 13 हफ्तों के नही हो जाता, तब तक वो केवल रोने की आवाज़ करता है लेकिन उनकी आँखो से आँसू नही निकलते.
19. हर 5 महीने बाद हमारी पलकें नई आती रहती है जबकि सिर के बाल 2 से 4 वर्ष बाद बदलते है.
20. करेलिया (गिरगिट ) 2 अलग-अलग दिशाओं में देख सकता है, एक ही समय पर.
21. कुत्तों को हरे और लाल रंग में अंतर नही पता लगता.
22. जब हम किसी हैरान करने वाली चीज को देखते है तो हमारी आंखो की पुतलियों का साइज 45% तक बड़ा हो जाता है.
23. कई बार फोटो में हमारी आँखे लाल आ जाती है. क्योंकि फ्लैश को रेटिना की रक्त वाहिनाएँ रिफ्लेक्ट कर देती है. वही कुत्तों व अन्य जानवरों की आंखे हरी आती है. क्योंकि उनकी रेटिना के पीछे कोशिकाओं की एक्सट्रा परत्त होती है. फुटेज में आपकी आंखे लाल ना आए इससे बचने के लिए फोटो को ऐसे एंगल से शूट करवाएँ कि light का सोर्स कैमरे के बिल्कुल ऊपर ना हो.
24. सिक्योरिटी लाॅक के लिए
eyes scan इसलिए ज्यादा यूज किया जाता है क्योंकि fingerprints में 40 unique character होते है जबकि iris (जो आंखो की पुतलियों के साइज और लाईट को कंट्रोल करता है) में 256.
25. बाज़ की नज़र हमसे 4 से 5 गुना तेज़ होती है. इंसान की आंखो के लिए दृष्टि की शुद्धता 20/20 तय की गई है बल्कि बाज़ के लिए यही 20/4 तय की गई है. मतलब, जिस चीज़ को इंसान की आंखे 20 फीट की दूरी से देख पाती है उसी चीज को
बाज 100 फीट की दूरी से देख लेता है.
26. आपको पढ़कर शोक लगेगा, कि
गाजर आपकी आंखो की रोशनी नही बढ़ाती. यह एक अफवाह है, जो अंग्रेजो द्वारा अपनी एक चीज छुपाने के लिए WWII (द्वितीय विश्व युद्ध) के दौरान फैलाई गई थी. युद्ध के दौरान अंग्रेज पायलट बहुत दूर से दुश्मन को ढूंढ लेते थे क्योंकि उनको रडार का लाभ मिल रहा था. इस रडार को अपने दुश्मनों से छिपाने के लिए उन्होनें अफवाह उड़ाई की हमारे पायलट भोजन में गाजर खाते है इसलिए इनकी आंखो की रोशनी तेज है.
27. आइब्रो (सेली, भौंहें) का क्या काम होता है ?
दरअसल, इनका काम होता है पसीनें आदि को आंखो में गिरने से बचाने के लिए, वहां की परिस्थितियों की जानकारी रोम छिद्रों के माध्यम से नर्वस सिस्टम को देने के लिए, हमारी भावनाओं (emotions) को दिखाने के लिए और चेहरों की पहचान करने के लिए एक चिन्ह का काम करना.
28. क्या प्रार्थना के समय आंखें बंद करना ज़रूरी है ?
नही, यह सभी के लिए जरूरी नही है. आंखे बंद करने से तो केवल हमे भगवान पर ध्यान लगाने में (फोकस करने मे) मदद मिलती है.
29. इंसान की आंखे कितनी दूर तक देख सकती है ?
यदि सपाट धरती पर पूरा अंधेरा हो तो 48km दूर से भी मोमबती की लौ देखी जा सकती है. आंखो का देखना दूरी पर निर्भर नही करता बल्कि इस बात पर निर्भर करता है कि light और photon के कितने कण उस वस्तु से निकल रहे है. photon के 5 से 14 कण और आंखो की 5 से 14 rod cells की activation (सक्रियता) ही काफी है दिमाग को ये बताने के लिए कि हम कुछ देख रहे है.
30. नंगी आंखो से देखी जाने वाली सबसे दूर की वस्तु क्या है ?
नंगी आंखो से देखी जाने वाली सबसे दूर की वस्तु ‘ Andromeda galaxy ’ है. यह 10 खरब तारों को इकट्ठा करके इतनी light पैदा कर लेती है कि कुछ हजार photon धरती के हर वर्ग सेंटीमीटर पर हमेशा टकराते रहते है. ये galaxy धरती से 25 लाख light years (प्रकाश वर्ष) दूर है. ज्ञात रखें, 1 light years = 94 खरब 60 अरब किलोमीटर.
31. सेक्स के आखिर में महिला आंखे बंद क्यों कर लेती है ?
आंखे बंद करके किसी भी एक चीज पर फोकस करना आसान हो जाता है. इसलिए अगर कोई महिला सेक्स के दौरान अपनी आंखे बंद करती है तो इसका मतलब वो इसका पूरा मजा ले रही है. 93 प्रतिशत महिलाएं चरमसुख का अनुभव तभी कर पातीं हैं जब उनकी आंखें बंद होती हैं.

MCD चुनावः हार के बाद ट्विटर पर उड़ा केजरीवाल का मजाक

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) पिछड़ती हुई नजर आ रही है। आप इस समय तीसरे नंबर पर है, जबकि भाजपा पहले और कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। शुरुआती रुझानों के बाद सोशल मीडिया पर 'आप' और अरविंद केजरीवाल का लगातार मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्विटर पर लाेग #आप_साफ हैशटैग के साथ कमेंट कर केजरीवाल सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं।
पढ़े ट्विटर यूजर्स के कमेंट्सः-
हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते है👍🏻👍🏻👍🏻
जीत कर हारने वाले को केजरीवाल कहते है 😂😂😂😂😂#आप_साफ
— Sameer (बवंडर नाथ)™ (@IBawandr)
April 26, 2017
शर्म आ रही अपने आप पर की कभी "Arvind Ji" का समर्थन करता था
#MCDresults #आप_साफ
— Dhrumik Patel (@tan_theta) April 26, 2017
#आप_साफ
सुना है कि मोहल्ले के चुनाव में, मौहल्ले वालों ने, मोहल्ला क्लीनिक वाले, मोहल्ला छाप नेता को मोहल्ले से निकाल फेंका है 🤣🤣
pic.twitter.com/UtVSN6ytKe
— Mayank Sethi (@mayankforbjp) April 26, 2017
केजरीवाल ईंट से ईंट बजाने की तैयारी में | #आप_साफ़ #MCDresults
#MCDelectionresults2017
pic.twitter.com/3OBueKij56
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) April 26, 2017
100 सीटें आ री थीजी,किराया न
दिया टेट वाले ले गए,जमीन पे बैठकर
गोलगप्पे बेचने पड़ रे जी
#आप_साफ़pic.twitter.com/Fkqhz7o0bg
— Amit Babal (@babal_amit) April 26, 2017
#आप_साफ EVM नहीं आपियो का दिमाग खराब है केजरी जीभ के बाद दिमाग का भी इलाज कर आ
— vijuindian (@vijuindian3006) April 26, 2017
बेशर्म है, 2 बजते बजते मीडिया वाले को बुलाकर EVM का रोना रोयेगा, और 1 लाख डेंगू मच्छर से दिल्ली वालों पर हमला बोल देगा।
#आप_साफ
— Mahesh Herambha (@MahiHerambha)
April 26, 2017
सत्ता कुछ लोगों के लिए luxery होती है जिसके चले जाने का डर नेताओं को पागल बना सकती है,आपिये इसी कगार पे हैं #MCDresults
#आप_साफ़ https://t.co/trWGLZenDQ
— Vaibhav Kumar (@vaibhav_feels) April 26, 2017
#DelhiMCDElections2017 #आप_साफ़
दिल्ली की जनता ने "झाडू" से "आप" का कचरा किया साफ़.
— Dhrumil Panchal (@pdhrumil68) April 26, 2017

