Sunday, April 23, 2017

Bollywood G.K & Bollywood fact

1. सत्यम-शिवम-सुंदरम फ़िल्म की शटिंग से लेकर रिलीज होने तक फिल्म के निर्देशक राज कपूर ने
शराब और मांस छोड़ दिया था।
2. अब तक किसी भी बॉलीवुड फ़िल्म की तुलना में ‘ लगान‘ फिल्म में सबसे ज़्यादा विदेशी एक्टर्स ने काम किया है. और चीन में रिलीज़ होने वाली भारत की पहली फ़िल्म भी लगान ही है।
3. मेरा नाम जोकर बॉलीवुड की इकलौती ऐसी फ़िल्म है, जिसमें दो इंटरवल्स है।
4. ‘ दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे‘ के लिए सैफ़ ख़ान पहली पसंद थे, और राज मल्होत्रा के किरदार के लिए हाॅलीवुड एक्टर टाॅम क्रूज के बारे में सोचा गया था।
5. अनिल कपूर जब पहली बार मुंबई आए थे, तब वह राज कपूर के गैराज में रहे थे।
6. ‘ देविका रानी ‘ पहली ऐसी अभिनेत्री थी जिनके पास फ़िल्म निर्माण डिग्री थी।
7. बॉलीवुड की सबसे लम्बी फ़िल्म
LOC और Mera Naam Joker है, इन फ़िल्मों की अवधि 4 घंटे 25 मिनट(255 मिनट) है।
8. ग़जनी पहली ऐसी फ़िल्म थी, जिसने 100 करोड़ का आंकडा पार किया था. और 3 इडियट्स पहली ऐसी फिल्म थी जिसने देश में 200 करोड़ का आंकडा पार किया था।
9. आलम-आरा पहली बाॅलीवुड फ़िल्म थी, जिसमें आवाज थी।
10. अमिताभ बच्चन समय के इतने पाबंद है कि वह कई बार शूटिंग पर चौकीदार से पहले पहुंच जाते है।
11. शोले फिल्म से अमजद ख़ान को निकाला जा रहा था, क्योंकि फ़िल्म के लेखक जावेद अख़्तर को उनकी आवाज़ गब्बर के रोल के लिए कमजोर लग रही थी।
12. सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाली भारतीय फ़िल्म का रिकाॅर्ड ‘कहो न प्यार है ‘ के नाम दर्ज है. इस फ़िल्म ने 92 अवार्डस् अपने नाम किए थे।
13. इज्जत बाॅलीवुड की एकमात्र ऐसी फ़िल्म है जिसमें ‘ जयललिता ‘ ने काम किया था।
14. फ़िल्म ‘ रंग दे बसंती ‘ की शुरूआत में वही घड़ी दिखाई गई थी जो भगत सिँह की फाँसी के समय ठीक 7:30PM बजे रूक गई थी. यह घड़ी ‘ रंग दे बसंती‘ में Sue(सू) नाम की लड़की के दादा की थी, जिसने भगत सिँह की फाँसी को अपनी आँखो से देखा था।
15. 1990 तक, अमिताभ बच्चन ही इकलौते बाॅलीवुड स्टार थे, जो करोड़ या उससे ज्यादा की फीस लेते थे।
16. रेखा जब भी किसी कार्यक्रम में जाती है तो सिर्फ डार्क रेड और
चाॅकलेटी कलर की लिपस्टिक लगाती है।
17. शोले फ़िल्म का फेमस डायलाॅग ‘ कितने आदमी थे ‘ 40 बार रीटेक के बाद ok हुआ था।
18. अमिताभ और अभिषेक बच्चन का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज हैं. ये पिता-पुत्र की पहली ऐसी जोड़ी है, जिसने पा फिल्म में पिता ने बेटे का और बेटे ने पिता का किरदार निभाया है।
19. रजनीकांत बॉलीवुड में आने से पहले कुली, कारपेंटर और बस कंडक्टर का काम करते थे।
20. फ़िल्मों में आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती नक्सली हुआ करते थे. ये माॅर्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट भी है, इसीलिए ये ग़ज़ब के एक्शन कर लेते है।

No comments:

Post a Comment

जय हिंद, वन्दे मातरम ,भारत माता की जय ।

हर एक ख़ून का क़तरा ज़मीन की मोहब्बत और एबादत की कहानी बयान करता है अपने बच्चों को सीने से लगाए रखना रोशनी होगी फिर तिरंगा सजाये रखना, मेरी...