Tuesday, April 25, 2017

Eyes in Hindi, आंखों के बारे में 31 ग़ज़ब रोचक तथ्य

आज हम आपको आंखों (eyes) के बारे में ऐसी ज़ानकारी देगे जो आज से पहले ना तो आपने पढ़ी होगी ना सुनी होगी. मुझे खुद रोचक तथ्य पढ़कर जो सूकून मिलता है ना वो दुनिया में कही नही है. आप भी इस सूकून के हिस्सेदार बनिए. Let’s begin…
1. हम असल में केवल 3 ही रंग देख पाते है: नीला, लाल और हरा. बाकी सारे रंग इन्हीं तीनों को मिलाकर बनते है. इन तीनों की मदद से हम 1 करोड़ रंग पहचान लेते है.
2. हमारा आधे से ज्यादा दिमाग आंखो को ही संभालने में लगा रहता है. (approx. 65% )
3. आंखो को कंट्रोल करने वाली मसल्स शरीर में सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है. फोकस करने वाली मसल्स दिन में 10 लाख बार हिलती है. आपकी टांगो की मसल्स को इतना ही काम करने के लिए एक दिन में करीब 80km पैदल चलना पड़ेगा.
4. हमारी आंखो में जबरदस्त मेडिकल पाॅवर होती है. इनमें धूल, मिट्टी को छानने की क्षमता होती है. और बाईचांस आँख के शीशे पर थोड़ी बहुत स्क्रेच लग भी जाती है तो आंख उसे 48 घंटे के अंदर ठीक कर लेती है.
5. हमारी आंखे केवल दो कोशिकाओं (cells) की वजह से देख पाती है. Rod cells और Cone cells . हमारी आंखो में 13 करोड़ rod और 70 लाख cone cells होती है. Rod cells की मदद से ही आप अंधेरे में देख पाते है.
6. आदमी की आंख 576 मेगापिक्सल की है. इसे एक जगह फोकस करने में केवल 2 मिलीसेकंड का समय लगता है. इस जितना तेज और साफ कैमरा बनाना वैज्ञानिकों की समझ से परे है.
7. हमारी आंखो का कलर ‘ melalin’ पर निर्भर करता है. नीली आंखो वाले लोगो में ज्यादा मेलालिन पाया जाता है.
8. कुछ लोगो की दोनो आँखो का रंग अलग-अलग होता है. इसे
Hererochromia कहा जाता है.
9. यदि आपको नजदीक का दिखाई नही देता तो आपकी आँखो के गोले (eyeball) बड़े होते है और यदि आपको दूर का नही दिखाई देता तो ये गोले छोटे होते है.
10. नीली आँखो वाले लोग सूर्य की चमक दूसरों के मुकाबलें कम सह पाते है. और आज से 10,000 साल पहले धरती पर एक भी नीली आंखो वाला इंसान नही था. मतलब, आज
धरती पर मौजूद सभी नीली आंखो वाले लोगो का पूर्वज एक ही था जो 10 हजार साल पहले पैदा हुआ था.
11. नवजात बच्चा 15 इंच की दूरी तक ही ठीक से देख पाता है. और जन्म से लेकर मौत तक आपकी आँखो का एक ही साइज रहता है. ये घटती बढ़ती नही.
12. आंखे, शरीर का दूसरा सबसे जटील (पेचीदा, complex) अंग है. (दिमाग के बाद ). जिसमें 20 लाख पार्टस होते है और यह हर घंटे 4.5kb (0.034 MB) जानकारी का आदान-प्रदान करती रहती है.
13. रोने पर आपकी नाक इसलिए बहती है क्योंकि आंसू नाक के रास्ते रिसने लगते है.
14. पूरी आंख में केवल cornea (काॅर्निया) ही ऐसा टिशू है जिसमें खून नही होता. इस कारण से कार्निया को ऑक्सीज़न की जरूरत भी नही पड़ती. आंखो की कई सर्जरी में शार्क मछली की आंख का cornea यूज़ किया जाता है क्योंकि यह इंसान की cornea के बिल्कुल समान होता है.
15. जब आप किसी से बात करते है तो पलकें ज्यादा झपकती है पर जब आप कंप्यूटर स्क्रीन या कागज पर कुछ पढ़ रहे होते है तो कम झपकतीं है –
इसलिए आपकी आंखे ज्यादा थकती है.
16. आंखे लगभग एक मिनट में 17 बार, एक दिन में 14,280 बार और एक साल में 52 लाख बार झपकती है. एक बार आंख झपकाने में 100 से 150 milliseconds लगते है लेकिन एक सेकंड में 5 बार आँख झपकाना असंभव है. अगर पूरी जिंदगी का आंख झपकाने का समय जोड़ा जाए तो यह 1 साल से ज्यादा होगा. आँख झपकाने के दो कारण है: आँखो में नमी बनाए रखना और बाहरी कणों से आंखो को बचाना.
17. अंधेरे और रोशनी के हिसाब से हमारी आंखे खुद की एडजस्ट कर लेती है. इसे देखने के लिए एक प्रयोग करे: बल्ब बंद करके अपनी बाथरूम में जाएं, और थोड़ी देर बाद शीशे के सामने खड़े होकर बल्ब जला दे. आप शीशे में देखोगे की कैसे हमारी आंखो की पुतलियाँ सिकुड़ती है.
18. बच्चा जब तक 4 से 13 हफ्तों के नही हो जाता, तब तक वो केवल रोने की आवाज़ करता है लेकिन उनकी आँखो से आँसू नही निकलते.
19. हर 5 महीने बाद हमारी पलकें नई आती रहती है जबकि सिर के बाल 2 से 4 वर्ष बाद बदलते है.
20. करेलिया (गिरगिट ) 2 अलग-अलग दिशाओं में देख सकता है, एक ही समय पर.
21. कुत्तों को हरे और लाल रंग में अंतर नही पता लगता.
22. जब हम किसी हैरान करने वाली चीज को देखते है तो हमारी आंखो की पुतलियों का साइज 45% तक बड़ा हो जाता है.
23. कई बार फोटो में हमारी आँखे लाल आ जाती है. क्योंकि फ्लैश को रेटिना की रक्त वाहिनाएँ रिफ्लेक्ट कर देती है. वही कुत्तों व अन्य जानवरों की आंखे हरी आती है. क्योंकि उनकी रेटिना के पीछे कोशिकाओं की एक्सट्रा परत्त होती है. फुटेज में आपकी आंखे लाल ना आए इससे बचने के लिए फोटो को ऐसे एंगल से शूट करवाएँ कि light का सोर्स कैमरे के बिल्कुल ऊपर ना हो.
24. सिक्योरिटी लाॅक के लिए
eyes scan इसलिए ज्यादा यूज किया जाता है क्योंकि fingerprints में 40 unique character होते है जबकि iris (जो आंखो की पुतलियों के साइज और लाईट को कंट्रोल करता है) में 256.
25. बाज़ की नज़र हमसे 4 से 5 गुना तेज़ होती है. इंसान की आंखो के लिए दृष्टि की शुद्धता 20/20 तय की गई है बल्कि बाज़ के लिए यही 20/4 तय की गई है. मतलब, जिस चीज़ को इंसान की आंखे 20 फीट की दूरी से देख पाती है उसी चीज को
बाज 100 फीट की दूरी से देख लेता है.
26. आपको पढ़कर शोक लगेगा, कि
गाजर आपकी आंखो की रोशनी नही बढ़ाती. यह एक अफवाह है, जो अंग्रेजो द्वारा अपनी एक चीज छुपाने के लिए WWII (द्वितीय विश्व युद्ध) के दौरान फैलाई गई थी. युद्ध के दौरान अंग्रेज पायलट बहुत दूर से दुश्मन को ढूंढ लेते थे क्योंकि उनको रडार का लाभ मिल रहा था. इस रडार को अपने दुश्मनों से छिपाने के लिए उन्होनें अफवाह उड़ाई की हमारे पायलट भोजन में गाजर खाते है इसलिए इनकी आंखो की रोशनी तेज है.
27. आइब्रो (सेली, भौंहें) का क्या काम होता है ?
दरअसल, इनका काम होता है पसीनें आदि को आंखो में गिरने से बचाने के लिए, वहां की परिस्थितियों की जानकारी रोम छिद्रों के माध्यम से नर्वस सिस्टम को देने के लिए, हमारी भावनाओं (emotions) को दिखाने के लिए और चेहरों की पहचान करने के लिए एक चिन्ह का काम करना.
28. क्या प्रार्थना के समय आंखें बंद करना ज़रूरी है ?
नही, यह सभी के लिए जरूरी नही है. आंखे बंद करने से तो केवल हमे भगवान पर ध्यान लगाने में (फोकस करने मे) मदद मिलती है.
29. इंसान की आंखे कितनी दूर तक देख सकती है ?
यदि सपाट धरती पर पूरा अंधेरा हो तो 48km दूर से भी मोमबती की लौ देखी जा सकती है. आंखो का देखना दूरी पर निर्भर नही करता बल्कि इस बात पर निर्भर करता है कि light और photon के कितने कण उस वस्तु से निकल रहे है. photon के 5 से 14 कण और आंखो की 5 से 14 rod cells की activation (सक्रियता) ही काफी है दिमाग को ये बताने के लिए कि हम कुछ देख रहे है.
30. नंगी आंखो से देखी जाने वाली सबसे दूर की वस्तु क्या है ?
नंगी आंखो से देखी जाने वाली सबसे दूर की वस्तु ‘ Andromeda galaxy ’ है. यह 10 खरब तारों को इकट्ठा करके इतनी light पैदा कर लेती है कि कुछ हजार photon धरती के हर वर्ग सेंटीमीटर पर हमेशा टकराते रहते है. ये galaxy धरती से 25 लाख light years (प्रकाश वर्ष) दूर है. ज्ञात रखें, 1 light years = 94 खरब 60 अरब किलोमीटर.
31. सेक्स के आखिर में महिला आंखे बंद क्यों कर लेती है ?
आंखे बंद करके किसी भी एक चीज पर फोकस करना आसान हो जाता है. इसलिए अगर कोई महिला सेक्स के दौरान अपनी आंखे बंद करती है तो इसका मतलब वो इसका पूरा मजा ले रही है. 93 प्रतिशत महिलाएं चरमसुख का अनुभव तभी कर पातीं हैं जब उनकी आंखें बंद होती हैं.

Monday, April 24, 2017

Chanakya in Hindi, आचार्य चाणक्य के बारे में 12 रोचक तथ्य




1. चाणक्य का जन्म 371 ईसा पूर्व में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ. पिता का नाम था ‘ चाणक ’ जो एक शिक्षक थे, यही से उनका नाम पड़ा ‘ चाणक्य ’. इनका गोत्र था ‘ कोटिल’ यही से इनका दूसरा नाम पड़ा ‘ कौटिल्य ’. इनके पिता ने इनका असली नाम रखा था ‘ विष्णुगुप्त’।
2. आचार्य चाणक्य ‘ तक्षशिला युनिवर्सिटी’ में पढ़े थे. बाद में रही पर शिक्षक भी बने. चाणक्य की रूचि बचपन से ही राजनीतिक में थी.
3. अध्यापक बनने के बाद चाणक्य पाटलिपुत्र चले गए. वहाँ जाकर मगध साम्राज्य के नंद वंश के न्यायालय में विद्वान बनें. एक दिन चाणक्य और राजा धनानंद के बीच लड़ाई हो गई, राजा ने अदालत में ही चाणक्य की बेइज्जती कर दी. चाणक्य ने तभी अपनी चोटी खोल दी और बोला जब तक नंद साम्राज्य का नाश नही कर दूंगा तब तक चोटी नही बांधूगा.
4. इसके बाद, चाणक्य ने चन्द्रगुप्त मौर्य को चुना और केवल 19 साल की उम्र में इसे सत्ता में उतार दिया. यहीं से मौर्य साम्राज्य की शुरूआत हुई जो बाद में धनानंद की हार का कारण बना. चाणक्य की राजनिति और फिलाॅसपी पर अच्छी पकड़ होने के कारण मौर्य साम्राज्य भारत का सबसे बड़ा साम्राज्य बन सका.
5. चाणक्य बहुत ही बुद्धिमान आदमी था वह ऐसे प्लान बनाता था कि हर स्थिति में सैंकड़ो बैकअप हो. मतलब, कंडीशन चाहे कैसी भी बन जाए उसका बचाव पक्का था. वह बहुत आगे तक की सोच सकता था.
6. चाणक्य को दवा और खगोल विज्ञान का भी पूरा ज्ञान था. उसे ‘ समुंद्र शास्त्र ’ में महारत हासिल थी, जिससे वह किसी व्यक्ति के चेहरे के भावो को देखकर ही बता देते थे कि सामने वाला क्या सोच रहा है.
7. चाणक्य ने हमेशा कहा कि महिलाओं पर भरोसा नही करना चाहिए. वो कम नैतिक चरित्र और झूठ बोलने वाली होती है. लेकिन यह सभी महिलाओं के लिए लागू नही होती. उनके अनुसार, ‘एक अच्छी महिला वह है जो पवित्र है, घर के काम में निपुण और अपने पति के लिए सच्ची और वफादार हो’. वह ये नही कहते कि हर महिला बुरी है और ना ही ये दर्शाते कि हर पुरूष निर्दोष है.
8. ‘ Chanakya Niti ’ इतनी जबरदस्त है कि आज भी दुनिया और भारत के नेता विदेशी संबंधो को अच्छा बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते है.
9. चाणक्य ने सिकंदर महान से लड़ने के लिए भारत के सभी राज्यों को एकजुट किया था. उन्होनें युवा लडकियों की एक सेना भी बनाई जिसका नाम था ‘विषकन्या ’. चाणक्य ने इन लडकियों को दुशमन को मारने और चूमने के लिए इस्तेमाल किया क्योंकि इनके चुंबन में भी ज़हर होता था.
10. आचार्य चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य को भोजन के माध्यम से थोड़ा-थोड़ा जहर दिया, ताकि दुशमन के जहरीलें हमलों का उस पर कोई असर ना हो. ( मतलब खाने में जहर का कोई असर ना पड़े ). एक दिन चन्द्रगुप्त ने अपनी रानी के साथ खाना साझा कर लिया जो 9 महीनें की गर्भवती थी. वह ज़हर से मर गई. लेकिन चाणक्य ने उसका पेट काटकर बच्चे को बचा लिया. इस बच्चे का नाम रखा गया ‘ बिंदुसार ’।
11. जिंदगी के आखिरी दिनों में चन्द्रगुप्त तपस्या में लीन हो गए और बिंदुसार को राजा बनाया गया. चाणक्य अभी भी बिंदुसार के सलाहकार बने रहे. लेकिन चाणक्य और बिन्दुसार के बीच दुशमनी पैदा करने के लिए एक कसूती साज़िश रची गई. इस साज़िश का मास्टरमाइंड था, बिंदुसार का मंत्री ‘ सुबंधु’. बिन्दु ने चाणक्य को बहुत ज्यादा सम्मान दिया था यह सुबंधु को पसंद न था. सुबंधु ने किसी तरह बिन्दुसार को ये विश्वास दिला दिया कि चाणक्य ने ही तुम्हारी माँ को मारा था. फिर क्या था बिंदुसार ने बिना पूरा मामला जानें, चाणक्य पर गुस्सा हो गए. तो चाणक्य घर बार छोड़कर जंगल चले गए और खाना-पीना छोड़ दिया. जब बिंदुसार को हकीकत का पता लगा तो वो शर्मिंदा हुए और उनको मनाने गए. लेकिन वो माने नहीं और वहीं भूखे प्यासे घूमते हुए देह छोड़ दी.
12. क्या सम्राट अशोक कभी चाणक्य से मिले थे ?
Ans. इस बात का कोई लिखित सबूत तो नही है लेकिन मैनें कुछ कैल्कुलेशन कि है जिससे ये संभव है कि राजा अशोक और चाणक्य की मुलाकात हुई थी.
चाणक्य – 371 ईसा पूर्व में जन्मे और 283 ईसा पूर्व में मृत्यु हो गई
बिंदुसार (अशोक के पिता) – 320 ईसा पूर्व में जन्मे और 273 ईसा पूर्व में मृत्यु हो गई
अशोक (बिंदुसार के बेटे) – 304 ईसा पूर्व में जन्मे, 269 ईसा पूर्व से 232 ईसा पूर्व तक शासन किया और 232 ईसा पूर्व में मृत्यु हो गई.
इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जब तक अशोक 21 साल का था, तब तक चाणक्य जीवित था. इसके अलावा, यह अच्छी तरह से ज्ञात है कि चाणक्य बिंदुसार के सलाहकार थे. इसलिए सम्राट अशोक का आचार्य चाणक्य से मिलना संभव हैं.

Best Smartphone 15k ! यह 5 स्मार्टफोन्स देखिये। सस्ते तो हैं ही, इनके फीचर्स भी आपके होश उड़ा देंगे..

1) Moto G5 Plus

Photo: Indiatoday.in
As we have said , the Moto G5 Plus is a catch for Rs 15,000. With a 5.2inch Full-HD display, a stripped-down stock Android 7.0 Nougat, and two variants (16GB and 32GB) with expandable memory (up to 256GB), Motorola's latest offering is a wonderful package. The model's cameras are decent - a 12MP rear camera with an aperture of f/1.7 and dual-pixel autofocus and a 5MP front camera. If you want to spend the money, this is your best bet. before
2) Lenovo Z2 Plus

Photo: Indiatoday.in
Though the phone was launched at Rs 17,999, thanks to competition and price cuts, the Lenovo Z2 Plus is now available at a thoroughly affordable Rs 14,999. It comes with the highly valued Qualcomm Snapdragon 820 processor, 3GB of RAM and 32GB of internal storage, and a powerful 3,500mAh battery. The smartphone features a 13MP rear camera and an 8MP front camera.
3) Xiaomi Redmi Note 4

Photo: Indiatoday.in
The Redmi Note 4 comes from an illustrious range of smartphones that have revolutionised the industry, and captured the market with a gusto.With a Snapdragon 625 SoC, the Adreno 506 GPU, a 5.5inch 2.5D Full-HD display, a 4,100mAh battery, 4GB of RAM and 64GB of internal storage the smartphone is more than worth the Rs 12,999 it costs. On the camera front, the phone comes with a 13MP rear camera with phase detection auto focus and an aperture of f/2.0, and a 5MP front camera with a 85 degree wide-angle lens.
4) LeEco Le 2

Photo: Indiatoday.in
While LeEco is not the most promising of brands, the Le 2 looks decent. With a metal body, an octa-core 1.8 GHz Snapdragon 652 processor, a 5.5inch Full-HD IPS display, 32GB of internal storage and 3GB of RAM, the Le 2 is a steal for Rs 11,999. The LeEco Le 2 comes with a 16MP rear camera with an aperture of f/2.0 rear camera, a dual LED flash and a sensor size of 1/31" inches. On the front, there is a 8MP sensor with an aperture of f/2.2.
A downside to this purchase is, of course, its lack of a 3.5mm headphone jack. A move this controversial is something only Apple can survive, that too barely. Not sure if LeEco gets that.
5) Huawei Honor 6X

Photo: Indiatoday.in
The Honor 6X, according to an
report, is the true jack of all trades. With a 5.5inch 1080p display, dual cameras on the back, a 3,340mAh battery, 3GB of RAM, 32GB of internal storage, DTS audio support and powerful internals, Rs 12,999 is a small price to pay. India Today
The distinguishing feature of the Huawei Honor 6X is the dual camera array at the back which comes with a 12MP primary lens and 2MP secondary sensor used for depth perception. The dual camera setup comes with an LED flash and phase detection autofocus.
😃😂😉😉😉😉😉😉😉
#Top5 smartphone 15k
best smartphone 

Sunday, April 23, 2017

गूगल मना रहा है देसी 'जेम्स बांड' राजकुमार का बर्थडे, बनाया डूडल

कन्नड़ अभिनेता राजकुमार ने अपने जीवनकाल में कई जबरदस्त हिट फिल्में दीं. खासतौर से सस्पेंस से भरपूर फिल्में उन्होंने खूब कीं. यही वजह है कि उन्हें लोग भारत का जेम्स बॉन्ड कहते हैं.
राजकुमार का जन्म 24 अप्रैल 1929 को कर्नाटक में हुआ. फिल्मी दुनिया में आने से पहले उनका नाम सिंगनल्लुरु पुट्टास्वमैय्या मुथुराजू हुआ करता था. पर फिल्मी करियर में राजकुमार के नाम से ही मशहूर हुए. उनकी ख्याति और प्रसिद्धी को देखते हुए गूगल ने उनके नाम डूडल बनाकर उन्हें सम्मान दिया है. गूगल ने अपने डूडल में एक थिएटर के बड़े स्क्रीन पर राजकुमार को दिखाया है और नीचे सीट पर बैठे दर्शकों कों.
7 नये ग्रहों को गूगल का सलाम, बनाया डूडल
राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्में कीं और हर अभिनय व किरदार में खुद को कसा हुआ साबित किया. साल 1983 में पद्म भूषण से नवाजे गए इस महान कलाकार ने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार सहित दादा साहब फाल्के और अन्य सिनेमा के सारे प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किये हैं.
महिलाओं को गूगल का सलाम, बनाया खास डूडल
गूगल ने राजकुमार के नाम तीन और इलस्ट्रेशन बनाए हैं. पहले इलस्ट्रेशन में राजकुमार के हाथ पर सफेद चिड़िया बैठी हुई. यह तस्वीर उनके कन्नड़ ड्रामा कस्तूरी निवास की याद दिलाती है.
गूगल डूडल मना रहा है गणतंत्र दिवस
दूसरे इलस्ट्रेशन में गूगल ने राजकुमार के किरदारों की झलक दिखाई है. और तीसरे डूडल इलस्ट्रेशन में उन्हें सिलवर स्क्रीन पर दिखाया गया है.

Bollywood G.K & Bollywood fact

1. सत्यम-शिवम-सुंदरम फ़िल्म की शटिंग से लेकर रिलीज होने तक फिल्म के निर्देशक राज कपूर ने
शराब और मांस छोड़ दिया था।
2. अब तक किसी भी बॉलीवुड फ़िल्म की तुलना में ‘ लगान‘ फिल्म में सबसे ज़्यादा विदेशी एक्टर्स ने काम किया है. और चीन में रिलीज़ होने वाली भारत की पहली फ़िल्म भी लगान ही है।
3. मेरा नाम जोकर बॉलीवुड की इकलौती ऐसी फ़िल्म है, जिसमें दो इंटरवल्स है।
4. ‘ दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे‘ के लिए सैफ़ ख़ान पहली पसंद थे, और राज मल्होत्रा के किरदार के लिए हाॅलीवुड एक्टर टाॅम क्रूज के बारे में सोचा गया था।
5. अनिल कपूर जब पहली बार मुंबई आए थे, तब वह राज कपूर के गैराज में रहे थे।
6. ‘ देविका रानी ‘ पहली ऐसी अभिनेत्री थी जिनके पास फ़िल्म निर्माण डिग्री थी।
7. बॉलीवुड की सबसे लम्बी फ़िल्म
LOC और Mera Naam Joker है, इन फ़िल्मों की अवधि 4 घंटे 25 मिनट(255 मिनट) है।
8. ग़जनी पहली ऐसी फ़िल्म थी, जिसने 100 करोड़ का आंकडा पार किया था. और 3 इडियट्स पहली ऐसी फिल्म थी जिसने देश में 200 करोड़ का आंकडा पार किया था।
9. आलम-आरा पहली बाॅलीवुड फ़िल्म थी, जिसमें आवाज थी।
10. अमिताभ बच्चन समय के इतने पाबंद है कि वह कई बार शूटिंग पर चौकीदार से पहले पहुंच जाते है।
11. शोले फिल्म से अमजद ख़ान को निकाला जा रहा था, क्योंकि फ़िल्म के लेखक जावेद अख़्तर को उनकी आवाज़ गब्बर के रोल के लिए कमजोर लग रही थी।
12. सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाली भारतीय फ़िल्म का रिकाॅर्ड ‘कहो न प्यार है ‘ के नाम दर्ज है. इस फ़िल्म ने 92 अवार्डस् अपने नाम किए थे।
13. इज्जत बाॅलीवुड की एकमात्र ऐसी फ़िल्म है जिसमें ‘ जयललिता ‘ ने काम किया था।
14. फ़िल्म ‘ रंग दे बसंती ‘ की शुरूआत में वही घड़ी दिखाई गई थी जो भगत सिँह की फाँसी के समय ठीक 7:30PM बजे रूक गई थी. यह घड़ी ‘ रंग दे बसंती‘ में Sue(सू) नाम की लड़की के दादा की थी, जिसने भगत सिँह की फाँसी को अपनी आँखो से देखा था।
15. 1990 तक, अमिताभ बच्चन ही इकलौते बाॅलीवुड स्टार थे, जो करोड़ या उससे ज्यादा की फीस लेते थे।
16. रेखा जब भी किसी कार्यक्रम में जाती है तो सिर्फ डार्क रेड और
चाॅकलेटी कलर की लिपस्टिक लगाती है।
17. शोले फ़िल्म का फेमस डायलाॅग ‘ कितने आदमी थे ‘ 40 बार रीटेक के बाद ok हुआ था।
18. अमिताभ और अभिषेक बच्चन का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज हैं. ये पिता-पुत्र की पहली ऐसी जोड़ी है, जिसने पा फिल्म में पिता ने बेटे का और बेटे ने पिता का किरदार निभाया है।
19. रजनीकांत बॉलीवुड में आने से पहले कुली, कारपेंटर और बस कंडक्टर का काम करते थे।
20. फ़िल्मों में आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती नक्सली हुआ करते थे. ये माॅर्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट भी है, इसीलिए ये ग़ज़ब के एक्शन कर लेते है।

Friday, April 21, 2017

G.k. and Ideas

1. हर रोज दुनिया के करीब 5 लाख घंटे Captcha code लिखने में खराब हो रहे है. (मतलब एक आदमी की पूरी 60 साल की जिंदगी)
2. शादी करने वाले जोड़े अपने तीसरे साल में सबसे ज्यादा खुश होते है.
3. मेढ़क हमारी तरह पानी नही पीते, बल्कि त्वचा के द्वारा सोख लेते है.
4. ADIDAS और PUMA बनाने वाले भाई-भाई थे.
5. धरती पर इतने कीड़े है कि अगर बाँटने लगे तो हर इंसान के हिस्से में 17 करोड़ आए.
6. हर 3 में से 1 जुराब जो आप पहनते है वो, चीन के datang जिले की zhuji जगह पर बनती है. इसे socks city के नाम से भी जाना जाता है.
7. रोबोट द्वारा हत्या का पहला केस 1981 में सामने आया था.
8. WIFI से निकलने वाली रेडिएशन आदमी की स्पर्म एक्टिविटी 1/3 (एक तिहाई) तक कम करती है.
9. ज्यादातर कैसीनों में खिड़की और घड़ी नही होती. ताकि आप समय को भूल जाओ.
10. Aspirin (एक दवा ) और Heroin (एक नशा ) दोनों की खोज एक ही साल में एक ही आदमी न की थी. आदमी का नाम था Felix Hoffman साल था 1897.
11. बोतलों में बिकने वाला 40%
पानी आरो का नही बल्कि नल का होता है.
12. मैक्डोनाल्ड का एक कर्मचारी जितना 7 महीनें में कमाता है उतना उसका CEO एक घंटे में कमाता है.
13. नार्थ कोरिया का फाउंडर
Kim II-Sung , उसी दिन पैदा हुआ था जिस दिन टाइटेनिक जहाज डूबा था.
14. एक आदमी, जिसका नाम था
Charles Osborne . इसकी लगातार 68 साल तक हिचकी नही थमीं.
15. फ्रेंच लेखक Michel Thaler ने एक 233 पेज का नोवेल लिखा जिसमें एक भी verb नही थी. (जैसे: read, play etc.)
16. दुनिया के टाॅप 85 लोगों के पास दुनिया के 3.5 अरब लोगों से ज्यादा पैसे है. मतलब आधी जनसंख्या के बराबर.
17. केवल 2% महिला ही खुद को सुंदर बताती है मतलब खुद की ही तारीफ करती है. बाकी तो उनकों दूसरो से तारीफ की उम्मीद ज्यादा रहती है.
18. ‘ OMG’ शब्द सबसे पहले 1917 में British admiral द्वारा Winston Churchill (यूके का पुराना प्रधानमंत्री) को भेजे गए एक लैटर में प्रयोग किया गया था.
19. हर रोज सोने की अंगूठी पहनने से एक साल में करीब 6 मिलीग्राम
सोना घिस जाता है.
20. 2013 के अंत तक भारत की अदालतों में 83 लाख मामले अटके पड़े थे. अगर कोई नया मुकदमा ना भी हो तो भी इन्हे सुलझाने में साढ़े 6 साल लग जाएगे.

Monday, April 17, 2017

25 अजब गजब तथ्य, अनोखी बातें

1. 1903 में जब व्यापार का पहला साल था, तो Gillette कंपनी के सिर्फ 168 ब्लेड बिके थे. जबकि आज ये सबसे बड़ी ब्लेड कंपनी है.
2. हर 594 लोगों में से 1 आदमी ऐसा है जिसके पास $10 लाख है. दुनिया में केवल 1826 अरबपति है (रिपोर्ट: डाॅलर में)
3. आज तक के सभी फोटो के 10%, पिछले 12 महीने में खींचे गए है.
4. दुनिया की सभी बैटरियों में करीब इतनी बिजली है कि 10 मिनट तक दुनिया चल जाए.
5. दुनिया में अकेले कोकिन (एक ड्रग्स) की इतनी बिक्री है कि जितनी माइक्रोसाॅफ्ट, मैक्डोनाल्ड और कैल्लोग्ग (अमेरिकी फूड कंपनी) तीनों की मिलाकर भी नही है.
5. यदि तुम साल के $21,000 (14 लाख रूपए) कमाते हो तो इसका मतलब
धरती के 4% अमीर लोगो में से हो.
6. एक मोबाइल फोन बनाने की तकनीक 2,50,000 अलग-अलग पेंटेंट पर निर्भर करती है.
7. ब्लू व्हेल अपने मुँह में इतना पानी ले सकती है जितना उसके पूरे शरीर में वजन है.
8. 2520 ऐसा सबसे छोटा नंबर है जो 1 से 10 तक सभी नंबरों से भाग होता है.
9. दुनिया का 95% डाटा कागज पर लिखा हुआ है और उसमें ज्यादातर दोबारा कभी नही देखा गया.
10. कुल जनसंख्या का हिसाब देखा जाए, तो लेखक और कलाकार के आत्महत्या करने के चांस 18 गुना ज्यादा है.
11. CIA (अमेरिका खुफ़िया एजेंसी) हर रोज लगभग 50 लाख ट्वीट बढ़ती है.
12. बाकियों की तुलना में हमारी पहली ऊंगली सबसे ज्यादा संसिटिव होती है.
13. यदि आपको किसी का ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाता है तो उसे मेल बाॅक्स में डाल दें. डाकखाने वाले अपने आप उसे सही पते पर पहुंचा देंगे.
14. हमारी एक आइब्रो (सेली) में लगभग 550 बाल होते है.
15. 56% टाइपिंग उल्टे हाथ से पूरी की जाती है.
16. दुनिया के 80% millionare (65 लाख रूपए से ऊपर वाले) second-hand गाड़ी चलाते है.
17. शरीर के किसी ओर हिस्से की बजाय जीभ पर लगी चोट सबसे जल्दी ठीक होती है.
18. आपकी आंखे हर समय आपकी नाक को देखती रहती है लेकिन दिमाग उसे इग्नोर कर देता है.
19. Doorbell (बाहर दरवाजें पर लगी घंटी) का अविष्कार सन् 1831 में किया गया था.
20. जो पानी हम पी रहे है वह 3 अरब साल पुराना है.
21. जिसने रूबिक क्यूब बनाया था उसने शुरू का एक महीना उसे हल करने में लगाया था. उसके बाद दुनिया को बताया.
22. दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले इंगलैंड, कनाडा और इटली के छोटे बच्चे सबसे ज्यादा रोते है.
23. अमेरिका में करीब हर आदमी के पास 2 credit cards है.
24. अब दुनिया में इतना भोजन तो पैदा होने लगा है कि एक भी आदमी भूखा न रहें. लेकिन ऐसा संभव नही हो रहा.
25. दुनिया में केवल 8 आदमी ऐसे बचे हुए है जो 1800s (मतलब 1800 से 1899 के बीच) में पैदा हुए थे. जब ये मर जाएगे तो सभी 1900s (1900 के बाद) वाले रह जाएगे.

Sunday, April 16, 2017

Samanya gyan in Hindi

आज मैं आपको हर रोज की तरह सामान्य ज्ञान बढ़ाने वाले ऐसे रोचक तथ्य बताऊंगा जो आपके दिमाग को 100 वाॅट का झटका देने के लिए काफी है.
1. यह ‘ Ayam Cemani ’ नाम का चिकन है. ये इंडोनेशिया की एक बहुत ही दुर्लभ चिकन प्रजाति है. इसका हर अंग काला है. मतलब, पंख से लेकर टाँगो तक, नाखूनों से लेकर जीभ तक, मीट से लेकर हड्डियों तक सब कुछ बिल्कुल काला है. इसके चिकन की कीमत $1999 (1.30 लाख) से $2500 (1.62 लाख) तक है.
2. मोबाइल बनाने वाले ग्राहम बेल ने ‘ hello ’ की बज़ाय ‘ ahoy’ शब्द का सुझाव दिया था. लेकिन उनकी बात पर किसी ने ध्यान ही नही दिया.
3. प्राकृतिक गैस बिना गंध की होती है. स्मेल तो जान बूझकर एड की जाती है ताकि लिकेज़ होने पर पता चल सकें.
4. पिछले 100 सालों में ‘ impossible’ शब्द यूज करने में 50% की गिरावट आई है.
5. चीन की फिल्मों और टीवी में टाइम ट्रेवल की घटनाएँ बैन है.
6. 2013 में, न्यूज़ीलैंड में एक ऐसा बैक्टीरिया पाया गया जिस पर आज तक की किसी एंटीबायोटिक का कोई असर नही हुआ.
7. जो महिलाएँ बच्चे ना पैदा करने वाली गोलियाँ खाती है वो दूसरी महिलाओं की तुलना में 32% ज्यादा पलक झपकाती है.
8. ‘ The Statue of Liberty ’ ने 879 नंबर का जूता पहन रखा है.
9. यदि आप पाइनएप्पल का एक टुकड़ा मुँह में रखोगे तो ये आपको ही खाना शुरू कर देगा. क्योकिं इसमें एक ऐसा प्रोटीन होता है जो मांस को घटाता है.
10. 100 बार हंसना दिन में 15 मिनट साइकिल चलाने के बराबर है.
11. Coca-Cola दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा समझा जाने वाला शब्द है
Ok के बाद.
12. 90% ऐसे जीव-जंतु जो पानी में 1500 फुट से नीचे रहते है वो चमकदार होते है.
13. यदि आपके साथ एक कुत्ता है तो इस बात के 3 गुना ज्यादा चांस है कि आपको लड़की का फोन नंबर मिल ही जाएगा.
14. शहद का एक चम्मच, 12 मधुमक्खियों का जिंदगीभर का काम है.
15. हर दिन करीब 2 अरब 25 करोड़ काॅफी के कप पीएँ जाते है.
16. बर्फ भी एक खनिज़ है, बिल्कुल हीरे और नमक की तरह.
17. सेक्स करने के 5 से 8 दिन बाद महिला (लुगाई) प्रेग्नेंट (गर्भवती) हो जाती है.
18. 2006 में एक महिला ने हवाई जहाज़ में पाद मार दिया और फिर उसकी स्मेल को तुरंत खत्म करने के लिए माचिस जला दी. हुआ ये कि जहाज की आपातकालीन लैंडिग करानी पड़ी.
19. ‘ Minnie and Micky mouse ’ की जो असली आवाज है उन्होनें असल जिंदगी में शादी कर ली.
20. छोटे जानवर, (जैसे: गिलहरी, चूहा etc.) मनुष्य से कम सेंसिटिव होते है. कम सेंसिटिव मतलब उनको टच करने पर थोड़ी देर से पता चलता है.
21. रिसर्च के मुताबिक, पीरियड के दर्द में viagra (वियाग्रा) खाने से दर्द कम होता है. और इसका कोई side-effects भी नही है.
22. आज तक जितनी आत्महत्याएँ हुई है, उनमें से ज्यादातर बुधवार को हुई है.
23. Charles Darwin (जिसने बताया था कि इंसान बंदर की औलाद है) ने हर उस जानवर को खाया जिसकी उसने खोज की थी.
24. आपकी 2 करोड़ 50 लाख सेल मर गई, जब तक आपने ये वाक्य पढ़ा.
25. करीब 1 अरब लोग आज भी भूखे ही सोएंगे. मेरी आपसे एक गुज़ारिश है कि खाने को बर्बाद न करें. उतना ही लो थाली में, कि व्यर्थ ना जाएँ नाली में.

Friday, April 14, 2017

GK – कुछ ज्ञान की बाते

हैलो दोस्तों, मैं आ गया हूँ मिक्स सीरीज़ की 21वीं पोस्ट लेकर. ये सीरीज लोगो की बढ़ती डिमांड पर शुरू की गई थी. ये GK रोचक तथ्य बिल्कुल नए है उम्मीद है आपको पसंद आएगे…
1. स्टडी के अनुसार, sprite एक बहुत ही कारगार नुस्खा है, नशा उतारने के लिए.
2. साल 2010 आज तक का सबसे गर्म साल था.
3. पिकासो ने अपना कमरा गर्म रखने के लिए अपनी बहुत सी शुरूआती पेंटिंग्स जला दी थी. क्योंकि वह बहुत गरीब था.
4. 1995 में एक आदमी ने US मिलिट्री का टैंक चुरा लिया था और उस टैंक से तब तक लोगो को मारता रहा जब तक उसे गोली नही मारी गई.
5. इस दुनिया में 75 trillion अमेरिकी डाॅलर है. अगर ये दुनिया में सभी लोगो को बराबर बाँटे जाए तो एक के हिस्से में लगभग $11000 (7 लाख रूपए) आएगे.
6. राॅल्स राॅयस ने जितनी कारें अभी तक बनाई है उनकी 75% आज भी सड़क पर है.
7. जितने लोग आज धरती पर है 1970 में सिर्फ उसके आधे थे. मतलब, पिछले 47 साल में जनसंख्या दोगुना हो गई.
8. नर मधुमक्खी सेक्स करने के बाद मर जाती है.
9. जेबरा असल में काले रंग का होता है और उस पर सफेद धारियाँ होती है.
10. ‘ Britney Spears ’ (एक अमेरिकन सिंगर, डांसर, एक्टर) ने जो प्रेग्नेंसी टेस्ट यूज़ किया था वह eBay पर $5,001 (3.2 लाख रूपए) में बिका.
11. व्हेल मछली यदि 30 मिनट पानी के अंदर रह जाए तो मर जाएगी.
12. ‘ Herrings ’ (एक तरह की मछली) अपने पादों के जरिए एक-दूसरे से बातें करती है.
13. 1979 में सहारा रेगिस्तान में बर्फ गिरी थी.
14. प्लेन दुर्घटना में मरने के चांस 1 करोड़ 10 लाख में से 1 के है.
15. हर सैकेंड, पोर्न पर $3,075 (2 लाख रूपए) खर्च किए जा रहे है.
16. अल्बर्ट आइंस्टीन की आंखे आज भी न्यूयाॅर्क सिटी में सेफ बाॅक्स में रखी हुई है.
17. 1929 से पहले बनी 90% अमेरिकन मूवीज गुम हो चुकी है. एक काॅपी भी नही बची हुई.
18. यूट्यूब पर बिल्लियों की सबसे पुरानी विडियो सन् 1894 की है.
19. मकड़ी का जाला स्टील से 5 गुना मजबूत होता है. यदि दोनों बराबर वजन के है तो.
20. जब आप एक कदम चलते हो तो लगभग 200 मसल्स यूज होती है.
21. यदि ‘Boomslang ’ नाम का सांप काट ले तो शरीर के सभी छेदों में से खून बहना शुरू हो जाएगा.
22. पानी के बाद, कंक्रीट (सीमेंट व रेत) सबसे ज्यादा यूज होने वाला पदार्थ है (not पेट्रोल and चाय).
23. धरती पर पेड़ उगने से पहले यहाँ बड़ी-बड़ी विशाल मशरूम थी.
24. अमेरिकी राष्ट्रपति ‘ James garfield’ एक ही समय में एक हाथ से ग्रीक लिख लेते थे और एक साथ से लेटिन.
25. सभी mammals (स्तनधारी जैसे: मनुष्य) पेशाब करने में करीब 21 सैकेंड लगाते है.

Thursday, April 13, 2017

Amazing English Facts in Hindi

भारत में तो ये हाल है कि 2 लाइन अंग्रेजी में बोल दो. पता नही सामने वाले उसे क्या समझने लगते है. आज हम आपको इसी english language के बारे में डिटेल से बताने जा रहे है ये पोस्ट थोड़ी लंबी खींच सकती है.
So Let’s begin…
1. इंग्लिश भाषा में लगभग 8 लाख शब्द है जो संस्कृत भाषा के बाद सबसे ज्यादा है.
2. भारत में अब किसी अन्य देश के मुकाबले सबसे ज्यादा लोग english बोलते और समझते है.
3. इंग्लिश डिक्शनरी में लगभग हर 2 घंटे में एक नया शब्द जोड़ा जाता है. साल में करीब 4000 शब्द. English की
पहली dictionary 1755 में लिखी गई थी.
4. English करीब 67 देशों की official language हैं. साथ में यह हवाई जहाजों की भी भाषा है मतलब, जितनी भी international flights के पाइलट होते है उनको इंग्लिश आनी ज़रूरी हैं.
5. English language में आज तक जितना भी लिखा गया है उसके 90% में केवल 1,000 शब्दों का प्रयोग हुआ है.
6. इंग्लैंड से ज्यादा english बोलने वाले लोग नाइजीरिया में है.
7. यदि आप गिणती को english में लिखना शुरू करे (जैसे:- One, two, three, four…) तो 1 billion (1 अरब) तक पहुंचने से पहले कही भी B letter नही आएगा.
8. English language में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला letter ‘ E’ है (1 in 8 words). और सबसे कम इस्तेमाल होने वाला शब्द ‘Q ’ है (1 in 510 words). वही सबसे ज्यादा शब्द ‘ S ’ letter से शुरू होते हैं.
9. Dutch और West Flemish language, English भाषा के सबसे नजदीक हैं.
10. अंग्रेजी में ‘ Happy ’ शब्द ‘ Sad ’ से 3 गुना ज्यादा यूज़ होता है.
11. आज से 450 साल पहले अंग्रेजी भाषा में orange colour के लिए कोई शब्द नही था.
12. दुनिया के सभी कंप्यूटरों में stored 80% जानकारी अंग्रेजी में है.
13. एक आम इंसान की शब्दावली में 5 से 6 हजार शब्द होते है जबकि शेक्सपीयर की शब्दावली में 29000 शब्द थे. और एक अफ्रीकन हरे तोते की शब्दावली में 200 शब्द होते है.
14. Data Scientists ने अंग्रेजी भाषा में सबसे खुशी का शब्द ढूंढने के लिए 10,222 शब्दों को Analyzed किया. सबसे खुश शब्द है ‘ laughter’.
15. noon (दोपहर) शब्द 3 बजे के लिए प्रयोग किया जाता है.
16. ‘ Forty’ इकलौती संख्या है जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि ‘one’ के alphabetical order से उल्ट है.
17. इंग्लिश में सबसे छोटा complete sentence है “ Go ”.
18. अंग्रेजी भाषा में सबसे ज्यादा परिभाषाओं (definations) वाला शब्द है “ Set ”. आप यकीन नही करेंगे इस अकेले शब्द की करीब 464 definations हैं.
19. ‘ Widow‘(विधवा) इंग्लिश भाषा का इकलौता ऐसा स्त्री लिंग है जो कि अपने पुरूष लिंग( widower ) से छोटा है.
20. ‘ Swims’, ‘ Malayalam’, ‘ Liril’, ‘ Madam ’ एक ऐसा शब्द है जिसे ऊपर से नीचे पलटने पर भी यह वैसा ही रहेगा. ऐसे शब्द ‘Ambigrams ‘ कहलाते हैं.
21. Keyboard की एक ही लाइन से टाइप होने वाला सबसे लम्बा शब्द ‘ TypeWriter’ है. इसके बाद “proprietor”, “repertoire”, और “perpetuity” हैं.
22. Alphabetical order (A to Z लगातार) में लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द ‘ Aegilops ’ है (यह पौधों का एक टाइप होता है). वही reverse alphabetical order (Z to A लगातार) में लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द ‘ Spoonfeed’ है (इसे चम्मच कहते है)
23. डिक्शनरी में प्रयोग होने वाला सबसे लंबा शब्द “ Pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis ” जो 45 letters का है. यह धूल मिट्टी में सांस लेने के कारण होने वाली फेफड़ो की बीमारी ‘ Silicosis ’ को बताने का लंबा तरीका हैं.
24. इस वक्त अंग्रेजी में केवल 3 शब्द है जो gry से खत्म होते है: Hungry, Angry and Hangry (इसे पिछले साल ही oxford dictionary में जोड़ा गया है).
25. ‘ The quick brown fox jumps over the lazy dog ’. ऐसे sentence को ‘ pangram’ कहा जाता है, इसमें english language के 26 के 26 letters आ जाते है. Typewriter and keyboard को टेस्ट करने के लिए इसी वाक्य का प्रयोग किया जाता है.
26. अंग्रेजी में बिना vowels (a, e, i, o और u) के सबसे लंबा शब्द है ‘ Twyndyllyng ’. यह आम बोल-चाल में प्रयोग नही होता. इसका अर्थ है ‘जुँडवा’.

27. यदि पूरी इंग्लिश भाषा की बात की जाए तो ‘ Pronunciation’ सबसे ज्यादा गलत उच्चारित होने वाला शब्द है.
28. हमारे पास 7 letter का “ therein” एक ऐसा शब्द है जिसमें बिना छेड़छाड़ किए 10 नए शब्द बन जाते है:
the, there, he, in, rein, her, here, ere, therein, herein.
29. इंग्लिश में 9 letters का ‘ Startling ’ एक ऐसा शब्द है जहाँ हम एक समय पर एक letter पर हटाएंगे तो नया शब्द बन जाएगा.
30. पूरी अंग्रेजी भाषा में “ bookkeeper ” “ bookkeeping ” and “ committee ” ही तीन ऐसे शब्द है जिनमें 3 बार दोहरे अक्षर आते है. (Note: without hypen -).
31. आज की इंग्लिश में ‘ Dreamt’ ही ऐसा इकलौता शब्द है जो mt से खत्म होता है.
32. अंग्रेजी का ‘queue ’ शब्द ही इकलौता ऐसा शब्द है जिसके यदि पिछले 4 अक्षर भी हटा दिए जाए तो इसका उच्चारण वही (कीऊ) रहता है.
33. पूरी इंग्लिश में केवल “ Hydroxyzine” ही ऐसा शब्द है जिसमें X, Y और Z तीनों लगातार आते है.
34. “ Police police Police police police police Police police. ” यह एक सही वाक्य है. क्योंकि police एक noun और verb दोनों है.
35. ‘ Subdermatoglyphic’ ऐसा सबसे लंबा अंग्रेजी शब्द है जिसे बिना अक्षर दोहराए लिखा जा सकता है इसमें 17 letter है. यह उंगलियों की त्वचा की निचली परत का चिकित्सिय नाम है. इसके बाद ‘ uncopyrightable ’ ऐसा आसान शब्द है जिसमें एक भी अक्षर दुबारा नही आता. ये उससे थोड़ा छोटा है इसमें 15 letter है. यह ऐसी चीज़ को दर्शाता है जिसे काॅपीराइट नही किया जा सकता.
36. ‘ Indivisibility’ ऐसा शब्द है जिसमे केवल 1 vowel आता है वो भी 5 बार.
37. ‘ September’ नौवां महीना है और केवल यही ऐसा महीना है जिसके नाम में भी 9 letters आते है और ये month भी 9th है. इसके अलावा ‘Four’ इकलौती ऐसी संख्या है जिसके अक्षरो की गिणती इसके जितनी ही है.
38. एक साँस में बोला जाने वाला सबसे लम्बा शब्द ‘ sereeched ’ है.
39. ‘ i’ और ‘ j’ के ऊपर जो dot होता है उसे ‘ tittle’ कहा जाता है.
40. अंग्रेजी भाषा का सबसे पुराना शब्द है ‘ Town ’. मूल रूप से यह पुरानी इंग्लिश से लिया गया है लेकिन फिर भी इसकी defination बिल्कुल same है.
41. ‘ Underground’ इकलौता ऐसा शब्द है जो ‘und’ से शुरू और समाप्त होता है.
42. English में केवल दो ही ऐसे शब्द है जिन्मे पाँचो vowels अक्षर क्रमांक में हैं-‘ abstemious ‘(संयमी) और ‘ facetious‘(मजाकिया).
43. “ OK” शब्द की खोज 1839 में हुई थी. जब एक न्यूज़पेपर ने मजाक-मजाक में Oll Korrect को ok लिख दिया था. दरअसल, उस समय गलत स्पेलिंग लिखने का फैशन था और लोग All Correct की जगह Oll Korrect लिख रहे थे. यही से OK शब्द बना.
44. हम कई बार खुद भी कहते है या लोगों को भी कहते सुना होगा, कि क्या ‘ moment ’ था यार… एक पल के लिए ही सही लेकिन उसे वापिस ला दो.. etc. लेकिन वास्तव में ये moment कितना लंबा होता है. दरअसल, 1 पल यानि moment, 90 second लंबा होता है.
45. अंग्रेजी भाषा का ये सबसे मुश्किल टंग ट्विस्टर है “ sixth sick sheik’s sixth sheep’s sick ”. इसे अपने दोस्तों पर भी आजमाएँ और देखे की कौन बिना गलती किये बार-बार बोल पाता है.
कुछ चीजों के English meaning जिन्हें पढ़कर आप ग़ज़बहिंदी के फैन बन जाओगे.
जब हम किसी को दिमाग में नंगा करते है तो उसे ‘ Apodyopsis’ कहते है.
बूँदो से बचने के लिए जब कही पर आश्रय मिलता है तो उसे ‘ Ombrifuge’ कहते है.
मन में एक सवाल उठा और आपने तुरंत अंदर ही अंदर खुद को उसका जवाब दे दिया तो उसे ‘ Sermocination’ कहते है.
पत्तों से टकराकर जब हवा शोर करती है तो उसे ‘ Psithurism’ कहते है.
अपने ही बाल खुद काटने को ‘ Self-tonsorialism ’ कहते है.
आइसक्रीम या कुछ ज्यादा ठंडा खाने पर जो सिर में दर्द होता है तो उसे ‘ Sphenopalatine ganglioneuralgia ’ कहते है.
किसी समझौते या डील के बाद जब दो आदमी हाथ मिलाते है तो उसे ‘ Famgrapsing ’ कहते है.
नया अंडरवियर पहनने के बाद जो uncomfortable feeling आती है उसे ‘ Shivviness ’ कहते है.
दूर तक चलने के बाद टांगो में जो दर्द महसूस किया जाता है उसे ‘ Hansper’ कहते है.
जिससे चूतड़ो पर ज्यादा बाल होते है उसे ‘ Dasypygal’ कहते है. और सुंदर कूल्हों को ‘Callipygian ’ कहते है.
गाली देने के बाद मन को जो संतुष्टि मिलती है उसे ‘ Lalochezia ’ कहते है.
केले को छिलने पर उसके अंदर जो लंबी-सी पतली-सी लकीरें उतरती है तो उसे ‘Phloem bundles ’ कहते है.
आपकी नाक के बिल्कुल नीचे होंठो पर जो दो लकीरों की नाली सी बनी हुई है उसे ‘ Philtrum’ कहते है.
इंजेक्शन लगने या कुछ चुभने पर जो फीलिंग आती है उसे ‘ Paresthesia ’ कहते है.
ऐसी लिखाई जो पढ़ी नही जाती, जैसे: डाॅकटरो की लिखाई. तो उसे ‘ Griffonage ’ कहते है.
पेंसिल के पीछे जो धातु वाला भाग होता है उसे ‘ Ferrule’ कहते है.
मोमबत्ती के जले हुए और यूज किए हुए भाग को ‘ Snaste ’ कहते है.
जूतों की डोर के सिरे पर जो प्लास्टिक होती है उसे ‘ Aglet’ कहते है.
हमारी दोनो आइब्रो के बीच जो जगह होती है उसे ‘ Glabella ’ कहते है.
Tommorow के बाद जो अगला दिन आता है उसे “ Overmorrow” कहते है.
Q. Keyboard में सारे अक्षर लगातार क्यूँ नही लिखे गए ? इस पर ए के बाद बी और फिर सी और डी दिखना चाहिए था.
Ans. कीबोर्ड का जो डिजाइन हम आज प्रयोग करते है वह 1873 में ‘ Christopher Sholes ’ द्वारा तैयार किया गया था. typewriter के लिए. उस समय वो अक्षर एक तरफ लगाए गए थे जो ज्यादा प्रयोग होने थे और वो एक तरफ जो कम प्रयोग होने थे. दरअसल, टाइपराइटर मैकेनिकल ईनपुट पर काम करता है इसमें जिस अक्षर की कुँजी दबाई जाती है उसी अक्षर की धातु की पट्टी कागज पर जाकर लगती है तब अक्षर छपता है. पहले टाइपराइटर के कीबोर्ड पर अक्षर लगातार लिखे गए थे जैसे: A, B, C, D. लेकिन ऐसा करने से कुँजिया जाम होने लगी . मतलब, आपस में फंस जाती थी. जिससे गलती होने के चांस बढ़ गए और टाइपराटर में बैकस्पेस का भी बटन नही होता. अगर एक बार गलती हो जाती तो पूरा कागज दोबारा टाइप करना पड़ता. इसलिए बहुत ही ग़ज़ब ढंग से
शाॅल्स ने आज वाला कीबोर्ड तैयार किया. जिसमें कुँजियों के आपस में फंसने की संख्या ना के बराबर हो गई. जो अक्षर बहुत ज्यादा प्रयोग होते थे जैसे: E और I. उन्हें एक निश्चित राॅड पर बीच में लगाया गया. जबकि जो अक्षर कम प्रयोग होने थे जैसे: Z और X. उन्हें एक निश्चित राॅड पर कोने में लगाया गया. आज वाले कीबोर्ड को
QWERTY keyboard कहा जाता है. इसकी पहली लाइन के पहले छः अक्षर से मिलकर इसका नाम qwerty पड़ा था.

Wednesday, April 12, 2017

भगवान शिव शंकर, महादेव, भोलेनाथ के बारे में 18 रोचक तथ्य, Amazing Facts about Lord Shiva in Hindi

देवों के देव महादेव, भोलेनाथ, शिव शंकर भगवान, ॐ नम: शिवाय की. यार इनके बारे में क्या बताऊँ ये खुद भगवान है. चलों फिर भी जिन थोड़े-से लोगों को इनके बारे में गुप्त बातों या कुछ सवालों के जवाब नही पता उनको बता ही देता हूँ. So Let’s begin…
1. भगवान शिव का कोई माता-पिता नही है. उन्हें अनादि माना गया है. मतलब, जो हमेशा से था. जिसके जन्म की कोई तिथि नही.
2. कथक, भरतनाट्यम करते वक्त भगवान शिव की जो मूर्ति रखी जाती है उसे नटराज कहते है.
3. किसी भी देवी-देवता की टूटी हुई मूर्ति की पूजा नही होती. लेकिन शिवलिंग चाहे कितना भी टूट जाए फिर भी पूजा जाता है.
4. हम शिवरात्री इसलिए मनाते है क्योंकि इस दिन शंकर-पार्वती का ब्याह हुआ था.
5. शंकर भगवान की एक बहन भी थी अमावरी. जिसे माता पार्वती की जिद्द पर खुद महादेव ने अपनी माया से बनाया था.
6. भगवान शिव और माता पार्वती का 1 ही पुत्र था. जिसका नाम था कार्तिकेय. गणेश भगवान तो मां पार्वती ने अपने उबटन (शरीर पर लगे लेप) से बनाए थे.
7. भगवान शिव ने गणेश जी का सिर इसलिए काटा था क्योकिं गणेश ने शिव को पार्वती से मिलने नही दिया था. उनकी मां पार्वती ने ऐसा करने के लिए बोला था.
8. भोले बाबा ने तांडव करने के बाद सनकादि के लिए चौदह बार डमरू बजाया था. जिससे माहेश्वर सूत्र यानि संस्कृत व्याकरण का आधार प्रकट हुआ था.
9. शंकर भगवान पर कभी भी केतकी का फुल नही चढ़ाया जाता. क्योंकि यह ब्रह्मा जी के झूठ का गवाह बना था.
10. शिवलिंग पर बेलपत्र तो लगभग सभी चढ़ाते है. लेकिन इसके लिए भी एक ख़ास सावधानी बरतनी पड़ती है कि बिना जल के बेलपत्र नही चढ़ाया जा सकता.
11. शंकर भगवान और शिवलिंग पर कभी भी शंख से जल नही चढ़ाया जाता. क्योकिं शिव जी ने शंखचूड़ को अपने त्रिशूल से भस्म कर दिया था. आपको बता दें, शंखचूड़ की हड्डियों से ही शंख बना था.
12. भगवान शिव के गले में जो सांप लिपटा रहता है उसका नाम है वासुकि. यह शेषनाग के बाद नागों का दूसरा राजा था. भगवान शिव ने खुश होकर इसे गले में डालने का वरदान दिया था.
13. चंद्रमा को भगवान शिव की जटाओं में रहने का वरदान मिला हुआ है.
14. जिस बाघ की खाल को भगवान शिव पहनते है उस बाघ को उन्होनें खुद अपने हाथों से मारा था.
15. नंदी, जो शंकर भगवान का वाहन और उसके सभी गणों में सबसे ऊपर भी है. वह असल में शिलाद ऋषि को वरदान में प्राप्त पुत्र था. जो बाद में कठोर तप के कारण नंदी बना था.
16. गंगा भगवान शिव के सिर से क्यों बहती है ? देवी गंगा को जब धरती पर उतारने की सोची तो एक समस्या आई कि इनके वेग से तो भारी विनाश हो जाएगा. तब शंकर भगवान को मनाया गया कि पहले गंगा को अपनी ज़टाओं में बाँध लें, फिर अलग-अलग दिशाओं से धीरें-धीरें उन्हें धरती पर उतारें.
17. शंकर भगवान का शरीर नीला इसलिए पड़ा क्योंकि उन्होने जहर पी लिया था. दरअसल, समुंद्र मंथन के समय 14 चीजें निकली थी. 13 चीजें तो असुरों और देवताओं ने आधी-आधी बाँट ली लेकिन हलाहल नाम का विष लेने को कोई तैयार नही था. ये विष बहुत ही घातक था इसकी एक बूँद भी धरती पर बड़ी तबाही मचा सकती थी. तब भगवान शिव ने इस विष को पीया था. यही से उनका नाम पड़ा नीलकंठ.
18. भगवान शिव को संहार का देवता माना जाता है. इसलिए कहते है, तीसरी आँख बंद ही रहे प्रभु की.

Monday, April 10, 2017

Science Facts in Hindi

विज्ञान समय-समय पर Myths को तोड़कर उसे चुनौती देता रहता है और हम सबका अन्धविश्वास भी दूर करता है. हम आज आपको ऐसे ही
Science Facts बता रहे हैं जिन्हें विज्ञान ने दूर कर सच्चाई को लोगो के सामने रखा हैं.
Science Facts in Hindi
विज्ञान के रोचक तथ्य
1. “ Scientist ” शब्द पहली बार 1883 में प्रयोग किया गया था।
2. वैज्ञानिको ने ये पता लगा लिया है कि मुर्गी पहले आई या अंडा ? उनके अनुसार अंडे में एक ऐसा प्रोटीन पाया जाता है जो केवल मुर्गी उत्पन्न कर सकती है।
3. वैज्ञानिको द्वारा प्रतिदिन 41 नई प्रजातियाँ खोजी जा रही है।
4. आकाश से गिरी हुई बिजली सूर्य से 5 गुना ज्यादा गर्म होती है।
5. प्रकाश को आकाशगंगा के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए 100,000 साल का समय लगता है।
6. आपको ये जानकर हैरानी होगी, कि आप बर्फ के टुकड़े से आग शुरू कर सकते है।
7. Ploutonium मनुष्य द्वारा बनाया गया सबसे पहला तत्व है.
8. अगर आप अंतरिक्ष में जाते है तो आप गला घुटने की बजाए शरीर के फटने से पहले मर जाएगें क्योंकि वहाँ पर हवा का दबाब नही है.
9. ध्वनि हवा से ज्यादा स्टील में लगभग 15 गुना अधिक गति करेगी.
10. जब एक जैट प्लेन की गति 1000 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है तब उसकी लंम्बाई एक परमाणु घट जाती है.
11. जब चाँद बिलकुल आपके सिर पर होता है तो आपका वजन थोड़ा कम हो जाता है.
12. तत्वो की आर्वती सारणी में ‘j’ अक्षर कही भी नही आता।
13. क्विक सिल्वर या पारा ऐसी एकमात्र धातु है, जो तरल अवस्था में रहती है और इतनी भारी होती है कि इस पर लोहा भी तैरता है।
14. चंद्रमा हर साल हमसे 3.78 cm दूर हो रहा है।
15. नाभिकीय भट्टियों में प्रयुक्त गुरु-जल विश्व का सबसे महँगा पानी है। इसके एक लीटर का मूल्य लगभग 13,500 रुपये होता है।
16. नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.
17. एक मध्यम आकार के बादल का वजन 80 हाथियो के बराबर होता है।
18. धरती एकलौता ऐसा ग्रह है जिसका नाम किसी देवता के ऊपर नही रखा गया और ना ही पुल्लिंग रखा गया है.
19. ऐस्बेस्टस नामक पदार्थ आग में नहीं जलता।
20. शुक्र ग्रह की सतह का तापमान 351 डिग्री से./ 864 डिग्री फे. है, जो किसी भी ग्रह की सतह का सबसे अधिक तापमान है।
21. नार्वे दुनिया का एक ऐसा देश है जहाँ सूरज आधी रात में चमकता है।
22. प्रकाश को धरती की यात्रा करने के लिए सिर्फ 0.13 सैकेंड लगेगें.
Like👍
Share😉

Sunday, April 9, 2017

Amazing Facts about Plastic in Hindi

प्लास्टिक की दुनिया बहुत बड़ी हैं। आजकल प्लास्टिक का उपयोग हर जगह हो रहा हैं। प्लास्टिक पर्यावरण के लिए खतरा बना हुआ हैं। आज हम आपको ऐसे रोचक तथ्य बताएंगे जिन्हें पढ़कर आपको पता लगेगा कि ये कितना खतरनाक हैं।
1. प्लास्टिक शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के प्लास्तिकोज़ शव्द से हुई है, जिसका अर्थ है बनाना। प्लास्टिक का आविष्कार सन 1862 में इंग्लैंड के अलेक्जैन्डर पार्केस (Alexander Parkes) ने किया था।
2. एक प्लास़्टिक की बोतल recycle करने से इतनी ऊर्जा बचाई जा सकती हैं कि एक 60W का बल्ब 6 घंटे तक जल सके।
3. प्लास़्टिक की आधी वस्तुएँ (50 प्रतिशत) हम सिर्फ एक बार काम में लेकर फेंक देते हैं।
4. पूरी दुनिया के कुल तेल का 8 प्रतिशत प्लास़्टिक के उत्पादन में लग जाता हैं।
5. हर साल पूरे विश्व में इतना प्लास़्टिक फेंका जाता है कि इससे पूरी पृथ्वी के चार घेरे बन जाएं।
6. एक Plastic Bags अपने वजन से 2000 गुना ज्यादा बोझ उठा सकता हैं।
7. हर साल लगभग 1 लाख पशु प्लास़्टिक बैग के कारण मर जाते हैं।
8. Plastic Bags को खत्म होने में लगभग 1,000 साल लगते हैं।
9. भारत में हर साल प्रत्येक व्यक्ति द्वारा लगभग 9.7 किलो प्लास़्टिक उपयोग में लाया जाता हैं। जबकि अमेरिका में प्रति व्यक्ति 109 किलो।
10. पूरे विश्व में सिर्फ रवांडा ही ऐसा देश हैं जहाँ प्लास़्टिक पूरी तरह से बैन हैं।
11. सबसे ज़्यादा प्लास़्टिक समुद्र में फेंका जाता हैं जो की भविष्य में बहुत हानिकारक हो सकता हैं।
12. Plastic2Oil एकमात्र ऐसी कंपनी हैं, जो प्लास्टिक को दोबारा तेल में बदलने का दावा हैं।
13. Starbucks Cups कभी भी रिसायकल नहीं होते Q कि उनके अंदरी भाग में प्लास़्टिक होता हैं।
14. हर साल अमेरिका में करीब 6000 लोग प्लास़्टिक पैकेजिंग खोलते हुए घायल हो जाते है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाता हैं।
15. सेलफोन में इस्तमाल की जाने प्लास़्टिक असली प्लास़्टिक नहीं है यह एक प्रकार का सेल्यूलोस होता है जो अगर जमीन में गाढ़ दिया जाये तो 3 महीने में नष्ट हो जाता हैं।
16. जब भी हम नयी कार लेते है तो उसमें से एक अजीब प्रकार की गंध इसलिए आती है क्योकिं इसमें यूज होने वाला प्लास़्टिक का प्लास्टिकिजेर्स एक ऐसी चीज़ है जो अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर गंध छोड़ता हैं।
17. बीजिंग में यात्रियों से सब वे में जाने के लिए टिकट की जगह इस्तेमाल की गयी प्लास़्टिक की बॉटल ली जाती है जिस से उन बॉटल्स को दुबारा से इस्तेमाल में लाया जा सकें।
18. हमारा शरीर Plastic Chemical को अपने अंदर सोखता हैं 6 साल से ऊपर के 93% अमेरिकियों में प्लास्टिक कैमिकल BPA पाया गया हैं।
19. अमेरिका में हर 5 second में 60,000 plastic bag यूज किए जाते हैं।
20. In Finland, 10 में से 9 प्लास़्टिक बाॅटल recycle की जाती हैं।
21. 6 अरब किलो कूड़ा हर साल समुद्र में फेंका जाता हैं इसमें अधिकतर प्लास्टिक होता हैं।
22. पानी की बोतल पर जो expiry date लिखी होती हैं, वह बोतल के लिए होती हैं न कि पानी के लिए।
23. पिछले 10 सालों में हम इतनी प्लास़्टिक बना चुके हैं जितनी उससे पहले तक नही बनी थी।
24. हर साल दुनिया में 500 खरब Plastic Bags प्रयोग होते हैं इसका मतलब हैं हर मिनट 20 लाख प्लास़्टिक बैग।
25. प्लास्टिक Non Biodegradable होता हैं, ये ऐसे पदार्थ होते हैं जो बैक्टीरिया के द्वारा ऐसी अवस्था में नही पहुंच पाते जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान न हो।

Saturday, April 8, 2017

JIO से जुड़े 8 सवालों के जवाब जान लीजिए जो आपको परेशान कर रहे हैं !

जब से जियो आया है तब से ही भारत में एक नई क्रांति सी आ गई है. अब देखिए न हर महीने नए ऑफर, हर महीने नया केस. जितने ऑफर अंबानी जी ने यूजर्स को दिए हैं उतने ही नए केस भी लड़े हैं. कभी कोर्ट केस तो कभी TRAI की फटकार. अब नया मामला ऐसा है कि TRAI ने जियो को समर सर्प्राइज ऑफर खत्म करने को कह दिया है. ऐसा सुनकर कई यूजर परेशान हैं तो कई के मन में सवाल हैं? कुछ को लगता है कि उनका लिया गया पैक ना खत्म हो जाए.
1. अभी खत्म नहीं हुआ ऑफर...
TRAI का फैसला आते ही जिन लोगों को लग रहा है कि अब कुछ नहीं हो सकता उन्हें एक बार फिर सोचने की जरूरत है. जियो ने अपना आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है. ("Jio is in the process of fully complying with the regulator's advice, and will be withdrawing the 3 months complimentary benefits of JIO SUMMER SURPRISE as soon as operationally feasible, over the next few days.")
अगर इस स्टेटमेंट को ध्यान से पढ़ें तो समझ आता है कि ये ऑफर एकदम से बंद नहीं किया गया. जिन लोगों ने पहले से ये ऑफर ले लिया है उन्हें कोई असर नहीं पड़ेगा.
2. अगर अभी लिया तो?
अगर आप अभी रिचार्ज करवाते हैं तो भी आप जियो सर्प्राइज ऑफर के लिए वैलिड रहेंगे. अभी ये बात साफ नहीं है कि ये ऑफर कब तक खत्म हो जाएगा, लेकिन फिलहाल माय जियो एप में और सभी जियो यूजर्स के नोटिफिकेशन में नया प्लान आ रहा है और साथ में ये भी बताया जा रहा है कि ट्राय के आदेशानुसार जियो सर्प्राइज ऑफर बंद कर दिया जाएगा, लेकिन फिर भी प्लान जियो सर्प्राइज ऑफर के ही दिए जा रहे हैं.

3. कब तक चल सकता है?
ट्राय का ये नोटिस गुरुवार को आया है. 7 तारिख को शुक्रवार है और इसके बाद दो दिन का वीकएंड. इस हिसाब से ये उम्मीद की जा सकती है कि जियो ऑफर सोमवार 10 तारिख तक चले. हालांकि, अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं आया है.
4. रिचार्ज में आ रही है दिक्कत तो?
जिन लोगों ने अभी तक रिचार्ज नहीं करवाया है और जियो ऑफर बंद होने के डर से जल्दी रिचार्ज करवा रहे हैं उन्हें थोड़ी दिक्कत आ सकती है. वजह है कि ज्यादा ट्रैफिक के कारण कई बार रिचार्ज नहीं हो पा रहा है. तो अगर आपके पैसे कट गए हैं और कोई मैसेज नहीं आया है तो जियो केयर पर फोन किया जा सकता है. इसके अलावा, अगर पैसे डेबिट नहीं हो रहे हैं तो रिचार्ज नहीं हुआ है और आपको थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करनी चाहिए. इसी के साथ, कई यूजर्स को रिचार्ज करने के दो दिन के अंदर तक मैसेज आ रहा है.
5. किसी ने नंबर पोर्ट करवाया है तो?
अगर किसी ने नंबर पोर्ट करवाया है तो सिग्नल में समस्या आ सकती है. इसके अलावा, अगर अभी नबंर पोर्ट हुआ है और रिचार्ज में दिक्कत आ रही है तो जियो केयर से संपर्क करें. अगर पहले ही सिम पोर्ट हो चुकी है तो ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
6. नॉन प्राइम यूजर्स क्या करें?
नॉन प्राइम यूजर्स के लिए जियो पैक्स काफी मंहगे साबित हो सकते हैं (अगर प्राइम मेंबर से तुलना करें तो). नॉन प्राइम यूजर्स 15 अप्रैल तक जियो प्राइम ले सकते हैं. हालांकि, 15 अप्रैल तक उन्हें समर सर्प्राइज ऑफर मिलेगा या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
7. इसमें जियो का फायदा कैसे है?
ट्राय के इस आदेश से जियो का फायदा ही होगा. पहली बात तो अभी एकदम से ये ऑफर खत्म नहीं किया गया है. दूसरा ये कि अभी भी जियो इस ऑफर को देने के लिए तत्परता दिखा रहा है. लोगों को नोटिफिकेशन भेजे जा रहे हैं ताकि वो रिचार्ज करवा लें. अगर अभी रिचार्ज हो जाता है तो सभी यूजर्स इस ऑफर के लिए एलिजिबल हो जाएंगे. अब इस तरह से लोगों ने जियो के लिए रिचार्ज करवाना शुरू कर दिया है. जो लोग अभी ना लेने का सोच रहे थे वो भी अब जल्दी रिचार्ज के चक्कर में जियो ऑफर ले लेंगे.
8. नई जियो सिम लेने में क्या कोई नुकसान है?
जियो कि नई सिम लेने में फिलहाल कोई नुकसान नहीं है, लेकिन अगर सिम जल्दी एक्टिवेट नहीं होती है तो आप उसमें शायद समर सर्प्राइज ऑफर ना ले पाएं. सिम एक्टिवेशन के समय पर निर्भर करेगा इस ऑफर का एक्टिवेशन भी!
....😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃😃......i
#जियो , #जियो प्राइम ऑफर ,
#जियो डिजिटल , #मुकेश अंबानी ,
#4G , #डाटा , #स्मार्टफोन्स, #jio 

Friday, April 7, 2017

“Interesting facts in hindi”

पहली बार चीनी भारत में ही बनाई गई थी.
69. Copy और Paste की खोज Larry Tesler ने की थी.
68. हाॅकी भारत का राष्ट्रीय खेल नही हैं.
67. लंदर में 72 अरबपति रहते हैं, जो किसी भी शहर से सबसे ज्यादा हैं.
66. भारत में सिर्फ 3% लोग ही Income Tax भरते हैं.
65. Guinness Book of World Records में दर्ज नामों में भारतीयों की संख्या तीसरे नंबर पर हैं.
64. सपने में देखने वाले हर चेहरे से हम एक बार जरूर मिले होते हैं.
63. माइक्रोवेव में पकाई गई पहली चीज पोपकार्न थी.
62. तेंदुआ रात के अंधेरे में भी अच्छी तरह देख सकता हैं.
61. 8 अगस्त तक हम साल 2016 के सभी प्राकृतिक संसाधन प्रयोग कर चुके हैं.
60. दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर माउस 1964 में बनाया गया था. वो भी लकड़ी से.
59. प्रिटिंग प्रेस के आविष्कार के बाद Comma का प्रयोग अनिवार्य हो गया.
58. हर दिन 30 मिनिट का व्यायाम आपको 10 प्रतिशत अधिक स्मार्ट बनाता हैं.
57. अगर आप सोचते हुए सोते हैं तो दिमाग नींद में भी सोचता रहता है जिससे आपको जागने पर आराम की फीलिंग नहीं आती और थकावट महसूस होती हैं.
56. गर्म रंग जैसे पीला, केसरिया और लाल भूख बढ़ाते हैं. यही वजह है कि कुछ रेस्टोरेंट पीला, केसरिया और लाल रंग से पेंट किए जाते हैं.
55. 52,000 टन सोना अभी भी
जमीन के भीतर है जिसकी कीमत 2 ट्रिलियन डॉलर हैं.
54. मनुष्य की आईब्रो हर दो महीने में बदलती रहती हैं.
53. स्पर्म में पाए जाने वाले प्रोटीन को महिलाओंं की त्वचा के लिए काफी अच्छा बताया जाता हैं.
52. जनसंख्या में एक तिहाई इजाफा अनचाहे गर्भ की वजह से हो रहा हैं.
51. दुनिया में सिर्फ 2% ही व्यक्ति ऐसे है जिनकी आखो का रंग हरा हैं.
50. दुनिया को आई फोन से परिचित कराने वाले स्टीव जॉब्स की कार पर कभी भी नंबर प्लेट नहीं लगा था.
49. इटली में लोग नये साल पर लाल अंडरवियर को पहनना लकी मानते हैं.
48. गोल्डफिश अपनी आंखे कभी भी बंद नही करती हैं.
47. दुनिया में सबसे ज्यादा रोल्स रॉयस कारें हांग कांग शहर में हैं. इसे सिटी ऑफ रोल्स रॉयस भी कहा जाता हैं.
46. औसतन एक आदमी अपनी ज़िन्दगी के 14 दिन ट्रैफिक सिग्नल पर बिता देता हैं.
45. पहले साल में कोका-कोला की कुल 25 बॉटल ही बिकी थीं। यह एक अच्छा उदाहरण है कि असफलता मिलने पर काम को बंद नहीं करना चाहिए.
44. रमन मैगनेसे पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार कहा जाता हैं.
43. भारत में हर साल अमेरिका से दोगुने इंजीनियर बनते हैं.
42. पैदल चलते समय लगभग 10% टाईम हमारी आंखे बंद रहती हैं.
41. अगर आप मकड़ी को जलाओगे तो वह बारूद की तरह फट जाएगी.
40. नाश्ते में चाॅकलेट केक खाने से आपका वजन बहुत जल्दी कम होता हैं.
39. दुनिया में हर 60 आदमियों पर एक AK-47 हैं.
38. एक हिप्पोपोटेमस अपना मुँह 180° तक खोल सकता हैं.
37. हमारे शरीर का कंकाली ढांचा 35 साल की उम्र तक बढ़ता रहता हैं.
36. दुनिया में 6800 अलग-अलग भाषाएँ हैं.
35. अब तक दुनिया में कोई भी
कुत्ता 29 साल से ज्यादा नही जिया हैं.
34. बुद्धिमान लोग सामान्य लोगों की तुलना में बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं.
33. महिलाओं में अक्सर आयरन की कमी हो जाती है लेकिन अगर आप हरी मिर्च खाने के साथ रोज खाएंगी तो आपकी यह कमी भी पूरी हो जाएगी.
32. एक इंसान लगभग 6 सैकेंड तक जम्हाई लेता हैं.
31. दुनिया में घूमने के लिए पसंद किये जाने वाले शहरों में पेरिस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं.
30. इंसानी शरीर की चमड़ी को अगर समतल फैलाया जाए तो यह 20 स्काॅयर फ़ीट जगह को घेर लेगी.
29. दिन में एक बार चांदी के ग्लास में पानी ज़रूर पीएं. इससे गुस्सा कम आता हैं.
28. मिस्त्र के पिरामिडों का वास्तविक रंग सफेद था. समय के साथ उनका रंग मटमैला हो गया.
27. सिनेमा के पर्दे पर पहला KISS, 1927 में ‘ Wings ‘ मूवी में किया गया था.
26. पादने से शरीर का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता हैं.
25. काले रंग के लोगो को कम दिल का दौरा पड़ता हैं.
24. आप चौंक जायेंगे जब आप देखेंगे कि कोका कोला का इस्तेमाल टायलेट धोने में भी किया जा सकता है.
23. आपके पेट में एक दुसरा दिमाग होता है जिसे एनट्रेरिक नर्वस सिस्टम कहते हैं। इसी से अंग्रेजी में अक्सर कही जाने वाली लाइन ‘गट फीलिंग’ आती है.
22. महिलाएं सामान्य तौर पर ऐसे सवाल पुछती हैं जिनके जवाब उन्हें पहले से पता होते हैं, इसलिये बेहतर होगा कि आप सच ही कह दें.
21. ज्यादा सोचना एक किस्म की निराशा की तरफ बढता है और आप खुद को सामाजिक और भावनात्मक तौर पर अकेला पाते हैं.
20. ऑस्ट्रेलिया की खोज जेम्स कुक ने की थी.
19. आप जिस लिफ्ट में हैं और वो नीचे गिर रही है तो आप लिफ्ट के बीच में लेटकर खुद को बचाएं.
18. जब आप झूठ बोलते है आपकी नाक गर्म हो जाती है.
17. अगर आप किसी को पहले से संदेश भेजते हैं तो 90 प्रतिशत संभावना है कि वो इंसान आप में रुचि नहीं रखता है.
16. होमोसेक्सुएलिटी को स्वीडन में 1979 तक एक बीमारी समझा जाता था.
15. बिल्लियां अपने चेहरे को अगर किसी चीज से घिसती हैं तो उसका मतलब है कि वो उसे अपनी चीज समझती हैं.
14. अगर आप हेडफोन का एक घंटे तक इस्तेमाल करते हैं इसका मतलब होता है कि आपके कानों में बैक्टिरिया 700 गुना तक बढ गये हैं.
13. न्यूयॉर्क शहर का निक नेम बिग
एप्पल है.
12. नोट कागज का नहीं बल्कि कॉटन का बनता है.
11. अगर आप किसी से सेक्स करना चाहते है तो आपकों उनसे झूठ बोलने में मुश्किल होगी.
10. गुदगुदी प्राचीन चीन में प्रताड़ित करने का एक तरीका था क्योंकि इसके कोई निशान नहीं छूटते.
9. दिन में सपने देखना आपके दिमाग के लिये फायदेमंद होता है। इससे आप रचनात्मक बनते हैं.
8. 80 प्रतिशत लोग अपनी रातों को पुराने संवाद याद करते हुए बिताते हैं और सोचते हैं कि उन्हें क्या कहना चाहिए था.
7. अगर बैकग्राउंड में हल्का संगीत बज रहा हो तो आप अधिक ध्यान से कार्य करते हैं.
6. चार्ज होते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी खराब हो सकती है। यही कारण है कि चार्जर का तार इतना छोटा होता हैं.
5. कभी-कभी Morning Sex, रात में किए गए सेक्स से बेहतर होता हैं.
4. लड़कियों को वो लड़के बिल्कुल पसंद नही जो दूसरो की चुगली करते हैं.
3. Youtube पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीज हैं How To Kiss.
2. जो लोग जितना ज्यादा धूम्रपान करते हैं उनके बाल जल्द ही grey रंग के होते चले जाते हैं.
1. 55% लोग “उबासी” शब्द पढ़ने के बाद उबासी लेना शुरू कर देते हैं.

Thursday, April 6, 2017

Steve Jobs (Apple) IPHONE


स्टीव जॉब्स (Steve Jobs): जब कभी दुनिया के सबसे प्रभावशाली entrepreneurs (उद्यमियों) का नाम लिया जाता हैं तो उसमे कोई और नाम हो न हो, एक नाम ज़रूर आता हैं. और वो नाम हैं STEVE JOBS (स्टीव जॉब्स) का. आइए जानते हैं दुनिया बदलने वाले स्टीव जाॅब्स के बारे में रोचक तथ्य.
1. Steve Jobs को गोद लिया गया था. उनके असली पिता तो सिरिया के मुस्लिम थे.
2. स्टीव के असली पिता कैलिफोर्निया में एक रेस्टोरेंट चलाते थे. कई बार जॉब्स ने अपने पिता के रेस्टोरेंट में खाना भी खाया था, लेकिन न तो जॉब्स को और न उनके पिता को अपने रिश्ते के बारे में पता था.
3. स्टीव जॉब्स ने 12 साल की उम्र में पहली बार computer देखा था.
4. स्टीव जॉब्स college में अपने दोस्तो के कमरे में फर्स पर सोते थे। वह coke की बोतलों को बेचने से मिलने वाले थोड़े-बहुत पैसो से ही खाना खाते थे। हफ्ते में कम से कम एक बार पेट भर कर खाना खाने के लिए वह हर रविवार 11 किलोमीटर पैदल चलकर श्री कृष्ण जी के मंदिर जाकर पेट भर के खाना खाते थे.
5. जॉब्स को 1984 में अपनी ही कंपनी एप्पल से निकाल दिया गया था.
6. Bill Gates , Mark Zuckerbarg, Steve Jobs सभी में एक बात काॅमन हैं, किसी के पास काॅलेज डिग्री नही हैं.
7. कॉलेज की पढ़ाई छोड़ने के बाद स्टीव जाॅब्स ने एक सेब के बाग में काम किया था.
8. Apple कंपनी की मदद से स्टीव जाॅब्स 25 साल की उम्र में करोड़पति बन गए थे.
9. स्टीव जाॅब्स ने अपनी जिंदगी में program की एक लाईन भी नही लिखी.
10. जब स्टीव जाॅब्स को Apple’s IPOD का नमूना दिखाया गया था तो जाॅब्स ने इसे देखते ही पानी में डाल दिया और फिर हवा के बुलबलों से ये सिद्ध कर दिया कि इसे ओर छोटा बना सकते हैं.
11. जॉब्स ने कहा था, ‘मैं टेलिविजन को पसंद नहीं करता हूं। एप्पल कभी टीवी नहीं बनाएगा।’
12. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि स्टीव जॉब्स बौद्ध धर्म का पालन करते थे और शाकाहारी भी थे।
13. Steve Jobs बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाते थे.
14. जॉब्स आध्यात्मिक ज्ञान के लिए अपने एक अजीज मित्र के साथ वर्ष 1974 में भारत आए थे। उनकी इच्छा थी कि वह अध्यात्म और अस्तित्वाद को गहराई से जान सकें। इसके लिए वह कांछी आश्रम में नीम करोली बाबा से मिलने भी जा रहे थे, लेकिन तब तक पता चला कि बाबा का देहांत हो गया हैं।
15. Google के Founder चाहते थे कि जाॅब्स उनकी कंपनी में काम करे.
16. स्टीव जाॅब्स Yahoo को खरीदना चाहते थे.
17. अगर एक बार किसी को एप्पल में नौकरी दे दी तो फिर उसे नौकरी से निकालना जाॅब्स को पसंद नही था.
18. स्टीव जाॅब्स जब पहला iPhone लाँच कर रहे थे तब Apple की पूरी टीम नशे में धुत थी.
19. स्टीव जॉब्स ने कभी कंपनी के लिए किसी वारिस की घोषणा नहीं की.
20. स्टीव जाॅब्स के मरने से 2 साल पहले, एप्पल के वर्तमान CEO Tim Cook ने उनको अपने लिवर का कुछ हिस्सा देने का ऑफर किया था. लेकिन, उन्होंने मना कर दिया.
21. स्टीव जाॅब्स एक ना दिखाई देने वाली कब्र में दफ़न हैं.
22. Steve Jobs के आखिरी शब्द थे, “ Oh wow. Oh wow. Oh wow. “
जहाँ एप्पल को याद किया जाएगा वहाँ स्टीव जाॅब्स को भी याद किया जाएगा.

जय हिंद, वन्दे मातरम ,भारत माता की जय ।

हर एक ख़ून का क़तरा ज़मीन की मोहब्बत और एबादत की कहानी बयान करता है अपने बच्चों को सीने से लगाए रखना रोशनी होगी फिर तिरंगा सजाये रखना, मेरी...